'बेटा बाप जैसा ही तो होगा', जब सनी देओल की बात से चौंक गए थे धर्मेंद्र, 1 चीज कभी नहीं सीख पाए 'तारा सिंह'
When Dharmendra talk about Sunny Deol: सनी देओल आज अपना 67वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. बीते दिनों अगस्त में सनी अपनी फिल्म 'गदर 2' से हंगामा मचा चुके हैं और इस समय उनके पास कई बड़े प्रोजेक्ट हैं. लेकिन एक चीज है, जिसमें वे कभी महारत हासिल नहीं कर सके.
Sunny Deol birthday: मुंबई. सनी देओल बॉलीवुड का वह चेहरा हैं, जिसे हर दर्शक पसंद करता है. लंबे गैप के बाद सनी ने एक बार ‘गदर 2’ के जरिए बॉलीवुड में अपना सिक्का जमा लिया है. एक्शन मूवीज में सनी का कोई सानी नहीं है, लेकिन एक चीज है जिसे वे कभी सीख नहीं पाए. पापा धर्मेंद्र भी चाहते थे कि वे सनी उस कला में पारंगत हों लेकिन ऐसा नहीं हो सका. यहां तक कि एक बार सनी ने ऐसा जवाब दिया था कि खुद पापा धर्मेंद्र भी उनकी बात पर चौंक गए थे. कौनसी कला है, जिसमें कभी सनी का मन नहीं लगा और किस वजह से उन्होंने पापा से कहा था ‘बेटा बाप जैसा ही तो होगा’. आइए, बताते हैं…

सनी देओल का जन्म 19 अक्टूबर 1956 को हुआ था. आज ‘गदर’ स्टार अपना 67वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. पापा धर्मेंद्र अपने दौर के सुपरस्टार थे लेकिन सनी ने बॉलीवुड में अपने दम पर जगह बनाई है. सनी ने 1983 में रोमांटिक फिल्म ‘बेताब’ के जरिए फिल्मी दुनिया में कदम रखा था. सनी ने शुरुआती दौर में रोमांटिक मूवीज के साथ ही एक्शन ड्रामा में हाथ आजमाना शुरू कर दिया था और जल्द ही उन्हें एक्शन हीरो के तौर पर पहचान मिल गई थी.

Sunny with family
जो मैं ना कर सका कम से कम…
सनी देओल एक दफा पापा धर्मेंद्र के साथ सलमान खान के शो ‘दस का दम’ में आए थे. इस दौरान फिल्मों में धर्मेंद्र के डांस को लेकर चर्चा शुरू हुई तो उन्होंने कहा, ‘जैसे ही फिल्मों में मेरे डांस की बारी आती थी मुझे घबराहट होने लगती थी. जब सनी फिल्मों में आया तो मेरी इच्छा थी कि जो मैं कभी नहीं कर सका कम से कम सनी वो कर ले लेकिन इसका भी हाथ डांस में तंग रहा.’ धर्मेंद्र ने आगे बताया कि जब डांस को लेकर उन्होंने एक दफा घर पर सनी से बात की तो उसका कहना था ‘बेटा बाप पर ही तो जाएगा’. सनी की यह बात सुनकर धर्मेंद्र भी कुछ कह ना सके.
सनी के साथ मजाक करते हुए सलमान ने जब पूछा कि आपका पसंदीदा गाना कौनसा है? ‘यारा ओ यारा’ को छोड़कर… तो उन्होंने ‘बेताब’ के गाने ‘जब हम जुदा होंगे जाने कहां होंगे…’ का जिक्र किया. बता दें सनी देओल ने पूजा देओल से 1984 में शादी की थी. इनके दो बच्चे हैं करण और राजवीर देओल. करण की इसी साल दृशा आचार्य से शादी हुई है. वहीं, राजवीर ने बीते दिनों पालोमा के साल फिल्म ‘दोनों’ से फिल्मी दुनिया में कदम रखा है.