Trending:
गूगल पर
News18 चुनें

न कहीं गए, न कुछ किया, फिर भी अश्नीर ग्रोवर ने सिर्फ 8 मिनट में ऐसे कमाए करोड़ों रुपये

Written by:
Last Updated:

'शार्क टैंक इंडिया सीजन 1' (Shark Tank India) में शार्क जज रहे अश्नीर ग्रोवर (Ashneer Grover) अपनी किताब 'दोगलापनः द हार्ड ट्रूथ अबाउट लाइफ एंड स्टार्ट-अप्स' को लेकर चर्चा में हैं. उन्होंने इस किताब में खुलासा किया है कि कैसे उन्होंने सिर्फ 8 मिनट में करोड़ों रुपये कमाए.

impact short icon
इम्पैक्ट शॉर्ट्ससबसे बड़ी खबरों तक पहुंचने
का आपका शॉर्टकट
गूगल पर
News18 चुनें
 

मुंबई. जनवरी 2023 के पहले हफ्ते में ‘शार्क टैंक इंडिया’ (Shark Tank India) का दूसरा सीजन आने वाला है. इसके अबतक कई प्रोमोज वीडियो आ चुके हैं. इस बार में काफी बदलाव किए गए हैं. शो के शार्क जजों में भी बदवाल हुआ है. इस सीजन में ‘भारत पे’ के सह-संस्थापक अश्नीर ग्रोवर (Ashneer Grover) हिस्सा नहीं होंगे. अश्नीर ने शो के पहले सीजन में अपनी बेबाक राय के लिए पॉपुलैरिटी हासिल की थी. इस सीजन में वह भले ही न हो लेकिन हमेशा चर्चा में रहते हैं. उनके बिजनेस आइडिया और काम करने के तरीके पर हर कोई कायल होता है. अश्नीर इन दिनों अपनी किताब को लेकर चर्चा में हैं. उन्होंने अपनी किताब में खुलासा किया है कि कैसे उन्होंने मिनटों में करोड़ों रुपये कमाए.

न कहीं गए, न कुछ किया, फिर भी अश्नीर ग्रोवर ने सिर्फ 8 मिनट में ऐसे कमाए करोड़
शार्क टैंक इंडिया सीजन 1 के जज अश्नीर ग्रोवर दूसरे सीजन में नहीं दिखेंगे. फोटो साभारः Instgram ashneer.grover

अश्रीर ग्रोवर ने अपनी किताब ‘दोगलापनः द हार्ड ट्रूथ अबाउट लाइफ एंड स्टार्ट-अप्स’ (Doglapan: The Hard Truth about Life and Start-Ups) में दावा किया है कि उन्होंने 8 मिनट में 2.25 करोड़ रुपये कमाए थे. अश्नीर को ये मुनाफा जोमैटो में निवेश करके हुआ. बता दें पिछले साल आईपीओ की लिस्ट में फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो भी शामिल थी. इसने लिस्टिंग वाले दिन ही इसमें इनवेस्ट करने वाले लोगों को लखपति-करोड़पति बना दिया

अश्नीर ने निवेश के लिए फाइनेंस कंपनी से उठाए 95 करोड़ रुपये

किताब ‘दोगलापनः द हार्ड ट्रूथ अबाउट लाइफ एंड स्टार्ट-अप्स’ के मुताबिक, अश्नीर ग्रोवर ने जोमैटो के आईपीओ पर 100 करोड़ रुपये का निवेश किया था. उन्होंने किताब में बताया कि उन्होंने जोमैटो में अपनी जेब से सिर्फ 5 करोड़ लगाए थे. बाकी के 95 करोड़ रुपये उन्होंने कोटक वेल्थ से 10 प्रतिशत वार्षिक ब्याज पर उठाया था. आपको जानकर हैरान होगी कि इस हिसाब से अश्नीर को हर हफ्ते 20 लाख रुपये देने थे.

अश्नीर ग्रोवर को जोमैटो से ऐसे हुआ प्रॉफिट

दरअसल, जोमैटो के प्रति शेयर 76 रुपये शुरुआती कीमत थी. अश्नीर को शुरुआती कीमत में बैंक द्वारा लिए जाने वाले ब्याज को मिलाकार 85 रुपये पड़ा था. इसकी लिस्टिंग 115 रुपये प्रति शेयर हुई थी. जबकि अश्नीर ग्रोवर ने बताया कि जब उन्होंने इन शेयर को बेचा तो, वह 136 रुपये में बिके. इस तरह अश्नीर ने 2.25 करोड़ रुपये का प्रॉफिट कमाया.

About the Author

रमेश कुमार सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं.. एजुकेशन, एंटरटेनमेंट और पॉलिटिक्स में रूचि रखते हैं. जाकिर हुसैन कॉलेज (डीयू) से बीए (ऑनर्स) पॉलिटिकल साइंस और डीयू के राजनीति विभाग से पॉलिटिकल साइंस की पढ़ाई की है. आईआईएमसी दिल्ली से पासआउट हैं. ट्विटरः https://twitter.com/Rameshkr307
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeentertainment
न कहीं गए, न कुछ किया, फिर भी अश्नीर ग्रोवर ने सिर्फ 8 मिनट में ऐसे कमाए करोड़
और पढ़ें

फोटो

बिहार की बेटी का चीन में दिखेगा दम, वर्ल्ड कुंगफू चैंपियनशिप में लेंगी भाग

शास्त्री की बात सुनकर हिल जाएंगे रो-को, बताया वर्ल्ड कप में खेलेंगे या नहीं

Denmark Open 2025: सात्विक-चिराग की जोड़ी की नजरें सीजन के पहले खिताब पर

Japan Open: जोशना चिनप्पा ने हया अली को हराकर 11वां पीएसए टूर खिताब जीता

और देखें

ताज़ा समाचार

अहान पांडे ने अनीत पड्डा संग कन्फर्म किया रिलेशनशिप? खूबसूरत फोटोज वायरल

अर्थशास्त्र से जुड़ा था 50 लाख का सवाल, जावेद अख्तर ने आसानी से दिया जवाब!

Bigg Boss 19: शहबाज-फरहाना के बीच धमासान, कुनिका सदानंद बनी 'मंजुलिका'

'कुक दिलीप भी नजर आया...' फराह खान का डांस देख चकराए फैंस, वीडियो वायरल

वो डायरेक्टर, जो श्रीदेवी की खूबसूरती का था दीवाना, पूजता था भगवान की तरह

और पढ़ें
होमफटाफट खबरेंलाइव टीवीलोकल