सागर भारद्वाज का वीडियो एल्बम ने मचाई धूम, हिट हरियाणवी सॉन्ग से कर रहे फैंस के दिलों पर राज
सागर भारद्वाज (Sagar Bhardwaj) गुरुग्राम के रहने वाले हैं जिन्होंने बहुत ही कम समय में एक के बाद एक हिट हरियाणवी सॉन्ग गाया और अपनी आवाज और सॉन्ग से लोगों के दिल में राज कर रहे हैं.
नई दिल्लीः गुरुग्राम का नाम सुनते है हमारे दिमाग में साउंड बजने लगते है क्योंकि गुरुग्राम के युवाओं में काफी जनून और जज्बा है. लेकिन, सपना तो सब देखते है उसे पूरा केवल कुछ परसेंट लोग ही कर पाते है लेकिन को सच्चे दिल और लगन से काम करता है उसे एक दिन जरूर कामयाबी मिल ही जाती है सागर भारद्वाज (Sagar Bhardwaj) भी उन में से एक है जिन्हे मालूम नहीं था कि आज वो इस मुकाम पर पहुंचेंगे. सागर भारद्वाज गुरुग्राम के रहने वाले हैं जिन्होंने बहुत ही कम समय में एक के बाद एक हिट हरियाणवी सॉन्ग गाया और अपनी आवाज और सॉन्ग से लोगों के दिल में राज कर रहे हैं.

सागर भारद्वाज जिन्होंने हाल ही में गुड़गांव और हरियाणवी सिनेमा में एक कलाकार के रूप में शुरुआत की और मनोरंजन जगत में धमाल मचा दिया है. वह इतने कम समय में इंडस्ट्री में अपार विश्वास और सम्मान हासिल करने वाले सबसे कम उम्र के कलाकारों में से एक हैं. हरियाणा के इस 22 वर्षीय कलाकार ने इंडस्ट्री की कई हस्तियों के साथ काम किया है.
सागर भारद्वाज कहते हैं की सबसे पहले तो वो अपनी फैमिली का धन्यवाद देना चाहते है. उनकी ही वजह से आज मैं इस मकाम पर हूं जिन्होंने मुझे हमेशा से सपोर्ट किया, सागर कहते हैं की वह जो भी काम करते है अपना पूरा ध्यान उस पर लगा देते है जिससे उनको खुद है मोटीवेशन मिलता है और कुछ लोग बहुत जल्द हार मान लेते है और कहते है कि नसीब में नहीं था, सागर भारद्वाज कहते है की वो लोग कभी कामयाब नहीं हो सकते हो किस्मत की बाते करते है क्यूंकी किस्मत खराब नहीं होती हमारी सोच खराब होती है किस्मत बनाने से बनती है.
सागर ने अपने कैरियर की शुरुवात एक गाना गा कर की थी आपको बता दे जब सागर ने वह सॉन्ग यूट्यूब पर अपलोड किया था उसे भी नहीं पता था वो सॉन्ग इतना हीट होगा जिसके बाद सागर का कैरियर ही बदल गया और एक के बाद एक सभी सॉन्ग हिट होने लगे, सागर ने ये भी बताया कि वो बहुत जल्द ही न्यू सॉन्ग ला रहे है वो भी बड़े प्लेटफॉर्म पर जिसका सभी को बेसब्री से इंतज़ार है.