Trending:
See this Page in:
app image

News18 ऐप में बेहतर न्यूज़ अनुभव

इंस्टॉल ऐप
browser image

ब्राउज़र में ही

जारी रखें
गूगल पर
News18 चुनें

'मजा मा' से फ‍िर ओटीटी पर नजर आएंगी माधुरी दीक्षि‍त, 6 अक्टूबर को होगा प्रीम‍ियर

Last Updated:

प्राइम वीडियो ने आज अपनी पहली भारतीय अमेजन ओरिजिनल फ‍िल्‍म 'मजा मा' के वर्ल्ड प्रीमियर की घोषणा की है. माधुरी दीक्ष‍ित की 'मजा मा' एक फैमिली एंटरटेनर है, जो त्‍योहार और इंडियन वेड‍िंग को बैकग्राउंड में लेकर बनाई गई है.

impact short icon
इम्पैक्ट शॉर्ट्ससबसे बड़ी खबरों तक पहुंचने
का आपका शॉर्टकट
गूगल पर
News18 चुनें
 

प्राइम वीडियो ने आज अपनी पहली भारतीय अमेजन ओरिजिनल फ‍िल्‍म ‘मजा मा’ के वर्ल्ड प्रीमियर की घोषणा की है. लियो मीडिया कलेक्टिव और अमृतपाल सिंह बिंद्रा द्वारा निर्मित, आनंद तिवारी द्वारा निर्देशित और सुमित बथेजा द्वारा लिखित, माधुरी दीक्ष‍ित की ‘मजा मा’ एक फैमिली एंटरटेनर है, जो खुशहाल त्‍योहार और इंडियन वेड‍िंग को बैकग्राउंड में लेकर बनाई गई है. कॉमेडी, प्‍यार और कई सारे ट्व‍िस्‍ट वाली ये फिल्‍म ऑड‍ियंस को काफी मजेदार अंदाज में द‍िखने जा रही है. माधुरी के साथ ही गजराज राव, ऋत्विक भौमिक, बरखा सिंह, सृष्टि श्रीवास्तव, रजित कपूर, शीबा चड्ढा, सिमोन सिंह, मल्हार ठाकर और निनाद कामत जैसे कलाकार फिल्म में अहम किरदारों में हैं.

'मजा मा' से फिर ओटीटी पर नजर आएंगी माधुरी, 6 अक्टूबर को होगा प्रीमियर
माधुरी दीक्षित एक बार फिर ओटीटी पर नजर आएंगी.

ये फिल्‍म 6 अक्टूबर को स्‍ट्रीम होगी. ‘मजा मा’ प्राइम वीडियो इंडिया की ओरिजिनल मूवी प्रोडक्शन स्लेट की अनेक फिल्मों में पहली है, जो न सिर्फ भारत के बल्कि दुनिया भर के दर्शकों के दिलों को छू जाने वाली दिलचस्प, वास्तविक और जमीन से जुड़ी कहानियों को पेश करती है. मजा मा के निर्देशक, आनंद तिवारी ने कहा, “मेरा मानना है कि दर्शक आज ऐसे कंटेंट की तलाश में हैं जो अपने एप्रोच में बिल्कुल फ्रेश, विविध और आधुनिकतावादी हो, लेकिन कहानी दिल को छू जाए. दर्शक नए जॉनर्स और नए अनुभव चाहते हैं और मजा मा वह सब कुछ है. दर्शकों को भीतर तक छू जाने के साथ ही साथ उन्हें हंसाते हुए इस खूबसूरत कहानी में बेहद वर्सेटाइल एक्टर्स हैं जो अपने किरदारों में सहजता और खूबसूरती से जान फूंकते हैं.’

प्राइम वीडियो की इंडिया ओरिजिनल्स की हेड, अपर्णा पुरोहित ने कहा ‘अपने ग्राहकों के लिए अपनी पहली भारतीय अमेजन ओरिजिनल मूवी पेश करते हुए हम बेहद खुश हैं. ये फ‍िल्‍म एक सशक्त कहानी के साथ, शानदार संगीत को द‍िखाएगी. आनंद तिवारी और अमृतपाल सिंह बिंद्रा के साथ एक बार फिर से काम करके हमें खुशी हो रही है और हमें यकीन है कि मजा मा, दुनिया भर में हमारे दर्शकों को पसंद आएगी.’

मजा मा 6 अक्‍टूबर को अमेजन प्राइम पर र‍िलीज होगी.

वहीं इस फ‍िल्‍म के निर्माता अमृतपाल सिंह बिंद्रा ने कहा, “बंदिश बैंडिट्स की सफलता के बाद प्राइम वीडियो के साथ यह मेरा दूसरा प्रोजेक्ट है और सर्विस पर मजा मा का प्रीमियर होने को लेकर मैं बहुत रोमांचित हूं. बेहतरीन प्रतिभाशाली कलाकारों से लेकर मेहनती क्रू तक, जिनमें से हर एक ने दर्शकों के लिए इस अद्भुत फिल्म को बनाने के लिए अपना बेस्ट दिया है, यह फिल्म हम सभी के लिए लेबर ऑफ लव है.’

About the Author

दीपिका शर्मा News18 Digital के साथ प‍िछले 3 सालों से जुड़ी हैं और Deputy News Editor के पद पर काम कर रही हैं. माखनलाल चतुर्वेदी राष्‍ट्रीय पत्रकार‍िता व‍िश्‍वव‍िद्यालय से मास्‍टर ड‍िग्री लेने वाली दीपिका को पत्रकार‍िता में 12 से ज्‍यादा सालों का अनुभव है. News18 Digital से पहले वह Zee News, NDTV India, Navbharat Times जैसे प्रत‍िष्ठित मीड‍िया संस्‍थानों का ह‍िस्‍सा रही हैं. मुंबई और द‍िल्‍ली में काम कर चुकीं दीपिका शर्मा प‍िछले 7 सालों से मनोरंजन (Entertainment- Bollywood/Hollywood/South Cinema) पर खास पकड़ के साथ, राजनीति, समाज और मह‍ि‍लाओं-बच्‍चों से जुड़े मुद्दाें पर व‍िशेष रुचि रखती हैं. मनोरंजन के अलावा वह हेल्‍थ में भी लंबे समय तक काम करती रही हैं.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeentertainment
'मजा मा' से फ‍िर ओटीटी पर नजर आएंगी माधुरी, 6 अक्टूबर को होगा प्रीम‍ियर
और पढ़ें

फोटो

दिल्ली की ये हैं सबसे सुरक्षित जगहें, परिंदा भी नहीं मार पाता पर, देखें Photos

अनुष्का शर्मा-विराट कोहली क्यों आए भगवान के करीब? जया किशोरी ने खोला राज

हर 6 महीने में दूसरी तरफ घूमता माता का सिर...पैरेलिसिस-पोलियो का होता इलाज!

सुपर फूड से कम नहीं यह बीज, ब्लड शुगर को कंट्रोल कर हडि्डयों को बनाता है मजबूत

नवरात्रि में एनर्जी बूस्ट का जादू है ये फूड,1 चम्मच से आती है चीते जैसी फुर्ती

और देखें

ताज़ा समाचार

Bigg boss 19: कौन हैं अमाल मलिक का प्यार? जिसके प्यार में डूबे हैं कंटेस्टेंट

ये रिश्ता क्या कहलाता है... अर्जुन-मलाइका ने पहले किया इग्नोर, फिर लगाया गले

अनुष्का शर्मा-विराट कोहली क्यों आए भगवान के करीब? जया किशोरी ने खोला राज

श्रीदेवी की यादों में जाह्नवी,होमबाउंड की स्क्रीनिंग में मां की साड़ी में छाईं

राजेश खन्ना की वो हीरोइन, देव आनंद को खूब लगाई डांट, सकपका गए थे सुपरस्टार

और पढ़ें
होमफटाफट खबरेंलाइव टीवीलोकल