अभय चौटाला के बड़े बेटे करण की ऐश्वर्या से हुई सगाई, CM खट्टर ने भी दिया आशीर्वाद
करण चौटाला की सगाई (Engagement) रिटायर्ड आर्मी पर्सन के बेटे जसविंद्र सिंह संधू की बेटी ऐश्वर्या संधू के साथ हुई है. जसविंद्र संधू राजस्थान (Rajasthan) के करणपुर से संबंध रखते हैं और दिल्ली में सेटल हैं.
चंडीगढ़. इनेलो विधायक अभय सिंह चौटाला (Abhay Singh Chautala) के बड़े बेटे करण सिंह चौटाला जल्द ही विवाह बंधन में बंधने वाले हैं. रविवार को नई दिल्ली के सफदरजंग लेन स्थित बरोदा हाउस में करण चौटाला का सगाई समारोह (Engagement Function) आयोजित किया गया. पोते की सगाई में शामिल होने के लिए जेबीटी भर्ती घोटाले में सजायाफ्ता पूर्व सीएम तिहाड़ जेल से एक दिन की फरलो लेकर आए. वहीं इस खास मौके पर भाई रणजीत सिंह चौटाला और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल भी शामिल हुए.

ऐश्वर्या लंदन से हैं ग्रेजुएट
करण चौटाला की सगाई रिटायर्ड आर्मी पर्सन के बेटे जसविंद्र सिंह संधू की बेटी ऐश्वर्या संधू के साथ हुई है. जसविंद्र संधू राजस्थान के करणपुर से संबंध रखते हैं और दिल्ली में सेटल हैं. वो खुद का बिजनेस चलाते हैं. उनकी बेटी ऐश्वर्या लंदन से ग्रेजुएट हैं.
सीएम भी हुए शामिल
समारोह में मुख्यमंत्री मनोहर लाल भी शामिल हुए. उन्होंने ओमप्रकाश चौटाला व अभय सिंह चौटाला से मुलाकात कर करण और ऐश्वर्या को आशीर्वाद दिया. बता दें कि अभय सिंह चौटाला के छोटे बेटे अर्जुन चौटाला की सगाई पहले ही यमुनानगर के पूर्व विधायक दिलबाग सिंह की बेटी जैसमीन के साथ हो चुकी है.
तिहाड़ जेल से एक दिन की फरलो लेकर आए ओपी चौटाला
ओपी चौटाला को मिली थी एक दिन की फरलो
बता दें कि हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला अपने बड़े बेटे अजय चौटाला के साथ घूस लेकर शिक्षक भर्ती करने के मामले में 17 जनवरी 2013 से दिल्ली की तिहाड़ जेल में सजा काट रहे हैं. पोते की सगाई का हवाला देते हुए बीते दिनों लगाई गई याचिका में ओम प्रकाश ने तीन सप्ताह की फरलो मांगी थी. इसके बाद 28 फरवरी को सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने उन्हें सिर्फ एक दिन की फरलो की मंजूरी दी.
यह भी पढ़ें: बलराज कुंडू तथ्य पेश करें तो होगी कार्रवाई : डिप्टी स्पीकर
2 बुलेट मोटरसाइकिल वालों के अलग-अलग 33 हजार 500 रुपये के चालान काटे गए


