फौजी से बोला शख्स-मैं सेना में कैप्टन हूं, आपका काम हो जाएगा...फिर हर महीने बैंक खाते से होने लगी खटाखट, अब पकड़ा गया जालसाज
Haryana Fake Army Captain Arrested: पंचकूला इकनॉमिक सेल ने नकली आर्मी कैप्टन को गिरफ्तार किया है. आरोपी से सेना के कैप्टन की नकली वर्दी और कई नकली मोहरे भी बरामद की गई हैं.
पंचकूला. हरियाणा के पंचकूला इकनॉमिक सेल ने नकली आर्मी कैप्टन को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से सेना के कैप्टन की नकली वर्दी, कई नकली मोहरे और दो फोन बरामद किए गए हैं. फोन में कई बाहरी नंबरों से बातचीत का खुलासा हुआ है. पुलिस गहनता से पूछताछ कर रही है, क्योंकि आरोपी के बाहरी क्षेत्रों से संबंध हो सकते हैं.

पंचकूला के चंडीमंदिर में नकली वर्दी में घूमते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया गया. उसने खुद को सेना में कैप्टन बताकर लोगों को ठगा. वह लोन दिलवाने का झांसा देकर पैसे अपने खाते में डलवा लेता था. पुलिस ने फोन को कब्जे में लेकर उसमें मिले नंबरों की जांच शुरू कर दी है.
जांच अधिकारी एएसआई नरिंदर सिंह और एसएचओ कमलजीत सिंह खुद पूरे मामले की जांच कर रहे हैं. आज आरोपी को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड लिया जाएगा. रिमांड के दौरान अहम खुलासे हो सकते हैं. आरोपी का नाम सागर गुलरिया है, जो खुद को सेना में कैप्टन बताता था, लेकिन असल में वह क्लर्क के पद पर कार्यरत है.
पुलिस ने उसे पंजाब से गिरफ्तार किया है. सागर ने सेना में कार्यरत महिला अधिकारी और उनके पति से 17.50 लाख रुपए की ठगी की थी. महिला अधिकारी मनप्रीत कौर और उनके पति सतपाल सिंह भारतीय सेना में कार्यरत हैं. साल 2024 में सतपाल सिंह चंडीमंदिर में तैनात थे और मकान निर्माण के लिए लोन लेना चाहते थे. उनके साथी सुरमुख सिंह ने उन्हें सागर गुलरिया से मिलवाया, जिसने खुद को सेना में कैप्टन बताया और लोन पास करवाने का दावा किया.
लोन के सारे पैसे खाते में डलवा लिए थे
सागर ने मनप्रीत और उनके पति से दस्तावेज लिए और एसबीआई बैंक से 17.50 लाख रुपए का लोन पास करवा लिया. यह रकम 8 मई 2024 को उनके जॉइंट अकाउंट में जमा हुई. इसके बाद सागर ने सब्सिडी दिलवाने का झांसा देकर पूरी रकम आरटीजीएस के जरिए अपने खाते में ट्रांसफर करवा ली. अब हर महीने लोन की ईएमआई सतपाल सिंह की तनख्वाह से कट रही है, जबकि रकम सागर के पास है. जांच में पता चला कि सागर सेना में नहीं है और उसे फौज से भगोड़ा घोषित किया जा चुका है. उसने इसी तरह कई अन्य सैनिकों से भी लाखों रुपए की ठगी की है. सेना के सीनियर अधिकारी भी इस आरोपी की खोजबीन में लगे हुए थे.


