Haryana Jasoosi Kand: जिस नोमान इलाही को बड़ा जासूस समझा वो तो चला हुआ कारतूस निकला!
Haryana Jasoosi Kand:हरियाणा से पुलिस ने जासूसी के आरोप में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें ज्योति मल्होत्रा, नोमान इलाही, कैथल से देवेंद्र और नूंह से अरमान और तारिख नाम के दो युवक शामिल हैं.
पानीपत. हरियाणा के पानीपत से पाकिस्तान के लिए जासूसी कांड में गिरफ्तार नोमान को पुलिस ने आठ दिन के रिमांड पर लिया है. हालांकि, आठ दिन में पुलिस के हाथ ज्यादा कुछ हाथ नहीं लगा है और जिस नोमान को जासूस समझा जा रहा है, उसके पास ज्यादा कुछ जानकारी नहीं है. अहम बात है कि नोमान के खाते में पाकिस्तान से कोई खास पैसा नहीं आया है.

जानकारी के अनुसार, नोमान इलाही की डिलीट व्हाट्सएप चैट और वॉइस मैसेज पुलिस अब तक रिकवर नहीं कर पाई है. पानीपत के एसपी भूपेंद्र सिंह ने मीडिया को बताया कि अब तक कुछ खास हासिल नहीं हुआ. जो चैट और वॉइस मैसेज नोमान इलाही ने डिलीट किए थे, उनकी रिकवरी बाकी है.
एसपी ने बताया कि नोमान इलाही के खाते में पाकिस्तान से कुछ खास पैसे नहीं आएं है. एसपी भूपेंद्र सिंह ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान ही नोमान इलाही पाकिस्तान के संपर्क में आया था और वह पाकिस्तान से पैसे अलग-अलग खातों में मंगवाता था और खाताधारकों से से नगद रुपये ले लेता था. नोमान पाकिस्तान में बैठे हैंडलर इकबाल काना के संपर्क में था. एसपी ने कहा कि नोमान को ज्यादा बड़े लेवल का जासूस नहीं है और केवल मूवमेंट लेने के लिए पाकिस्तान में बैठा हैंडलर काम कर रहा था.
पाकिस्तान में बैठा हैंडलर इकबाल था कैराना निवासी
एसपी ने बताया कि पाकिस्तान में बैठा हैंडलर इकबाल का नोमान के गांव कैराना का ही रहने वाला था, जो 1995 के बाद पाकिस्तान चला गया था. एसपी भूपेंद्र ने बताया कि कोई भी डिटेल न छूटे, इसलिए और 4 दिन का और डिमांड लिया गया है. उन्होंने बताया कि पैसों के लालच में नोमान पाकिस्तान में बैठे इकबाल काना के सम्पर्क आया.
पुलिस अब क्यों ले रही है रिमांड
सवाल यह उठता है कि अगर नोमान इलाही पाकिस्तान का इतना बड़ा जासूस नहीं था तो क्यों 7 दिन से पुलिस ने मीडिया के साथ जानकारी साझा नहीं की? क्यों आज तक मीडिया में उसका फोटो व वीडियो जारी नहीं किया? क्यों पुलिस ने चार दिन का फिर रिमांड लिया? पुलिस की कार्रवाई पर सवालिया निशान खड़े होते हैं.