पिंकसिटी जयपुर की बेटी बनेगी BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा की बहू, इस दिन होगी बेटे की शादी
JP Nadda Son Marriage: 28-29 फरवरी को राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के पैतृक गांव में आयोजन किया जाएगा. नड्डा के पैतृक गांव विजयपुर को दुल्हन की तरह सजाना भी शुरू कर दिया गया है.
बिलासपुर. पिंक सिटी की बेटी भाजपा (BJP) के नवनियुक्त राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा (Jagat Prakash Nadda) की पुत्रवधु बनेगी. 24 और 25 फरवरी को पुष्कर में हाईप्रोफाइल शादी (Marriage) होगी. जानकारी के अनुसार, 28-29 फरवरी को नड्डा के निवास स्थान हिमाचल के बिलासपुर के विजयपुर में रिसेप्शन पार्टी दी जाएगी. इसमें 20 हजार लोग शिरकत करेंगे.

बड़े बेटे की हो रही शादी
भाजपा के नवनियुक्त राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं बिलासपुर जिला से ताल्लुक रखने वाले जगत प्रकाश नड्डा के बड़े पुत्र गिरीश नड्डा की शादी का गवाह राजस्थान का पुष्कर जिला बनने जा रहा है. गिरीश ने एमबीए की पढ़ाई की है और वह निजी क्षेत्र में कार्यरत हैं. पिंक सिटी जयपुर की बेटी भाजपा के नवनियुक्त राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा की पुत्र वधू बनेगी. हालांकि, नड्डा की बहू के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिली पाई और उनकी डिटेल्स को गुप्त रखा गया है.
मां मल्लिका नड्डा के साथ गिरीश और छोटा बेटा.
बिलासपुर में होगी धाम
24 और 25 फरवरी को पुष्कर में इस हाईप्रोफाइल शादी समारोह का आयोजन किया जा रहा है. इस आयोजन में देश-विदेश से बड़ी हस्तियां भारत में पहुंचने जा रही हैं. इसी के साथ हिमाचल प्रदेश का छोटा जिला बिलासपुर फरवरी महीने में हाई प्रोफाइल शादी समारोह के लिए तैयार है. इस हाईप्रोफाइल शादी समारोह की चर्चाएं आम हो रही है, जबकि अंदरूनी खाते तैयारियां भी जोर पकड़ने लगी है.
24 और 25 फरवरी को पुष्कर में इस हाईप्रोफाइल शादी समारोह का आयोजन होगा.
कई नामी लोगों के शामिल होने की संभावना
सूत्रों के अनुसार, 28-29 फरवरी को राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के पैतृक गांव में आयोजन किया जाएगा. नड्डा के पैतृक गांव विजयपुर को दुल्हन की तरह सजाना भी शुरू कर दिया गया है. गौरतलब है कि इस कार्यक्रम में भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद जगत प्रकाश नड्डा पहली बार अपने घर आ रहे हैं. बताया जा रहा है कि जेपी नड्डा 27 फरवरी को बिलासपुर आएंगे और दो-तीन दिन वैवाहिक कार्यक्रम में व्यवस्था देखेंगे. इस हाईप्रोफाइल शादी में कई केंद्रीय और प्रदेश के मंत्रियों और बड़े आइकन के आने की उम्मीद है।