Trending:
गूगल पर
News18 चुनें

पिंकसिटी जयपुर की बेटी बनेगी BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा की बहू, इस दिन होगी बेटे की शादी

Last Updated:

JP Nadda Son Marriage: 28-29 फरवरी को राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के पैतृक गांव में आयोजन किया जाएगा. नड्डा के पैतृक गांव विजयपुर को दुल्हन की तरह सजाना भी शुरू कर दिया गया है.

impact short icon
इम्पैक्ट शॉर्ट्ससबसे बड़ी खबरों तक पहुंचने
का आपका शॉर्टकट
गूगल पर
News18 चुनें
 

बिलासपुर. पिंक सिटी की बेटी भाजपा (BJP) के नवनियुक्त राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा (Jagat Prakash Nadda) की पुत्रवधु बनेगी. 24 और 25 फरवरी को पुष्कर में हाईप्रोफाइल शादी (Marriage) होगी. जानकारी के अनुसार, 28-29 फरवरी को नड्डा के निवास स्थान हिमाचल के बिलासपुर के विजयपुर में रिसेप्शन पार्टी दी जाएगी. इसमें 20 हजार लोग शिरकत करेंगे.

जयपुर की बेटी बनेगी BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा की बहू, इस दिन होगी बेटे की शादी
अपने परिवार के साथ जेपी नड्डा.


बड़े बेटे की हो रही शादी

भाजपा के नवनियुक्त राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं बिलासपुर जिला से ताल्लुक रखने वाले जगत प्रकाश नड्डा के बड़े पुत्र गिरीश नड्डा की शादी का गवाह राजस्थान का पुष्कर जिला बनने जा रहा है. गिरीश ने एमबीए की पढ़ाई की है और वह निजी क्षेत्र में कार्यरत हैं. पिंक सिटी जयपुर की बेटी भाजपा के नवनियुक्त राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा की पुत्र वधू बनेगी. हालांकि, नड्डा की बहू के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिली पाई और उनकी डिटेल्स को गुप्त रखा गया है.


मां मल्लिका नड्डा के साथ गिरीश और छोटा बेटा.


बिलासपुर में होगी धाम

24 और 25 फरवरी को पुष्कर में इस हाईप्रोफाइल शादी समारोह का आयोजन किया जा रहा है. इस आयोजन में देश-विदेश से बड़ी हस्तियां भारत में पहुंचने जा रही हैं. इसी के साथ हिमाचल प्रदेश का छोटा जिला बिलासपुर फरवरी महीने में हाई प्रोफाइल शादी समारोह के लिए तैयार है. इस हाईप्रोफाइल शादी समारोह की चर्चाएं आम हो रही है, जबकि अंदरूनी खाते तैयारियां भी जोर पकड़ने लगी है.


24 और 25 फरवरी को पुष्कर में इस हाईप्रोफाइल शादी समारोह का आयोजन होगा.


कई नामी लोगों के शामिल होने की संभावना

सूत्रों के अनुसार, 28-29 फरवरी को राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के पैतृक गांव में आयोजन किया जाएगा. नड्डा के पैतृक गांव विजयपुर को दुल्हन की तरह सजाना भी शुरू कर दिया गया है. गौरतलब है कि इस कार्यक्रम में भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद जगत प्रकाश नड्डा पहली बार अपने घर आ रहे हैं. बताया जा रहा है कि जेपी नड्डा 27 फरवरी को बिलासपुर आएंगे और दो-तीन दिन वैवाहिक कार्यक्रम में व्यवस्था देखेंगे. इस हाईप्रोफाइल शादी में कई केंद्रीय और प्रदेश के मंत्रियों और बड़े आइकन के आने की उम्मीद है।

हिमाचल प्रदेश की ताजा खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
homehimachal-pradesh
जयपुर की बेटी बनेगी BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा की बहू, इस दिन होगी बेटे की शादी
और पढ़ें

फोटो

जहानाबाद टॉप 5 स्कूल: यहां मिल गया दाखिला तो सेट है करियर, देखें डिटेल

बर्फ से लद चुकी हैं धौलाधार की पहाड़ियां, ये जगह हिमाचल का स्विट्जरलैंड

Tips: मिनटों में घर से भाग जाएंगे चूहे, दीवाली में करें धागे-आटे वाला जुगाड़

MP में दिखी बंदर जैसी मकड़ी, कांटेदार पैरों से करे शिकार, कहते 'घोस्ट स्पाइडर'

रात में दिल्ली की इन सड़कों से गुजरने से पहले सौ बार सोचते हैं लोग

और देखें

ताज़ा समाचार

क्या होते हैं ग्रीन बॉन्ड, क्यों दिया गया है इन्हें ये नाम?

मुंगेर विधानसभा में परिवर्तन की आहट! बदल गया लोगों का मन या बरकरार है भरोसा

अक्टूबर में इस तरीके से करें सरसों की बुवाई, ये सीक्रेट कोई नहीं बताएगा

ट्रंप की तारीफ कर रहे थे शरीफ, तभी अमेर‍िकी राष्‍ट्रपत‍ि ने कहा-भारत महान

BJP बिहार की राजनीति में अब जूनियर पार्टनर नहीं रही, 'बड़े भाई' का बढ़ता दबदबा

और पढ़ें
होमफटाफट खबरेंलाइव टीवीलोकल