Trending:
See this Page in:
app image

News18 ऐप में बेहतर न्यूज़ अनुभव

इंस्टॉल ऐप
browser image

ब्राउज़र में ही

जारी रखें
गूगल पर
News18 चुनें

Godda News: सरस्वती प्रतिमा विसर्जन के दौरान पथराव, पब्लिक और पुलिस की सूझबूझ से स्थिति नियंत्रित

Edited by:
Last Updated:

Stone Pelters: सरस्वती मूर्ति विसर्जन के लिए युवकों की टोली डीजे की धुन पर डांस करते हुए सुड़नी के समुदाय विशेष लोगों के टोले से गुजर रही थी. इस दौरान दूसरे पक्ष से पथराव कर दिया गया. पथराव में 2 लोगों को चोट आई है. इसके बाद विसर्जन जुलूस को वहीं रोक दिया गया और पुलिस को इसकी सूचना दी गई. घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया.

impact short icon
इम्पैक्ट शॉर्ट्ससबसे बड़ी खबरों तक पहुंचने
का आपका शॉर्टकट
गूगल पर
News18 चुनें
 

रिपोर्ट : गौरव कुमार झा

गोड्डा. जिले के मेहरमा थाना के सुड़नी गांव में मूर्ति विसर्जन के दौरान 2 समुदायों में मारपीट की स्थिति उत्पन्न हुई. पर मौके पर मौजूद लोगों की सूझबूझ और पुलिस की तत्परता से बात संभल गई. मिली जानकारी के मुताबिक सरस्वती मूर्ति विसर्जन के लिए युवकों की टोली डीजे की धुन पर डांस करते हुए सुड़नी के समुदाय विशेष लोगों के टोले से गुजर रही थी. इस दौरान दूसरे पक्ष से पथराव कर दिया गया. पथराव में 2 लोगों को चोट आई है. इसके बाद विसर्जन जुलूस को वहीं रोक दिया गया और पुलिस को इसकी सूचना दी गई. घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया.

इस झगड़े की सूचना मिलते ही महागामा एसडीपीओ शिव शंकर तिवारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिसबल की मौजूदगी में प्रतिमा का विसर्जन शांतिपूर्वक करा दिया गया. किसी अनहोनी के मद्देनजर एसडीपीओ ने पुलिसबल के साथ रातभर गांव में कैंप किया. फिलहाल स्थित नियंत्रण में है.

अराजक तत्वों की हरकत

स्थानीय लोगों ने बताया कि सुड़नी गांव में प्रत्येक साल सरस्वती प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना की जाती है. इस साल भी पूरे विधि-विधान से पूजा-अर्चना की गई. रविवार देर शाम विसर्जन के दौरान युवाओं की टोली गांव के ही समुदाय विशेष के टोले से गुजर रही थी. उसी दौरान कुछ अराजक तत्वों ने पत्थरबाजी कर दी. हालांकि वहां मौजूद लोगों ने संयम का परिचय दिया. सूझबूझ से काम लेते हुए पुलिस को इसकी जानकारी दी. जिसके बाद पुलिस आई और पुलिस की निगरानी में प्रतिमा का विसर्जन किया गया.

आए दिन होती है ऐसी घटना

एसडीपीओ शिव शंकर तिवारी ने बताया कि इस गांव में आए दिन इस तरह की घटना हो रही है. फिलहाल पुलिस की निगरानी में प्रतिमा को विसर्जित करा दी गई है. उसके बाद पुलिस ने गांव में रात भर कैंप किया है. फिलहाल स्थिति नियंत्रण है. इस संबंध में कोई लिखित शिकायत नहीं की गई है. यदि शिकायत की जाती है तो पुलिस के द्वारा दोषियों पर नियम संगत कार्रवाई की जाएगी. दोनों घायल खतरे से बाहर हैं.

About the Author

Anurag Anveshiएसोसिएट एडिटर
पत्रकारिता में 20 वर्ष से ज्यादा वक्त गुजारा. झारखंड से प्रकाशित दैनिक देशप्राण से पत्रकारिता की शुरुआत कर प्रभात खबर के धनबाद संस्करण का प्रभार संभाला. दिल्ली के नवभारत टाइम्स में रहते हुए गाजियाबाद, नोएडा, गुड़गांव और फरीदाबाद संस्करणों की लॉन्चिंग में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई. नोएडा से प्रकाशित अमर उजाला और जनसत्ता में महत्त्वपूर्ण जिम्मेवारियों का निर्वहन. इस बीच रांची के दैनिक भास्कर की लॉन्चिंग टीम का हिस्सा रहा. इन नौकरियों में रहते हुए खबरों की भाषा, उसके कंटेंट, अखबार की प्लानिंग और ग्राफिक के क्षेत्र में विशेष भूमिका निभाई. रांची विश्वविद्यालय से हिंदी में एमए किया और गुरु जांभेश्वर विश्वविद्यालय से एमएमसी. झारखंड में पला बढ़ा, दिल्ली एनसीआर में गुजर-बसर. साहित्य-संस्कृति और भाषा-बोलियों में खास रुचि. अपराध, सामाजिक सरोकार और साहित्य की खबरों पर विशेष निगाह. न्यूज18 हिंदी के रीजनल टीम का हिस्सा.
homejharkhand
Godda News: प्रतिमा विसर्जन के दौरान पथराव, पब्लिक सूझबूझ से स्थिति नियंत्रित
और पढ़ें

फोटो

ये हैं जयपुर ग्रामीण के टॉप 5 स्कूल, जानें एडमिशन प्रोसेस और खासियत

अजय की मूवी की नीलम परी, डेब्यू करते ही मचाया तलहका, 1 गाने ने बनाया स्टार

कब्र खोदकर लाश खा जाता है यह मुर्दाखोर? जानें कबर बिज्जू की सच्चाई

नर्मदा परिक्रमा की राह होगी आसान, बनेंगे ईको-फ्रेंडली रेस्ट हाउस और टॉयलेट

सरसों की खेती किसानों को बना देगी करोड़पती ! यहां जानें कैसे और कब करें बुवाई

और देखें

ताज़ा समाचार

सावधान! रांची, खूंटी... झारखंड में बारिश फिर मचाएगी तबाही, IMD का येलो अलर्ट

सावधान! रांची, हजारीबाग... झारखंड के 6 जिलों में फिर होगी मूसलाधार बारिश

झारखंड कैबिनेट का होगा विस्तार, घाटशिला उपचुनाव के लिए सोमेश बनेंगे मंत्री!

कुनाफा चॉकलेट ने रांची में मचाया तहलका, 400 दुकानों में है अलग ही जलवा

रांची की बेटी अंचल ने अमेरिका में मचाई धूम, लोकल ब्रांड का विदेश तक पहुंची चमक

और पढ़ें