हत्या के मुख्य आरोपी को पुलिस ने दबोचा
जमशेदपुर के सिटी एसपी प्रभात कुमार ने कहा कि पुलिस काफी टेक्निकल और मैनुअल इनपुट के जरिए हत्यारे तक पहुंच पाई. उन्होंने इसे जमशेदपुर पुलिस की बड़ी सफलता बताई.
जमशेदपुर की कदमा थाना पुलिस ने जवाहरलाल हत्याकांड की गुत्थी सुलझा ली है. पुलिस ने हत्या के मुख्य आरोपी सोनू सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि पैसों के लेन देन के मामले में यह हत्या की गई थी. बता दें कि जवाहरलाल की हत्या 20 मार्च को की गई थी. इसकी रिपोर्ट जवाहरलाल की पत्नी ने थाने में दर्ज कराई थी.

मिली जानकारी के अनुसार जवाहरलाल ने सोनू सिंह से जमीन के एवज में 2लाख रुपए लिए थे. मगर जवाहरलाल न तो पैसा लौटा रहा था और न ही जमीन दे रहा था. इसके बाद सोनू सिंह ने एक षडयंत्र रचते हुए धोखे से जवाहरलाल को बाहर बुलाया और उसके बाद उसकी हत्या कर शव को खरकई नदी में फेंक दिया. यह हत्या उड़ीसा और झारखंड बॉर्डर पर की गई थी. बता दें कि हत्या के इस मामले में पुलिस ने पहले ही चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है.
हत्या की इस घटना के मास्टरमाइंड को गिरफ्तार करने को लेकर पुलिस छापेमारी कर रही थी. सोनू सिंह के गिरफ्तार होते ही जवाहरलाल हत्याकांड की गुत्थी पूरी तरह से सुलझ गई है. इस हत्या कांड के मुख्य अभ्युक्त की गिरफ्तारी हो गई है. जमशेदपुर के सिटी एसपी प्रभात कुमार ने कहा कि पुलिस काफी टेक्निकल और मैनुअल इनपुट के जरिए हत्यारे तक पहुंच पाई. उन्होंने इसे जमशेदपुर पुलिस की बड़ी सफलता बताई.