पत्थलगड़ी समर्थकों ने सरकार को दिया ग्राम सभा में आकर बात करने का न्योता
खूंटी जिले के अड़की प्रखंड बारुहतु, खुदिमाड़ी और हेम्ब्रोम नाम के तीन गावों में मंगलवार को पत्थलगड़ी की गई. पत्थलगड़ी समर्थकों ने मुख्यमंत्री और प्रशासन से अपील की कि वे अगर पत्थलगड़ी को अवैध बता रही है तो ग्राम सभा में शामिल होकर इसका निदान करे.
खूंटी जिले के अड़की प्रखंड बारुहतु, खुदिमाड़ी और हेम्ब्रोम नाम के तीन गावों में मंगलवार को पत्थलगड़ी की गई. इसमें पत्थलगड़ी समर्थकों ने अपनी ताकत दिखाई. लगभग पचास गांव से जुटे हजार से ज्यादा लोग शामिल हुए. प्रशासन और सरकार को चुनौती देते हुए खुंटी तमाड़ मुख्य मार्ग से सटे गांव में बेरोकटोक पत्थलगड़ी किया.अड़की थाना से महज एक किलोमीटर दूर बरूहातु में में जनसभा को मुख्य अतिथि के रूप में देशद्रोह के आरोपी युसूफ पूर्ति ने संबोधित किया. उसने कहा कि एक रुपया आदिवासियों का दस्तावेज है. इसी एक रुपये से भारत देश संचालित होता है. उसने इसका उदाहरण स्टाम्प पेपर, कोर्ट फीस और रेवेन्यू टिकट को बताया.

गुजरात का दादा जो पत्थलगड़ी का राष्ट्रीय नेता माना जाता है, उसके द्वारा गवर्नर को आदेशित कर किया गया है अगर उसके आदेश का पालन नहीं होगा तो रिजर्व बैंक की गारंटी को रद्द कर दिया जाएगा. युसूफ पूर्ति ने कहा कि बैंक ऑफ ग्राम सभा पुरे भारत में स्थापित किया जायेगा.वहीं पत्थलगड़ी के बाद बलराम शामद और जॉन जुनास जिनके ऊपर भी देशद्रोह के आरोप हैं, उनके नेतृत्व में पूरे अड़की में बाइक रैली निकाली गई.
अड़की बाजार में बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर भरे बाजार में सरकार के खिलाफ इन लोगों ने भड़काऊ नारे लगाए. इतना ही नहीं इसके बाद इन दोनों ने अड़की प्रखंड कार्यालय होते हुए थाना द्वार होते हुए सभा स्थल पहुंचे. पत्थलगड़ी समर्थकों ने मुख्यमंत्री और प्रशासन से अपील की कि वे अगर पत्थलगड़ी को अवैध बता रही है तो ग्राम सभा में शामिल होकर इसका निदान करे.