Jharkhand Weather: इस मौसम से खुद को बचाएं! झारखंड में अब गर्मी का प्रकोप, 5 डिग्री तक बढ़ेगा पारा
Jharkhand Weather Update Today: झारखंड के मौसम में यू-टर्न देखने को मिल रहा है. पहले जहां कड़ाके की ठंड पड़ रही थी, वहीं अब गर्मी शुरू हो गई है. मौसम विभाग के अनुसार, अब तापमान में वृद्धि देखने को मिलेगी...
रांची. झारखंड की राजधानी रांची में बीते 24 घंटे में मौसम शुष्क रहा. दोपहर में कड़ी धूप देखी गई. शाम में हल्की-हल्की ठंडी हवा चली. यही हाल करीब प्रदेश के अन्य जिलों का भी रहा. रविवार के मौसम की बात करें तो एक बार फिर से मौसम यू टर्न लेने वाला है. यानी, कुछ दिनों की ठंड के बाद अब लोगों को गर्मी लगने वाली है. क्योंकि, न्यूनतम तापमान में 5 डिग्री तक की बढ़ोतरी संभव है.

रांची मौसम केंद्र के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि फिलहाल झारखंड के आसपास कोई सिनॉप्टिक फीचर नहीं देखा जा रही है. इस वजह से यहां पर मौसम सामान्य रहेगा और साथ ही अधिकतम और न्यूनतम तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी भी देखी जाएगी. अब लोगों को थोड़ी-थोड़ी गर्मी का एहसास होने लगेगा. मौसम में अब गर्मी बढ़ने लगी है.
इस मौसम से खुद को बचाएं!
मौसम केंद्र के अनुसार, आज बारिश की संभावना नहीं जताई गई है. अधिकतम तापमान 34-36 डिग्री के बीच रहने की संभावना है. न्यूनतम तापमान 15-17 डिग्री के बीच रह सकता है. यानी, अब ठंड के बाद लोगों को अच्छी खासी गर्मी लगने वाली है. इस बदलते मौसम में खुद को हाइड्रेट कर के रखें. दोपहर में कर्कश धूप देखने को मिलेगा. वहीं, शाम में हल्की-हल्की ठंडी हवा चलेगी.
खूंटी रहा सबसे ठंडा
बीते 24 घंटे में प्रदेश में सबसे गर्म जिले की बात करें तो सरायकेला में सबसे अधिक तापमान दर्ज किया गया. यहां 35.7 डिग्री पारा रहा. वहीं, सबसे ठंडे जिले की बात करें तो सबसे कम तापमान खूंटी में दर्ज किया गया. यहां 9.5 डिग्री दर्ज किया गया.
जिलों का संभावित तापमान
संभावित तापमान की बात करें तो देवघर, धनबाद, दुमका, गिरिडीह, गोड्डा, जामताड़ा, पाकुड़ व साहिबगंज में अधिकतम 33 व न्यूनतम 17 डिग्री, कोडरमा, चतरा, गढ़वा, लातेहार, लोहरदगा, पलामू में अधिकतम 34 डिग्री व न्यूनतम 15 डिग्री, बोकारो, रामगढ़, हजारीबाग, रांची, खूंटी, गुमला अधिकतम 33 डिग्री व न्यूनतम 17 डिग्री, पूर्वी व पश्चिम सिंहभूम, सरायकेला खरसावां व सिमडेगा अधिकतम 36 व न्यूनतम 15 डिग्री दर्ज किया जा सकता है.