गर्मियों में प्लांट को रखना है हेल्दी, इन तरीकों से करें हींग का इस्तेमाल, पौधे रहेंगे हमेशा हरे-भरे
How to Use Hing for Gardening: कुकिंग के दौरान हींग का इस्तेमाल तो करते होंगे, लेकिन क्या कभी आपने हींग का उपयोग अपने गार्डन में किया है? अब आप सोच रहे होंगे कि गार्डन में भला हींग का क्या यूज है. आपको बता दें कि हींग का इस्तेमाल आप पौधों की बेहतर देखभाल के लिए भी कर सकते हैं.
- छाछ में हींग मिलाकर पौधों में डालने से पत्तियां पीली नहीं पड़ती हैं.
- हींग का पानी पौधों में डालने से प्लांट में कीड़े नहीं लगते हैं.
How to Use Hing for Gardening: कुकिंग के दौरान हींग का इस्तेमाल तो आप लगभग रोजाना ही करते होंगे, लेकिन क्या कभी आपने हींग का उपयोग अपने गार्डन में किया है? अब आप सोच रहे होंगे कि गार्डन में भला हींग (Asafoetida for plant care) का क्या यूज है. आपको बता दें कि हींग का इस्तेमाल आप पौधों की बेहतर देखभाल के लिए भी कर सकते हैं.

दरअसल, कई बार काफी देखभाल के बाद भी पौधे मुरझाने लगते हैं तो कई बार इनकी पत्तियां भी पीली पड़ने लगती हैं. ऐसे में इन तमाम दिक्कतों से छुटकारा दिलाने में हींग आपके काफी काम आ सकती है. आइए जानते हैं कैसे.
ये भी पढ़ें: शमी का पौधा लगाते समय 6 बातों का रखें खास ख्याल, ये गार्डनिंग टिप्स आएंगी बेहद काम, तेजी से ग्रो करेगा पौधा
पीली नहीं पड़ेंगी पत्तियां
पौधों की पत्तियां अक्सर ही पीली पड़ने लगती हैं. इसकी रोकथाम के लिए आप हींग का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए आप एक चम्मच हींग लें और इसको तकरीबन एक गिलास छाछ यानी मट्ठे में मिला कर कुछ देर के लिए रख दें. फिर अच्छी तरीके से चलाकर इस घोल को किसी स्प्रे बोतल में भर लें और इस घोल का छिड़काव कुछ-कुछ दिनों में पौधों पर करें. इससे पौधों की पत्तियां पीली नहीं होंगी और पौधे हरे-भरे बने रहेंगे.
दूर रहेंगे कीड़े
मौसम कोई भी क्यों न हो, पौधों में कीड़े लगने की दिक्कत अकसर सामने आती है. कई बार महंगे कीटनाशक इस्तेमाल करने के बाद भी इस परेशानी से छुटकारा नहीं मिल पाता है. ऐसे में आप एक चम्मच हींग लें और इसको एक गिलास पानी मे मिलाकर घोल बना लें. फिर इस घोल को स्प्रे बोतल में भरें और इसको प्लांट्स पर स्प्रे करें. इससे पौधों से कीड़े एकदम गायब हो जाएंगे और वापस कभी नहीं नहीं आएंगे.
फर्टिलाइजर की तरह करें यूज
पौधों की बेहतर देखभाल के लिए हींग का यूज फर्टिलाइजर की तरह भी किया जा सकता है. इसके लिए आप एक बड़े भगोने में पानी लेकर इसमें एक कप चाय की पत्ती और एक चम्मच हींग को मिलाएं. फिर इस मिक्सचर को तकरीबन एक वीक के लिए ऐसे ही रखा रहने दें. फिर किसी स्प्रे बोतल की मदद से इसको पौधों में थोड़ा-थोड़ा डालते रहें. इससे आपके पौधे हमेशा हरे-भरे और हेल्दी बने रहेंगे.