Trending:
गूगल पर
News18 चुनें

नाखून लंबे नहीं हो रहे? ग्रोथ बढ़ाने के लिए करें ये उपाय, हफ्तेभर में हेल्‍दी और खूबसूरत बनेंगे नेल्‍स

Written by:
Last Updated:

लंबे और मजबूत नाखूनों के लिए बायोटिन का सेवन करें, नेल हार्डनर का प्रयोग करें, नकली नाखून और टॉक्सिक नेल पॉलिश से बचें, और नाखूनों की सही देखभाल करें.

impact short icon
इम्पैक्ट शॉर्ट्ससबसे बड़ी खबरों तक पहुंचने
का आपका शॉर्टकट
गूगल पर
News18 चुनें
 

Tips to Make Your Nails Grow Faster: लंबे नाखून खूबसूरती बढ़ाने का काम करते हैं. यही नहीं, ये आपकी सेहतमंद होने का भी निशान होते हैं. लेकिन अगर आपके नाखून बार-बार टूट जाते हैं, कमजोर हैं या उनकी ग्रोथ बहुत धीमी है, तो यह चिंता की बात हो सकती है. लेकिन अगर आप अपने नाखूनों को हेल्‍दी रखना चाहते हैं और इन्‍हें लंबा मजबूत रखना चाहते हैं तो कुछ आसान और असरदार घरेलू उपायों की मदद लें. ये नेचुरल उपाय हैं जिनकी मदद से आप अपने नाखूनों को अंदर से हेल्‍दी और मजबूत बना सकते हैं और उनकी ग्रोथ भी बढ़ा सकते हैं. आइए जानते हैं 4 असरदार उपाय, जो नाखूनों को हेल्दी और खूबसूरत बना सकते हैं.

नाखून लंबे नहीं हो रहे ग्रोथ बढ़ाने के लिए करें ये उपाय
अगर रोजाना 2.5 मिलीग्राम बायोटिन का सेवन किया जाए, तो कुछ ही हफ्तों में नाखून हेल्दी मजबूत बनने लगते हैं.

बायोटिन का सेवन करें-
हेल्‍थलाइन के अनुसार, बायोटिन विटामिन बी का एक टाइप है, जो हमारे शरीर को खाने को ऊर्जा में बदलने में मदद करता है. यह बालों और नाखूनों को मजबूत करने के लिए भी बेहद फायदेमंद माना जाता है. कई रिसर्च में यह पाया गया है कि अगर रोजाना 2.5 मिलीग्राम बायोटिन का सेवन किया जाए, तो कुछ ही हफ्तों में नाखूनों की मजबूती और ग्रोथ में सुधार देखा जा सकता है. आप बायोटिन की कमी को दूर करने के लिए खमीर (Brewer’s yeast), उबले हुए अंडे, काजू, बादाम और नट बटर, साबुत अनाज, सोया और दूसरी फलियां, फूलगोभी, केला, मशरूम आदि का सेवन करें.

नेल हार्डनर का प्रयोग-
अगर आपके नाखून बहुत मुलायम हैं और जल्दी टूट जाते हैं, तो नेल हार्डनर का इस्तेमाल किया जा सकता है. यह एक तरह का नेल पॉलिश होता है जो नाखूनों पर लगाया जाता है और उन्हें मजबूत बनाता है. हालांकि, इसे बहुत ज्यादा या लंबे समय तक इस्तेमाल करना नाखूनों को और भी कमजोर बना सकता है. इसलिए इसका प्रयोग सिर्फ जरूरत के अनुसार और कुछ समय के लिए ही करें.

इसे भी पढ़ें: केले के छिलके को रगड़ लें चेहरे पर! त्‍वचा बनेगी ब्राइट और ग्‍लोइंग, दाग-धब्‍बे होंगे दूर, जानें इस्‍तेमाल का तरीका

नकली नाखून और टॉक्सिक नेल पॉलिश से बचें-
अक्सर महिलाएं नाखूनों को सुंदर दिखाने के लिए नकली नेल्स या हार्श केमिकल वाली नेल पॉलिश का इस्तेमाल करती हैं. लेकिन रिसर्च बताती है कि इनका बार-बार इस्तेमाल असली नाखूनों को नुकसान पहुंचाता है और वे जल्दी टूटने लगते हैं.

नाखूनों को इन हानिकारक केमिकल्स से बचें-
टोल्यून (Toluene), फॉर्मल्डिहाइड, डिब्यूटाइल फ्थेलेट (DBP) ऐसे केमिकल हैं जो नाखूनों को नुकसान पहुचाते हैं. इसलिए ऐसे प्रोडक्‍ट से बचें जिनमें ये चीजें हों. बेहतर होगा कि आप वॉटर बेस्‍ड और नॉन-टॉक्सिक नेल पॉलिश का ही इस्तेमाल करें.

नाखूनों की सही देखभाल करें-
-नाखूनों को हमेशा साफ और सूखा रखें जिससे उनमें बैक्टीरिया न पनपें.
-नाखूनों को सीधे काटें और किनारों को हल्का गोल शेप दें.
-हाथों और नाखूनों पर मॉइश्चराइजर जरूर लगाएं, खासकर क्यूटिकल्स पर.
-नाखून चबाने या बहुत छोटा काटने की आदत छोड़ें.

इसे भी पढ़ें: शैंपू को कहें अलविदा! इस एक सूखे फल से करें बालों की सफाई, हर समस्या का मिलेगा जड़ से समाधान, जानें तरीका

इस तरह नाखूनों की ग्रोथ और मजबूती के लिए महंगे प्रोडक्ट्स या ट्रीटमेंट की जरूरत नहीं होती. अगर आप ऊपर दिए गए घरेलू उपायों को अपनाते हैं और थोड़ी-सी देखभाल करते हैं, तो आपके नाखून न सिर्फ मजबूत बनेंगे, बल्कि जल्दी बढ़ेंगे भी. तो आज से ही इन टिप्स को अपनी दिनचर्या में शामिल करें और पाएं सुंदर और हेल्दी नाखून.(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle
नाखून लंबे नहीं हो रहे? ग्रोथ बढ़ाने के लिए करें ये उपाय
और पढ़ें

फोटो

जहानाबाद टॉप 5 स्कूल: यहां मिल गया दाखिला तो सेट है करियर, देखें डिटेल

बर्फ से लद चुकी हैं धौलाधार की पहाड़ियां, ये जगह हिमाचल का स्विट्जरलैंड

Tips: मिनटों में घर से भाग जाएंगे चूहे, दीवाली में करें धागे-आटे वाला जुगाड़

MP में दिखी बंदर जैसी मकड़ी, कांटेदार पैरों से करे शिकार, कहते 'घोस्ट स्पाइडर'

रात में दिल्ली की इन सड़कों से गुजरने से पहले सौ बार सोचते हैं लोग

और देखें

ताज़ा समाचार

हलवाई भी नहीं जानते लौकी चना दाल की ये सीक्रेट रेसिपी, बस ये 1 चीज डालने पर...

कच्चा पनीर खाना ज्यादा फायदेमंद या फ्राइड पनीर? कब और कैसे खाना फायदेमंद

मंगलवार को शुभ योग का संयोग, हनुमान की विशेष पूजा से दूर होंगे सारे कष्ट

दो कच्चे आलू और एक कप सूजी से बनाएं क्रिस्पी नाश्ता, 10 दिन तक रहेगा फ्रेश

दिवाली पर डायबिटीज के मरीज क्या खाएं, क्या न खाएं? डॉक्टर से समझें पूरी लिस्ट

और पढ़ें
होमफटाफट खबरेंलाइव टीवीलोकल