सारा तेंदुलकर का ब्लैक मैजिक: एलिगेंस और फैशन का परफेक्ट संगम बनीं नजर आई सचिन तेंदुलकर की बिटिया
सारा तेंदुलकर ने Vogue Beauty and Wellness Honours 2025 में Moonray की ब्लैक ड्रेस पहनी. उनका ग्लैमरस लुक सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें डायमंड स्टड्स और मिनिमल मेकअप था.
Sara Tendulkar’s in A Strapless Black Dress: सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर भले ही फिल्मी दुनिया का हिस्सा न बनी हों, लेकिन फिर भी वो किसी सेलीब्रिटी से कम नहीं हैं. सारा जब भी कहीं नजर आती हैं, उनकी स्टाइल और क्यूटनेस की खूब चर्चा होती है. सोमवार को सारा एक बार फिर मुंबई की एक अवॉर्ड नाइट में नजर आईं. मुंबई में हुए Vogue Beauty and Wellness Honours 2025 में जब सारा तेंदुलकर पहुंचीं, तो कैमरे खुद-ब-खुद उनकी ओर मुड़ गए. वजह थी उनका ग्लैमरस लेकिन बेहद एलिगेंट लुक, जिसमें उन्होंने पहनी थी Moonray ब्रांड की स्ट्रैपलेस ब्लैक ड्रेस. यह ड्रेस न सिर्फ फैशन की दुनिया का ट्रेंड बयां करती है, बल्कि सारा के सधे हुए स्टाइल सेंस को भी उजागर करती है.

करीब 38,800 रुपये की इस ब्लैक ड्रेस में पैनल्ड बस्टियर डिजाइन था, जो उनकी बॉडी को परफेक्ट शेप देता है. ड्रेस के टैसल्स, जो कमर से नीचे की ओर फैले थे, उसे एक आर्टिसनल फील दे रहे थे. असममित हेमलाइन और प्लीटेड बॉटम इस ड्रेस को एक हाई-फैशन एडिटोरियल टच देते हैं. ड्रेस का वेलवेट फैब्रिक रिचनेस की झलक देता है, जो किसी भी इवेंट को रेड कार्पेट मोमेंट में बदल सकता है.
सारा ने इस ड्रेस के साथ अपने लुक को बेहद मिनिमल रखा, ना कोई भारी भरकम ज्वेलरी, ना ही कोई ओवरडन एक्सेसरीज़. बस एक सिंपल डायमंड स्टड्स और मैचिंग ब्रेसलेट. मेकअप भी उतना ही सधा हुआ था. ग्लोइंग ड्यूई बेस, ब्रॉन्ज़ी ब्लश, मरून लिपस्टिक और सॉफ्ट स्मोकी आइज. उनका हेयरस्टाइल, हाफ-अप, हाफ-डाउन बन लुक को कंप्लीट करता है, जिससे वो किसी फिल्म के क्लाइमेक्स सीन की हीरोइन जैसी लग रही थीं.
सारा यहां ऑफ शोल्डर ब्लैक ड्रेस में बेहद खूबसूरत नजर आईं. (Image- Viral Bhayani)
Vogue इवेंट में यह लुक न सिर्फ मीडिया और फैशन एक्सपर्ट्स की चर्चा का विषय बना, बल्कि सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया. सारा का यह लुक एक मैसेज देता है—“कम में भी क्लास होता है. जहां फैशन अक्सर ओवरडोन हो जाता है, वहीं सारा ने दिखाया कि एलिगेंस और सिंप्लिसिटी जब साथ आएं, तो वो भीड़ में भी अलग नजर आते हैं. सारा तेंदुलकर का यह अंदाज़ हर उस लड़की के लिए इंस्पिरेशन है, जो फैशन में ग्लैमर के साथ-साथ ग्रेस भी चाहती है.