Trending:
गूगल पर
News18 चुनें

शरीर में पानी की कमी से 32 साल के एक CEO को आया हार्ट अटैक, पहले से कोई बीमारी नहीं, आखिर क्यों हुआ ऐसा

Written by:
Last Updated:

Heart Attack due to Dehydration: क्या शरीर में पानी की कमी से किसी को हार्ट अटैक आ सकता है. जवाब है आ सकता है वो भी भरी जवानी में, जानिए क्यों.

impact short icon
इम्पैक्ट शॉर्ट्ससबसे बड़ी खबरों तक पहुंचने
का आपका शॉर्टकट
गूगल पर
News18 चुनें
 

Heart Attack due to Dehydration: गर्मी के दिनों में यदि आप पानी कम पीते हैं तो सतर्क हो जाएं, इससे हार्ट अटैक जैसी जानलेवा मुसीबत भी सामने आ सकती है. चाहे आप कितना भी फिट है तो भी शरीर में पानी की कमी से हार्ट अटैक आ सकता है. एक 32 साल के सीईओ जो काफी फिट हैं और अक्सर मैराथन दौड़ में भाग लेते थे, उन्हें हार्ट अटैक के कारण आईसीयू में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों के लिए यह हैरानी की बात थी क्योंकि उनके पास पहले से कोई हार्ट से संबंधित कोई बीमारी नहीं थी न ही उनकी जीवनशैली में कोई बड़ा खतरा नजर आया. जब उनके खून की गहराई से जांच की गई तब पता चला कि आखिर माजरा क्या था.

शरीर में पानी की कमी से 32 साल के एक CEO को आया हार्ट अटैक
डिहाइड्रेशन के कारण हार्ट अटैक.

पानी की कमी से खून गाढ़ा हो गया
दरअसल, खून की जांच में पता चला कि उनके हीमोग्लोबिन स्तर 18 g/dL तक पहुंच गए थे, जो कि नॉर्मल रेंज 17.2 g/dL से कहीं ज्यादा था. डॉक्टरों के लिए यह बहुत बड़ा क्लू था. इस कारण उनका खून बहुत ज्यादा गाढ़ा हो गया था. इस गाढ़ेपन के कारण धमनियों से खून का सही से प्रवाह नहीं हो पाया और एक दिन अचानक हार्ट अटैक आ गया. यह गंभीर डिहाइड्रेशन का एक क्लासिक परिणाम है. इस गाढ़ेपन ने धमनियों में रुकावट पैदा की और दिल का दौरा पड़ा. इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक समय रहते ब्लड थिनर्स और आईवी फ्लूइड्स से इलाज करने पर लंबे समय का नुकसान टल गया. लेकिन यह कोई दुर्लभ घटना नहीं है. यह एक चेतावनी है कि यदि आप पर्याप्त पानी नहीं पिएं तो आपको भी हार्ट अटैक हो सकता है.

क्यों हुआ खून गाढ़ा
टीओआई की खबर ने एक्सपर्ट के हवाले से बताया है कि पानी शरीर के पूरे सिस्टम में ब्लड सर्कुलेशन को तेज करता है या खून को एक जगह से दूसरी जगह पहुंचाने में मदद करता है. अगर पानी की कमी हो जाए तो पूरे शरीर में सर्कुलेशन खराब हो जाता है. अगर खून में पानी का बैलेंस सही न हो तो खून गाढ़ा हो जाता है. यह ठीक उसी तरह है जैसा कि शुद्ध शहद में पतला पाइप या स्ट्रॉ लगाकर इसे खींचना. गाढ़ा रक्त दिल पर अतिरिक्त दबाव डालता है, जिससे दिल को और मेहनत करनी पड़ती है. जब कोई ज्यादा मेहनत करता है या ज्यादा शारीरिक गतिविधियां करता है या गर्मी के संपर्क में आता है तो रक्त का थक्का बना सकता है या दिल का दौरा भी पड़ सकता है. सीईओ का मामला दिखाता है कि यह खतरा कितनी चुपचाप बन सकता है.

कैसे पता करें कि शरीर में पानी की कमी हो गई
शरीर में अगर पानी की कमी हो जाए तो इसके संकेत अक्सर धीमे होते हैं. इसी कारण लोग इसे नजरअंदाज कर देते हैं. अगर शरीर में पानी की कमी हो जाए तो अलग तरह से सिर दर्द होता है. वर्कआउट के दौरान या रनिंग के दौरान दिल की धड़कन बहुत तेज हो जाती है. मामूली थकान होने पर भी पैरों या पिंडलियों में ऐंठन होने लगता है. पेशाब का रंग पीला या भूरा होने लगता है.

सिर्फ पानी पीने से काम नहीं चलेगा
शरीर में पानी की कमी को पूरा करने का यह मतलब नहीं है कि आप एक या दो लीटर पानी भी लिए और हो गया. पानी के साथ-साथ आपको आवश्यक मिनिरल्स की भी पूर्ति करनी होगी. जब शरीर में इलेक्ट्रोलाइट्स की कमी हो जाएगी तो हार्ट अटैक का खतरा बढ़ेगा. इसलिए सोडियम, पोटैशियम की पूर्ति होनी भी जरूरी है. लंबे समय तक कड़ी वर्कआउट के बाद शरीर सोडियम और पोटैशियम जैसे इलेक्ट्रोलाइट्स खोता है, जिन्हें सिर्फ सादा पानी वापस नहीं ला सकता. ऐसे में नारियल पानी, नींबू पानी में चुटकी भर नमक या ORS कारगर विकल्प हैं. ध्यान देने योग्य बात यह है कि ज्यादा सादा पानी पीने से भी शरीर से जरूरी लवण बाहर निकल सकते हैं, जिससे थकान बढ़ सकती है. ऐसे में शरीर में सब कुछ का बैलेंस होना जरूरी है.

About the Author

Excelled with colors in media industry, enriched more than 16 years of professional experience. Lakshmi Narayan contributed to all genres viz print, television and digital media. he professed his contribution in the premier organizations such as Hindustan, Jagran, Nai Dunia, Outlook, DD News etc. He has penchant in wide range of subjects that include International Relations, socio-politics, current affairs, Health and so on. Keen observer and eagle eye on society and politics and share different perspective with deep analysis. Always give priority on fact checking and fact discovering. The media-acquainted Lakshmi Narayan has a different insight into the analysis. He is fond of exploring new things and traveling to exciting new places.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle
शरीर में पानी की कमी से 32 साल के एक CEO को आया हार्ट अटैक
और पढ़ें

फोटो

5 साल में 3 एक्टर्स ने दो फिल्मों में किया एकसाथ काम, की ताबड़तोड़ कमाई

जहानाबाद टॉप 5 स्कूल: यहां मिल गया दाखिला तो सेट है करियर, देखें डिटेल

बर्फ से लद चुकी हैं धौलाधार की पहाड़ियां, ये जगह हिमाचल का स्विट्जरलैंड

Tips: मिनटों में घर से भाग जाएंगे चूहे, दीवाली में करें धागे-आटे वाला जुगाड़

MP में दिखी बंदर जैसी मकड़ी, कांटेदार पैरों से करे शिकार, कहते 'घोस्ट स्पाइडर'

और देखें

ताज़ा समाचार

हलवाई भी नहीं जानते लौकी चना दाल की ये सीक्रेट रेसिपी, बस ये 1 चीज डालने पर...

कच्चा पनीर खाना ज्यादा फायदेमंद या फ्राइड पनीर? कब और कैसे खाना फायदेमंद

मंगलवार को शुभ योग का संयोग, हनुमान की विशेष पूजा से दूर होंगे सारे कष्ट

दो कच्चे आलू और एक कप सूजी से बनाएं क्रिस्पी नाश्ता, 10 दिन तक रहेगा फ्रेश

दिवाली पर डायबिटीज के मरीज क्या खाएं, क्या न खाएं? डॉक्टर से समझें पूरी लिस्ट

और पढ़ें
होमफटाफट खबरेंलाइव टीवीलोकल