Trending:
See this Page in:
app image

News18 ऐप में बेहतर न्यूज़ अनुभव

इंस्टॉल ऐप
browser image

ब्राउज़र में ही

जारी रखें
गूगल पर
News18 चुनें

गर्मियों में बर्फ जैसी दिखने वाली ये चीज है 'अमृत'! शरीर को ठंडक पहुंचाने, वजन घटाने जैसे कई फायदे हैं इसके

Written by:
Agency:Local18
Last Updated:

Galeli Benefits: गैलेली, जिसे ताड़फली भी कहते हैं, गर्मी में राहत देने वाला फल है. नवसारी में इसकी कीमत बढ़ने से ग्राहक परेशान हैं. पहले 100 रुपये में 12-15 मिलती थी, अब 5-6 ही मिल रही हैं.

impact short icon
इम्पैक्ट शॉर्ट्ससबसे बड़ी खबरों तक पहुंचने
का आपका शॉर्टकट
गूगल पर
News18 चुनें
 

नवसारी: अब गर्मी की तपिश सभी को परेशान कर रही है और इस गर्मी में राहत देने वाला, रोग प्रतिरोधक क्षमता (Immunity) बढ़ाने वाला फल ‘गैलेली’ (ताड़फली) अब ग्राहकों की जेब पर भारी पड़ रहा है. बता दें कि दक्षिण गुजरात में खासकर नवसारी शहर में गैलेली के दामों में हुई बढ़ोतरी ग्राहकों के लिए चिंता का विषय बन गई है. पहले 100 रुपये में 12 से 15 गैलेली मिलती थी, लेकिन अब केवल 5 से 6 ही मिल रही है. इस बढ़ते दाम ने गैलेली के शौकीनों को निराश किया है और रोज खाने वाले लोग अब हफ्ते में एक बार ही इस फल को खरीद सकते हैं.

गर्मियों में बर्फ जैसी दिखने वाली ये चीज है अमृत वजन घटाने जैसे कई फायदे इसके
गैलेली ताड़फली के फायदे

गर्मी का ‘अमृत’ गैलेली
बता दें कि गैलेली यानी आइस एप्पल को गुजरात और मुंबई में ‘ताड़फली’ के नाम से भी जाना जाता है. ये गर्मी के मौसम में राहत देने वाला और हेल्थ के लिए लाभकारी फल है. दक्षिण गुजरात के नवसारी, सूरत, वलसाड जैसे इलाकों में यह फल बड़े पैमाने पर खाया जाता है. खासकर देवीपूजक समाज के लोग इस फल का बिजनेस करके अपना गुजारा करते हैं. नवसारी शहर के विभिन्न इलाकों में गैलेली के छोटे-बड़े ठेले और दुकानें देखने को मिलती हैं, जहां ग्राहक इस फल को खरीदने के लिए उमड़ते हैं.

दामों में हुई बढ़ोतरी
हालांकि, लेकिन इस बार बढ़े हुए दामों ने ग्राहकों की परेशानी बढ़ा दी है. पिछले साल 100 रुपये में 12 से 15 गैलेली मिलती थी, जबकि इस साल 100 रुपये में केवल 5 से 6 ही मिल रही हैं. इस महंगाई के कारण गैलेली खरीदना कई लोगों के लिए महंगा हो गया है. लोकल 18 से बात करते हुए नवसारी के एक ग्राहक ने बताया कि हम रोज गैलेली खाते थे, लेकिन अब दाम इतने बढ़ गए हैं कि हफ्ते में एक-दो बार ही खरीद सकते हैं.

न नाम सुना होगा, न स्वाद चखा होगा! ये है जंगल आम, जिसे खाने के बाद बाजार के आम फीके लगेंगे!

गैलेली के फायदे (Benefits of Galeli)
बता देंक गैलेली न केवल स्वादिष्ट है, बल्कि यह हेल्थ के लिए भी बहुत फायदेमंद होता है. लोकल 18 से बात करते हुए डायटिशन किनारी शेट ने बताया कि गैलेली में सोडियम और पोटैशियम होते हैं, जो शरीर के फ्लूइड लेवल को संतुलित रखते हैं. यह फल खासकर हाई ब्लड प्रेशर की समस्या वाले लोगों के लिए फायदेमंद है. गैलेली में बड़ी मात्रा में विटामिन सी होता है, जो गर्मी में हीट स्ट्रोक जैसी समस्याओं से बचाव करता है. इसके अलावा, इसमें विटामिन बी होता है, जो शरीर को ऊर्जा प्रदान करता है. गैलेली में मौजूद फाइबर कब्ज की समस्या दूर करता है और वजन घटाने में भी मददगार होता है. इन सभी गुणों के कारण गैलेली को गर्मी में ‘अमृत’ समान माना जाता है.

About the Author

Abhay Pandey serves as a Content Producer for the AI Team at News18, bringing over three years of expertise in digital journalism. His writing focuses on hyperlocal issues, agriculture, food, and health. A native of Katni, Madhya Pradesh, Abhay is an alumnus of Delhi University, where he completed his undergraduate studies. He further pursued a Postgraduate Diploma in Journalism from Jamia Millia University, honing his skills in the field.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle
गर्मियों में बर्फ जैसी दिखने वाली ये चीज है अमृत! वजन घटाने जैसे कई फायदे इसके
Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Local-18 किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.
और पढ़ें

फोटो

अनुष्का शर्मा-विराट कोहली क्यों आए भगवान के करीब? जया किशोरी ने खोला राज

हर 6 महीने में दूसरी तरफ घूमता माता का सिर...पैरेलिसिस-पोलियो का होता इलाज!

सुपर फूड से कम नहीं यह बीज, ब्लड शुगर को कंट्रोल कर हडि्डयों को बनाता है मजबूत

नवरात्रि में एनर्जी बूस्ट का जादू है ये फूड,1 चम्मच से आती है चीते जैसी फुर्ती

पटना में नया हॉटस्पॉट, मौर्य मंडपम की तस्वीरें देख कहेंगे वाह!

और देखें

ताज़ा समाचार

द्विपुष्कर योग में मां ब्रह्मचारिणी और हनुमानजी की पूजा, जाने महत्व और राहुकाल

गैस या पेट में जलन... शरीर में दिखे ये लक्षण तो हो सकता पेट का कैंसर

आपके घर का सबसे खतरनाक रूम कौन सा है? किचन तो बिल्कुल नहीं

524 साल पुराने शक्तिपीठ के PM मोदी करेंगे दर्शन, जानें मंदिर की खास बातें

जींस हो या साड़ी, 44 की श्‍वेता तिवारी हर आउटफिट में ढाती हैं कहर, देखें फोटोज

और पढ़ें