Trending:
See this Page in:
app image

News18 ऐप में बेहतर न्यूज़ अनुभव

इंस्टॉल ऐप
browser image

ब्राउज़र में ही

जारी रखें
गूगल पर
News18 चुनें

बड़े काम की है यह मशीन, आंखों की गहराई से जांच करने में है सक्षम, बिहार के इस अस्पताल में मिलेगी सुविधा

Edited by:
Last Updated:

Mahavir Netralaya OCT Machine: गरीबों के अस्पताल के नाम से चर्चित महावीर नेत्रालय में कम खर्च में अत्याधुनिक मशीनों से इलाज होती है. यहां ऑप्टिकल कोहेरेंस टोमोग्राफी मशीन की मदद से आंखों की गहराई से जांच की जाती है. महावीर नेत्रालय के डायरेक्टर डॉ. यूसी माथुर ने लोकल 18 को बताया कि बिहार में पहली बार इस मशीन को हमारे अस्पताल में लगाया गया है.

impact short icon
इम्पैक्ट शॉर्ट्ससबसे बड़ी खबरों तक पहुंचने
का आपका शॉर्टकट
गूगल पर
News18 चुनें
 

पटना. गरीब मरीजों के लिए पटना का महावीर नेत्रालय किसी वरदान से कम नहीं है. यहां पैसों की कमी की वजह से कोई भी मरीज इस अस्पताल की चौखट से वापस नहीं लौटता. गरीबों के अस्पताल के नाम से चर्चित महावीर नेत्रालय में कम खर्च में अत्याधुनिक मशीनों से इलाज होती है. ऐसी ही एक मशीन है ओसीटी यानी ऑप्टिकल कोहेरेंस टोमोग्राफी. इस मशीन का उपयोग उपयोग आंखों की गहराई से जांच करने के लिए किया जाता है.

खासकर रेटिना और ऑप्टिक नर्व की जांच बेहद आसान हो जाती है. खुशी की बात यह है कि इस मशीन की सुविधा बेहद कम चार्ज में महावीर नेत्रालय में उपलब्ध है. महावीर नेत्रालय के डायरेक्टर डॉ. यूसी माथुर ने लोकल 18 को बताया कि बिहार में पहली बार इस मशीन को हमारे अस्पताल में लगाया गया है.

जानें इस मशीन की खासियत

डायरेक्टर डॉ. यूसी माथुर के अनुसार महावीर नेत्रालय में 16 जनवरी 2024 को इस आधुनिक मशीन को इंस्टॉल किया गया था. यह उस समय राज्य की पहली ओसीटी मशीन थी. इस मशीन के जरिए रेटीना और ग्लूकोमा से जुड़ी सभी प्रकार की टेस्टिंग बिना किसी जटिल प्रक्रिया के की जा सकती है. इसके जरिए रेटिना की परतों में सूजन या खिंचाव, ग्लूकोमा की पहचान, डायबिटिक रेटिनोपैथी, मैक्युलर डिजनरेशन, ऑप्टिक नर्व की स्थिति सहित कई तरह की टेस्टिंग आसानी से हो जाती है. बिना टच किए या इंजेक्शन दिए जांच संभव है. इसके अलावा इससे जांच करना बिलकुल दर्द रहित प्रक्रिया है और रिपोर्ट भी तुरंत तैयार हो जाती है. उन्होंने आगे बताया कि आंख के अंदर की परतों की 3D इमेज बनाकर जानकारी देता है.

बेहद कम है इसका खर्च

डॉ. यूसी माथुर ने लोकल 18 से बातचीत में बताया कि यह मशीन इतनी आधुनिक है कि इसे अपडेट करने के लिए दूसरी मशीन की जरूरत नहीं होती. इसी में अपडेट की सुविधा है. आंख के भीतरी हिस्सों की बारीकियों को बेहद क्लियर रूप से बताने में यह मशीन कारगर है. जब यह मशीन लगाई गई थी, तब इसकी लागत करीब 60 लाख रुपये थी. लेकिन यह अस्पताल गरीब और जरूरतमंद मरीजों की सेवा के लिए जाना जाता है, इसलिए इसके उपयोग का शुल्क केवल 1500 रुपये रखा गया है.

यह है ओपीडी की टाइमिंग

महावीर नेत्रालय में ओपीडी की टाइमिंग सुबह 9 बजे से 5 बजे तक है. दो बजे तक सर्जन ओपीडी करते हैं और फिर ऑपरेशन करते हैं. टाइम भले ही 5 बजे तक है, लेकिन सर्दियों के समय में मरीजों की संख्या अधिक रहने पर देर रात तक भी सर्जरी होती रहती है. नेत्रालय के ओपीडी में प्रतिदिन 175 से 200 मरीज रजिस्ट्रेशन कराते हैं. ठंड के मौसम में ओपी़डी और मोतियाबिंद की सर्जरी कराने वाले मरीजों की संख्या में वृद्धि हो जाती है.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle
आंखों के इलाज के लिए बड़े काम की है यह मशीन, जानें इसकी खासियत
और पढ़ें

फोटो

Karwa Chauth: कम बजट में दमक उठेंगे हाथ, भोपाल में मेहंदी स्टॉल की लोकेशन

वायुसेना दिवस 2025: 10 जबरदस्त तस्वीरें जो दिखाती हैं भारतीय आसमान की ताकत

PHOTOS: सीमेंट सिटी से भरहुत स्तूप तक, सतना को खास बनाते ये 8 अमेजिंग फैक्ट्स

सिर्फ इंजन नहीं, जिंदगी भी बना रही है ये कंपनी!बिहार के14 गांवों की बदली तकदीर

करवा चौथ के पूजा की थाली में जरूर रखें ये चीज, पति-पत्नि में बनी रहेगी मिठास

और देखें

ताज़ा समाचार

अनार के छिलके से बना सकते हैं अपना नैचुरल हेयर कलर, सफेद बाल मिनटों में काला

कटे-फटे टॉप में नोरा ने लगाया ठुमका, जान लें इस ड्रेस का नाम, यहां से खरीदें..

करवाचौथ से एक दिन पहले खाएं ये चीजें, व्रत में पूरे दिन नहीं लगेगी भूख-प्यास !

घर पर बनाएं आईलैशेज ग्रोथ सीरम, इन 4 चीजों से हो जाएगा काम, जानें कैसे

ज्यादा जंक फूड खाने से हो सकती है ये 5 बीमारियां, वक्त रहते हो जाएं सावधान

और पढ़ें
होमफटाफट खबरेंलाइव टीवीलोकल