Trending:
4.5
38.9K रिव्यू
10M+
डाउनलोड
3+
रेटिड फॉर 3+

ब्राउज़र में ही

जारी रखें
गूगल पर
News18 चुनें

Mood swings in women: बार-बार होता है मूड स्विंग? जानें वजह और कंट्रोल करने का तरीका

Written by:
Last Updated:

Mood swings in women: अचानक और बिना किसी वजह मूड खराब हो जाना और उतनी ही जल्दी ठीक भी हो जाना. इसे मूड स्विंग होना कहते हैं. ऐसा किसी के भी साथ हो सकता है. महिलाओं में मासिक धर्म, गर्भावस्था या मीनोपॉज के दौरान होने वाले हार्मोनल उतार-चढ़ाव के कारण मूड स्विंग (Mood swing) हो सकता है.

impact short icon
इम्पैक्ट शॉर्ट्ससबसे बड़ी खबरों तक पहुंचने
का आपका शॉर्टकट
गूगल पर
News18 चुनें

Mood swings in women: अक्सर लोगों के साथ ऐसा होता है कि बिना वजह उनका मूड खराब हो जाता है या वो लो फील (Low feel) करने लगते हैं. खुश होना, फिर पल भर में उदास हो जाना या एक दम से मूड बदल जाना, किसी इंसान की भावनात्मक स्थिति में बदलाव होना, अचानक और बिना किसी वजह मूड खराब हो जाना और उतनी ही जल्दी ठीक भी हो जाना. इसे मूड स्विंग होना कहते हैं. मूड स्विंग का मतलब थोड़े समय के अंदर मूड में जल्दी-जल्दी बदलाव होना होता है. ऐसा किसी के भी साथ हो सकता है और इसके कई कारण हो सकते हैं.

बार-बार होता है मूड स्विंग जानें वजह और कंट्रोल करने का तरीका
महिलाओं में मूड स्विंग के कई कारण हो सकते हैं. Image- Canva

मेडिकल न्यूज़ टुडे के मुताबिक महिलाओं की बात की जाए तो मासिक धर्म (Menstrual cycle) यानी पीरियड्स, गर्भावस्था (Pregnancy) या मीनोपॉज (Menopause) के दौरान होने वाले हार्मोनल उतार-चढ़ाव के कारण भी उनका मूड स्विंग हो सकता है.

प्रीमेंस्ट्रुअल सिंड्रोम

90% से ज्यादा महिलाओं को पीरियड्स से पहले प्रीमेंस्ट्रुअल सिंड्रोम (पीएमएस) लक्षणों का अनुभव होता है, जिसमें मूड स्विंग होना भी शामिल हो सकता है.

माहवारी से पहले बेचैनी
प्रीमेंस्ट्रुअल डिस्फोरिक डिसऑर्डर (पीएमडीडी) मासिक धर्म से पहले की स्थिति है जो पीरियड्स (Periods) शुरू होने से 1-2 सप्ताह पहले चिड़चिड़ापन, चिंता या अवसाद (Depression) का कारण बनती है.

गर्भावस्था
मूड स्विंग गर्भावस्था का एक सामान्य संकेत है. यह गर्भावस्था के पहले हफ्तों के दौरान शुरू हो सकता है.

मीनोपॉज
महिलाओं मीनोपॉज के समय या पेरिमेनोपॉज के दौरान भी मूड स्विंग होता है.

इन सबके अलावा प्यूबर्टी, मेंटल हेल्थ व न्यूरोलॉजिकल कंडिशन और दवाइयों के कारण भी मूड में बदलाव हो सकता है.

ऐसे कंट्रोल करें मूड स्विंग (How to control mood swings)

– मूड स्विंग होने से रोका नहीं जा सकता है. ऐसे में आप खुद को सबसे पहले ये समझाएं कि इसमें आपकी कोई गलती नहीं है.

– मूड स्विंग्स को कंट्रोल करने ले लिए आप जर्नलिंग, योग-मेडिटेशन आदि का सहारा लेते हुए माइंडफुलनेस का अभ्यास कर सकते हैं.

– कैफीन और अल्कोहल दोनों ही पीएमएस और मीनोपॉज के लक्षणों को बढ़ावा दे सकते हैं. इसलिए इनके और धूम्रपान से दूर रहने की सलाह दी जाती है.

– नींद की कमी से चिड़चिड़ापन, चिंता, अवसाद और थकान हो सकती है. ऐसे में नींद पूरी जरूर करें.

– आराम करने से मूड पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है. आप ब्रीदिंग एक्सरसाइज, योग, ताई ची या मालिश कर खुद को रिलैक्स कर सकते हैं.

– मनोरंजन से मूड को अच्छा किया जा सकता है. सिंगिंग, डांस, स्विमिंग आदि का शौक मूड स्विंग को कंट्रोल कर सकता है.

About the Author

अंजलि शर्मा नयूज़18 हिंदी में बतौर सब-एडिटर कार्यक्रत हैं. अंजलि ने पत्रकारिता और संगीत प्रभाकर की डिग्री हासिल की है. साथ ही यह कुछ पद्य संग्रहों का भी हिस्सा हैं. इन्होंने कविता संग्रह 'अल्फ़ाज़-ए-ज़िंदगी' की भी रचना की है. अंजलि ने इससे पहले ज़ी मीडिया और न्यूज़ नेशन के साथ काम किया है.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle
बार-बार होता है मूड स्विंग? जानें वजह और कंट्रोल करने का तरीका
और पढ़ें

फोटो

छत्तीसगढ़ पुलिस की सीधी भर्ती: बिलासपुर में इन 3 दिन ट्रेड टेस्ट, पूरी डिटेल

बुढ़ापे में दिखोगे बांका जवान, अभी से शुरू कर दें इस खट्टे फल का सेवन

कचरा से आरा के सौरव ने चमकाई किस्मत, खड़ा किया लाखों का कारोबार

मुरादाबाद के वो 5 नॉनवेज जो स्वाद में हैं बेमिसाल, जानिए कौन-से हैं!

शादी होगी रॉयल, दिखेगा लग्जरी लुक, ये हैं पटना के बेस्ट मैरिज हॉल

और देखें

ताज़ा समाचार

Mopping Vastu: पोछा लगाने के भी होते हैं नियम? इन 2 दिन छूने की भी न करें भूल

इंडियन वुमेन क्रिकेट टीम की कैप्टन हरमनप्रीत कौर का फैशन देख कहेंगे WOW

थायरॉइड में वजन क्यों बढ़ता है? दोनों के बीच क्या है कनेक्शन, जानिए वजह-बचाव

भगवान जगन्नाथ के दर्शन करने के बाद इस काम से सभी पुण्य हो जाते हैं नष्ट, जानें

काला अंडा या सफेद अंडा, इन दोनों के बीच का अंतर जानते हैं आप? जानें फायदे

और पढ़ें
होमफटाफट खबरेंलाइव टीवीलोकल