Trending:
See this Page in:
app image

News18 ऐप में बेहतर न्यूज़ अनुभव

इंस्टॉल ऐप
browser image

ब्राउज़र में ही

जारी रखें
गूगल पर
News18 चुनें

इन्फ्लूएंजा तो पता है लेकिन क्या स्टोमेक फ्लू के बारे में जानते हैं? आंतों में होता है वायरस का हमला, ये हैं लक्षण

Written by:
Last Updated:

Symptoms of Stomach Flu: वायरल इंफेक्शन सिर्फ नाक, मुंह या लंग्स में ही नहीं होता बल्कि यह पेट में भी हो सकता है. इसे स्टोमेक फ्लू यानी पेट का फ्लू कहते हैं. पेट का फ्लू भी लोगों को कम परेशान नहीं करता लेकिन इसके बारे में लोगों को कम जानकारी है.

impact short icon
इम्पैक्ट शॉर्ट्ससबसे बड़ी खबरों तक पहुंचने
का आपका शॉर्टकट
गूगल पर
News18 चुनें
 
हाइलाइट्स

Stomach Flu Symptoms: सर्दी के मौसम में अधिकांश लोगों को वायरल फ्लू हो ही जाता है. इसमें लंग्स प्रभावित होता जिसमें नाक से पानी आने लगता है, बहुत ज्यादा खांसी होती है. यह रिस्पेरिटरी सिस्टम पर वायरस का हमला होता है. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि वायरस का हमला आंतों में भी हो सकता है. इसे पेट का फ्लू या स्टोमेक फ्लू कहा जाता है. इसमें दस्त, पेट में क्रैंप, मतली, उल्टी जैसी शिकायतें रहती हैं. अगर यह ज्यादा दिनों तक ठीक न हो, तो इससे कई अन्य बीमारियां भी हो सकती है. इसलिए स्टोमेक फ्लू को हल्के में नहीं लेना चाहिए. सबसे खराब बात यह है कि जब किसी को पहले से स्टोमेक फ्लू होता है तो संक्रमित व्यक्ति के संपर्क से दूसरे व्यक्ति में भी यह बीमारी हो सकती है. स्टेमेक फ्लू का मेडिकल टर्म में गैस्ट्रोइंटेराइटिस gastroenteritis कहते हैं. मायो क्लिनिक के मुताबिक इसके लिए रोटा वायरस और नोरावायरस जिम्मेदार होते हैं. आमतौर पर स्टोमेक फ्लू का खतरा नवजात बच्चे, बुजुर्ग और कमजोर इम्यून वाले लोगों में ज्यादा रहता है. आइए जानते हैं कि स्टोमेक फ्लू के लक्षण क्या-क्या हैं.

इन्फ्लूएंजा तो पता है लेकिन क्या स्टोमेक फ्लू के बारे में जानते हैं
स्टोमेक फ्लू. Image Canva

                           स्टोमेक फ्लू के लक्षण

  • 1. स्टोमेक फ्लू आंतों पर हमला करता है. इससे पानी के साथ दस्त, बिना खून वाला डायरिया लग जाता है.
  • 2. स्टोमेक फ्लू होने पर जी मितलाना, उल्टी या दोनों एक साथ हो सकती है.
  • 3. स्टोमेक फ्लू में पेट में क्रैंप और पेट में दर्द करने लगता है.
  • 4. ज्यादा गंभीर होने पर मसल्स में ऐंठन होने लगती है.
  • 5. सिर में कभी-कभी दर्द भी कर सकता है.
  • 6. स्टोमेक फ्लू के दौरान लो ग्रेड बुखार भी हो सकता है.

                        कब जाएं डॉक्टर के पास

  • जब तरल पदार्थों को पेट में रखने की क्षमता कम हो जाए.
  • जब उल्टी, दस्त दो दिनों से ज्यादा तक परेशान करने लगे.
  • जब उल्टी के साथ ब्लड भी आए.
  • जब ज्यादा प्यास, मुंह सूखना, कम पेशाब आदि की शिकायतें हों.
  • जब बहुत ज्यादा कमजोरी और चक्कर आने लगे.
  • जब पेट में बहुत तेज दर्द होने लगे.
  • जब 104 डिग्री से ज्यादा बुखार लग जाए.

स्टोमेक फ्लू से कैसे बचें

चूंकि बच्चों और बुजुर्गों में इसका खतरा ज्यादा रहता है. इसलिए बच्चों को इसकी वैक्सीन लगवानी चाहिए. वहीं सभी को सही तरीके से हाथ को साबुन से धोना चाहिए. खासकर टॉयलेट से आने के बाद. नहाने के तौलिये को शेयर न करें. फल और सब्जियों को सही तरीके से धोकर इस्तेमाल करें. किचन के फर्श की सही से सफाई करें. वायरस से संक्रमित लोगों से दूरी बनाकर रहें.

इसे भी पढ़ें-सब विटामिन पर रहता है फोकस लेकिन कभी इस विटामिन पर देते हैं ध्यान, कैंसर और हार्ट डिजीज को रोकता है यह

इसे भी पढ़ें-दिखने में रत्ती भर की चीज लेकिन कैंसर समेत 5 बीमारियों से लड़ने की शक्ति, हर घर में है मौजूद, विज्ञान ने भी माना लोहा

About the Author

Excelled with colours in media industry, enriched more than 15 years of professional experience. Lakshmi Narayan contributed in all genres viz print, television and digital media. he professed his contribution in the premier organizations such as Hindustan, Jagran, Nai Dunia, Outlook, DD News etc. He has penchant in wide subjects that include International Relations, socio-politics, current affairs, Health and so on. Keen observer and eagle eye on society and politics and share different perspective with deep analysis. Always give priority on fact checking and fact discovering. The media-acquainted Lakshmi Narayan has a different insight into the analysis. He is fond of exploring new things and traveling to new places.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle
इन्फ्लूएंजा तो पता है लेकिन क्या स्टोमेक फ्लू के बारे में जानते हैं?
और पढ़ें

फोटो

अब सब्जियों की नहीं होगी बर्बादी... बिहार में यहां बनेगा कोल्ड स्टोरेज

अनुष्का शर्मा, कैटरीना कैफ पहनती हैं महिमा की डिजाइन ड्रेस, देखें Photos

करवाचौथ पर पत्नी को दें ये खास गिफ्ट, एक रुपया नहीं होगा खर्च, बन जाएगी बात!

मछली नहीं... लोग इसे कहते हैं "पानी का टाइगर", खूबसूरती के लिए मशहूर

अब चीन सीमा पर सैर-सपाटा, सेना ने बनाया होम स्टे, उत्तराखंड के इस गांव को कमान

और देखें

ताज़ा समाचार

अनार के छिलके से बना सकते हैं अपना नैचुरल हेयर कलर, सफेद बाल मिनटों में काला

कटे-फटे टॉप में नोरा ने लगाया ठुमका, जान लें इस ड्रेस का नाम, यहां से खरीदें..

करवाचौथ से एक दिन पहले खाएं ये चीजें, व्रत में पूरे दिन नहीं लगेगी भूख-प्यास !

घर पर बनाएं आईलैशेज ग्रोथ सीरम, इन 4 चीजों से हो जाएगा काम, जानें कैसे

ज्यादा जंक फूड खाने से हो सकती है ये 5 बीमारियां, वक्त रहते हो जाएं सावधान

और पढ़ें
होमफटाफट खबरेंलाइव टीवीलोकल