Trending:
See this Page in:
app image

News18 ऐप में बेहतर न्यूज़ अनुभव

इंस्टॉल ऐप
browser image

ब्राउज़र में ही

जारी रखें
गूगल पर
News18 चुनें

मन में आते हैं बार-बार नकारात्मक विचार, ये 5 तरीके अपनाकर देखें, आज ही मिलेगा नेगेटिव ख्यालों से छुटकारा

Last Updated:

यदि आप लगातार नकारात्मक ख्यालों से घिरे रहते हैं तो ये आपकी मानसिक सेहत को भारी नुकसान पहुंचा सकता है. बेहतर है कि आप सुबह जल्दी उठकर मेडिटेशन करें. साथ ही इन पांच बातों को भी अपनाकर मन में आने वाले नेगेटिव थॉट्स से पीछा छुड़ा सकते हैं.

impact short icon
इम्पैक्ट शॉर्ट्ससबसे बड़ी खबरों तक पहुंचने
का आपका शॉर्टकट
गूगल पर
News18 चुनें
 

क्या आपके मन और दिमाग में सिर्फ नेगेटिव ख्याल ही आ रहे हैं? आप कुछ भी करते हैं, कोई नया काम करने की सोचते हैं तो आपको लगता है कहीं कुछ गलत ना हो जाए. यदि हां, तो लगातार नकारात्मक ख्यालों से घिरे रहने से मानसिक सेहत को काफी नुकसान पहुंच सकता है. व्यक्ति को नेगेटिव सोच उसे जिंदगी में आगे बढ़ने से रोक सकता है. इससे आपके आत्मविश्वास में कमी आ सकती है. स्ट्रेस, डिप्रेशन जैसी समस्याओं से आप घिर सकते हैं. कई बार जीवन में इतनी परेशानियां आ जाती हैं, जिसके कारण भी लोग चाहकर भी पॉजिटिव सोच को नहीं अपना पाते हैं. आगे बढ़ना है, सफलता हासिल करनी है तो आपको नेगेटिव विचारों को बाहर निकालना होगा. इसके लिए आप यहां बताए गए इन 5 टिप्स को अपना सकते हैं.

मन में आते हैं नकारात्मक विचार, ये 5 तरीके अपनाएं, तुरंत मिलेगा छुटकारा
मन में आ रहे हैं नेगेटिव थॉट्स तो मेडिटेशन करें.

नकारात्मक सोच को दूर करने के 5 टिप्स

शुरू कर दें मेडिटेशन करना- यदि आप लगातार नकारात्मक ख्यालों से घिरे रहते हैं तो ये आपकी मानसिक सेहत को भारी नुकसान पहुंचा सकता है. बेहतर है कि आप सुबह जल्दी उठकर मेडिटेशन करें. एकांत में ध्यान लगाकर आप अपने अंदर पॉजिटिव एनर्जी, सोच का संचार कर सकते हैं. ध्यान लगाने से बाहर की नकारात्मक बातें आपको परेशान नहीं करेंगे. मेडिटेशन के जरिए आप स्ट्रेस फ्री खुद को रख सकते हैं.

नेगेटिव बोलने वालों के बीच ना रहें- कुछ लोग ऐसे होते हैं, जो खुद भी नकारात्मक ही सोचते हैं और अपनी बातों से आसपास के वातावरण में भी नेगेटिविटी फैलाते रहते हैं. ऐसे लोगों के बीच में रहेंगे तो आपके अंदर भी उनकी सोच का असर जरूर होने लगेगा. कोशिश करें खुश, हंसमुख स्वभाव के लोगों के साथ रहने की. पॉजिटिव सोच रखने वालों से अपनी फ्रेंडशिप बढ़ाएं.

इसे भी पढ़ें: क्या नेगेटिव थिंकिंग आपको बीमार कर सकती है? जानिए नकारात्मक सोच से बचने का तरीका

प्रेरणा देने वाली किताबें पढ़ें- अच्छी-अच्छी किताबें पढ़कर भी आप खुद के अंदर से नेगेटिविटी को दूर कर सकते हैं. वैसे किताबें पढ़ें जो जीवन के प्रति पॉजिटिव सोच रखने के फायदों के बारे में समझाती हों. कुछ प्रेरणा देने वाले लोगों की किताबें पढ़ें. अपनी खामियों से पार पाना सीखें. बुक्स तनाव दूर करने का बेस्ट जरिया हैं. मशहूर लोगों के सकारात्मक विचार, कोट्स को पढ़कर भी आप नकारात्मकता को दूर कर सकते हैं.

हंसना भी है जरूरी- सारा दिन उदास रहने की बजाय मुस्कुराना सीखें. बुरी और गलत बातों को सोचकर नकारात्मक ख्याल ही मन में आते रहेंगे. इनसे बचने के लिए आप कुछ ऐसा करें जिससे आपको हंसी आए. लाफ्टर थेरेपी को अपनाएं. सुबह उठकर 5 मिनट जोर-जोर से हंसे. कॉमेडी फिल्म, सीरियल देखें, फनी जोक्स पढ़ें.

इसे भी पढ़ें: नेगेटिव विचारों को शांत करने के लिए अपनाएं ये तरीके, जिंदगी में आएंगे बड़े बदलाव

हॉबी को फॉलो करें- यदि आप अकेले रहते हैं और नेगेटिव ख्याल आते हैं तो कुछ ऐसा करना शुरू कर दें, जिससे आपको सुकून मिले. आप उस हॉबी को करना शुरू कर दें, जिसे आप बचपन से पूरा करना चाहते थे. डांसिंग, पेंटिंग, सिंगिंग, स्विमिंग, ट्रैवलिंग आदि आपको जो भी करना पसंद हो, उसे एक बार फिर से गले लगाएं. इस तरह की एक्टिविटीज में खुद को व्यस्त रखेंगे तो मन में नकारात्मक विचार नहीं आएंगे. इससे खराब मूड भी बेहतर हो जाएगा.

About the Author

अंशुमाला हिंदी पत्रकारिता में डिप्लोमा होल्डर हैं. इन्होंने YMCA दिल्ली से हिंदी जर्नलिज्म की पढ़ाई की है. पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 13 वर्षों से काम कर रही हैं. न्यूज 18 हिंदी में फरवरी 2022 से लाइफस्टाइल वर्टिकल में काम कर रही हैं. मुख्य रूप से हेल्थ, ब्यूटी, फैशन, फिटनेस आदि विषयों पर लिखना इन्हें पसंद है. करियर की शुरुआत इन्होंने फीचर लेखन के जरिए ही की थी. अब तक के करियर में ये कई मीडिया संस्थानों जैसे राष्ट्रीय सहारा, हरिभूमि, दिल्ली प्रेस, अमर उजाला, जी मीडिया आदि में काम कर चुकी हैं. इन्हें घूमना-फिरना, कुकिंग, डांसिंग का शौक है. इन चीजों को ये अपना स्ट्रेस बस्टर भी मानती हैं.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle
मन में आते हैं नकारात्मक विचार, ये 5 तरीके अपनाएं, तुरंत मिलेगा छुटकारा
और पढ़ें

फोटो

दिल्ली का ये है सबसे सुरक्षित इलाका, परिंदा भी नहीं मार पाता पर, देखें Photos

अनुष्का शर्मा-विराट कोहली क्यों आए भगवान के करीब? जया किशोरी ने खोला राज

हर 6 महीने में दूसरी तरफ घूमता माता का सिर...पैरेलिसिस-पोलियो का होता इलाज!

सुपर फूड से कम नहीं यह बीज, ब्लड शुगर को कंट्रोल कर हडि्डयों को बनाता है मजबूत

नवरात्रि में एनर्जी बूस्ट का जादू है ये फूड,1 चम्मच से आती है चीते जैसी फुर्ती

और देखें

ताज़ा समाचार

द्विपुष्कर योग में मां ब्रह्मचारिणी और हनुमानजी की पूजा, जाने महत्व और राहुकाल

गैस या पेट में जलन... शरीर में दिखे ये लक्षण तो हो सकता पेट का कैंसर

आपके घर का सबसे खतरनाक रूम कौन सा है? किचन तो बिल्कुल नहीं

524 साल पुराने शक्तिपीठ के PM मोदी करेंगे दर्शन, जानें मंदिर की खास बातें

जींस हो या साड़ी, 44 की श्‍वेता तिवारी हर आउटफिट में ढाती हैं कहर, देखें फोटोज

और पढ़ें
होमफटाफट खबरेंलाइव टीवीलोकल