Trending:
गूगल पर
News18 चुनें

Shahi Tukda Recipe: प्रपोज़ डे पर शाही टुकड़ा से साथी का मुंह मीठा कराएं, रिश्ता होगा स्ट्रांग, आसान है रेसिपी

Last Updated:

Shahi Tukda Recipe: शाही टुकड़ा मिठास से भरी एक स्वीट डिश है. इस वेलेंटाइन वीक (Valentine Week) के दौरान किसी भी दिन बनाया जा सकता है. हालांकि प्रपोज़ डे पर अपने पार्टनर के साथ इसे शेयर करना एक बढ़िया ऑप्शन हो सकता है. आइए जानते हैं शाही टुकड़ा बनाने की रेसिपी.

impact short icon
इम्पैक्ट शॉर्ट्ससबसे बड़ी खबरों तक पहुंचने
का आपका शॉर्टकट
गूगल पर
News18 चुनें
 

शाही टुकड़ा रेसिपी (Shahi Tukda Recipe): वेलेंटाइन वीक (Valentine Week) में शाही टुकड़ा वैसे तो किसी भी दिन बनाया जा सकता है, लेकिन अगर प्रपोज डे पर बात बन जाए तो आप अपने साथी का मुंह शाही टुकड़ा के साथ मीठा करा सकते हैं. स्वाद से भरी ये स्वीट डिश काफी पसंद की जाती है. प्रपोज डे जैसे खास मौके लिए आप शाही टुकड़ा को स्पेशली तैयार कर सकते हैं. शाही टुकड़ा बनाने के लिए ब्रेड स्लाइस, रबड़ी समेत अन्य सामग्रियों का उपयोग किया जाता है. इसमें प्रयोग होने वाले इन्ग्रेडिएंट्स शाही टुकड़ा का स्वाद काफी बढ़ा देते हैं.
आप अगर घर पर वेलेंटाइन वीक सेलिब्रेट कर रहे हैं तो प्रपोज डे पर अपने साथी के साथ रिश्ते को और भी स्ट्रांग बनाने के लिए शाही टुकड़ा बना सकते हैं. इसकी रेसिपी आसान है और स्वाद लाजवाब. आइए जानते हैं शाही टुकड़ा बनाने की सिंपल रेसिपी.

प्रपोज़ डे पर शाही टुकड़ा से साथी का मुंह मीठा कराएं, रिश्ता बनेगा स्ट्रांग
शाही टुकड़ा रेसिपी Shahi Tukda Recipe.

शाही टुकड़ा बनाने के लिए सामग्री
दूध – 4 कप
ब्रेड स्लाइस – 6
कंडेंस्ड मिल्क – 2 टेबलस्पून
इलायची पाउडर – 1/2 टी स्पून
ब्रेड का चूरा – जरूरत के मुताबिक
देसी घी – 4 टेबलस्पून
केसर के धागे – 3/4 टी स्पून
पिस्ता कतरन – 1/2 टेबलस्पून
सूखे गुलाब की पंखुड़ियां – 1 टेबलस्पून
बादाम कतरन – 1/2 टेबलस्पून
चांदी का वर्क – 1 टी स्पून
चीनी – 1/2 कप

इसे भी पढ़ें: Palak Paneer Rollups Recipe: ब्रेकफास्ट में बनाएं पालक पनीर रोल अप्स, टेस्टी के साथ रहेंगे हेल्दी, देखें VIDEO

शाही टुकड़ा बनाने की विधि
प्रपोज़ डे पर शाही टुकड़ा बनाने जा रहे हैं तो सबसे पहले रबड़ी तैयार करें. इसके लिए एक नॉनस्टिक पैन में दूध डालकर उसे मीडियम आंच पर उबालें. जब दूध में मलाई जमें तो उसे कड़ाही के किनारों पर लगाते जाएं. दूध को बीच-बीच में चलाते जाएं. दूध को उबलकर आधा होने में लगभग 30 मिनट लगेंगे. इसके बाद इसमें कंडेंस्ड मिल्क और थोड़ा सा ब्रेड का चूरा डाल दें और अब दूध को 15 मिनट तक पकाएं.
बीच-बीच में दूध को चलाएं और किनारों की मलाई खुरचकर दूध के साथ पका लें. अब रवड़ी में इलायची पाउडर डालें और उसे ठंडा होने के लिए 10 मिनट तक अलग रख दें. इसके बाद रबड़ी को फ्रिज में आधा घंटे के लिए रख दें जिससे वह गाढ़ी हो जाएगी.
अब ब्रेड स्लाइस को लें और उनके चारों किनारों को काट लें. अब हर ब्रेड स्लाइस को तिकोना काटकर दो हिस्से कर लें. इसके बाद एक नॉनस्टिक पैन में देसी घी डालकर उसे मीडियम आंच पर गर्म करें. घी पिघलने के बाद उसमें ब्रेड स्लाइस डालें और उन्हें 3-4 मिनट तक सुनहरा होने तक तलें. इसके बाद ब्रेड स्लाइस को एक प्लेट में निकालकर अलग रख दें.

इसके बाद चाशनी बनाएं और इसके लिए एक बर्तन में एक चौथाई कप पानी और चीनी डालकर गर्म करें. गैस की फ्लेम को इस दौरान तेज रखें. 5 मिनट तक पकाने के बाद एक तार की चाशनी तैयार हो जाएगी. इसके बाद गैस बंद कर दें और उसमें एक चुटकी केसर और इलायची पाउडर डालकर अच्छे से मिक्स कर दें.

इसे भी पढ़ें: हाई ब्लड शुगर है तो खाएं सहजन का अचार, पोषण के साथ स्वाद भी है बेमिसाल, सिंपल तरीके से करें तैयार

इसके बाद तला हुए ब्रेड स्लाइस लें और उसके हर टुकड़े को चाशनी में डुबोकर 1-2 मिनट के लिए छोड़ दें. इससे ब्रेड स्लाइस में चाशनी अच्छी तरह से उतर जाएगी. इसके बाद ब्रेड स्लाइस को सर्विंग डिश में रख दें. इसके बाद ब्रेड स्लाइस के सभी टुकड़ों में टंडी रबड़ी को समान रूप से डाल दें. इनके ऊपर बादाम कतरन, पिस्ता कतरन, सूखे गुलाब की पंखुड़ियां, केसर धागे डालकर गार्निश कर दें. इसके बाद चांदी के वर्क से सजाएं (वैकल्पिक). प्रपोज डे पर अपने पार्टनर को शाही टुकड़ा सर्व करें.

About the Author

नीरज हिंदी पत्रकारिता में मास्टर डिग्री होल्डर हैं. इन्होंने EMRC इंदौर से जर्नलिज्म की पढ़ाई की है. पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 13 सालों से काम कर रहे हैं. न्यूज 18 हिंदी में अगस्त 2021 से लाइफस्टाइल वर्टिकल में काम कर रहे हैं. पूर्व में नेशनल, इंटरनेशनल सेक्शन में भी कार्य का अनुभव है. अब तक के करियर में कई मीडिया संस्थानों में काम कर चुके हैं. इसमें इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट और डिजिटल मीडिया शामिल हैं. पूर्व में न्यूज़ ट्रैक, इंदौर समाचार, सिटी न्यूज (एस्सेल ग्रुप), हैथवे न्यूज, ईटीवी भारत, नईदुनिया (जागरण ग्रुप) में सेवाएं दे चुके हैं.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle
प्रपोज़ डे पर शाही टुकड़ा से साथी का मुंह मीठा कराएं, रिश्ता बनेगा स्ट्रांग
और पढ़ें

फोटो

5 साल में 3 एक्टर्स ने दो फिल्मों में किया एकसाथ काम, की ताबड़तोड़ कमाई

जहानाबाद टॉप 5 स्कूल: यहां मिल गया दाखिला तो सेट है करियर, देखें डिटेल

बर्फ से लद चुकी हैं धौलाधार की पहाड़ियां, ये जगह हिमाचल का स्विट्जरलैंड

Tips: मिनटों में घर से भाग जाएंगे चूहे, दीवाली में करें धागे-आटे वाला जुगाड़

MP में दिखी बंदर जैसी मकड़ी, कांटेदार पैरों से करे शिकार, कहते 'घोस्ट स्पाइडर'

और देखें

ताज़ा समाचार

हलवाई भी नहीं जानते लौकी चना दाल की ये सीक्रेट रेसिपी, बस ये 1 चीज डालने पर...

कच्चा पनीर खाना ज्यादा फायदेमंद या फ्राइड पनीर? कब और कैसे खाना फायदेमंद

मंगलवार को शुभ योग का संयोग, हनुमान की विशेष पूजा से दूर होंगे सारे कष्ट

दो कच्चे आलू और एक कप सूजी से बनाएं क्रिस्पी नाश्ता, 10 दिन तक रहेगा फ्रेश

दिवाली पर डायबिटीज के मरीज क्या खाएं, क्या न खाएं? डॉक्टर से समझें पूरी लिस्ट

और पढ़ें
होमफटाफट खबरें
लाइव टीवीलोकल