लेटेस्ट खबरेंमनीअजब-गजबक्रिकेटबोर्ड रिज़ल्टफूडमनोरंजनवेब स्टोरीजफोटोकरियर/ जॉब्सलाइफस्टाइलहेल्थ & फिटनेसशॉर्ट वीडियोनॉलेजलेटेस्ट मोबाइलप्रदेशपॉडकास्ट दुनियाराशिNews18 Minisसाहित्य देशक्राइमLive TVकार्टून कॉर्नर#MakeADent #RestartRight #HydrationforHealth#CryptoKiSamajhCryptocurrency
होम / न्यूज / जीवन शैली /

Shahi Tukda Recipe: प्रपोज़ डे पर शाही टुकड़ा से साथी का मुंह मीठा कराएं, रिश्ता होगा स्ट्रांग, आसान है रेसिपी

वेज
5
50 min.

Shahi Tukda Recipe: प्रपोज़ डे पर शाही टुकड़ा से साथी का मुंह मीठा कराएं, रिश्ता होगा स्ट्रांग, आसान है रेसिपी

Shahi Tukda Recipe: शाही टुकड़ा मिठास से भरी एक स्वीट डिश है. इस वेलेंटाइन वीक (Valentine Week) के दौरान किसी भी दिन बनाया जा सकता है. हालांकि प्रपोज़ डे पर अपने पार्टनर के साथ इसे शेयर करना एक बढ़िया ऑप्शन हो सकता है. आइए जानते हैं शाही टुकड़ा बनाने की रेसिपी.

  • प्रेप टाइम 5 min
  • कुकिंग टाइम 50 min
  • सर्विंग6 लोग
  • कैलोरीज455
शाही टुकड़ा रेसिपी (Shahi Tukda Recipe).

शाही टुकड़ा रेसिपी (Shahi Tukda Recipe).

हाइलाइट्स

वेलेंटाइन डे का दूसरा दिन प्रपोज़ डे के तौर पर सेलिब्रेट किया जाता है.
प्रपोज़ डे पर अपने साथी के लिए स्पेशल शाही टुकड़ा बना सकते हैं.

शाही टुकड़ा रेसिपी (Shahi Tukda Recipe): वेलेंटाइन वीक (Valentine Week) में शाही टुकड़ा वैसे तो किसी भी दिन बनाया जा सकता है, लेकिन अगर प्रपोज डे पर बात बन जाए तो आप अपने साथी का मुंह शाही टुकड़ा के साथ मीठा करा सकते हैं. स्वाद से भरी ये स्वीट डिश काफी पसंद की जाती है. प्रपोज डे जैसे खास मौके लिए आप शाही टुकड़ा को स्पेशली तैयार कर सकते हैं. शाही टुकड़ा बनाने के लिए ब्रेड स्लाइस, रबड़ी समेत अन्य सामग्रियों का उपयोग किया जाता है. इसमें प्रयोग होने वाले इन्ग्रेडिएंट्स शाही टुकड़ा का स्वाद काफी बढ़ा देते हैं.आप अगर घर पर वेलेंटाइन वीक सेलिब्रेट कर रहे हैं तो प्रपोज डे पर अपने साथी के साथ रिश्ते को और भी स्ट्रांग बनाने के लिए शाही टुकड़ा बना सकते हैं. इसकी रेसिपी आसान है और स्वाद लाजवाब. आइए जानते हैं शाही टुकड़ा बनाने की सिंपल रेसिपी.

शाही टुकड़ा बनाने के लिए सामग्री
दूध – 4 कपब्रेड स्लाइस – 6कंडेंस्ड मिल्क – 2 टेबलस्पूनइलायची पाउडर – 1/2 टी स्पूनब्रेड का चूरा – जरूरत के मुताबिकदेसी घी – 4 टेबलस्पूनकेसर के धागे – 3/4 टी स्पूनपिस्ता कतरन – 1/2 टेबलस्पूनसूखे गुलाब की पंखुड़ियां – 1 टेबलस्पूनबादाम कतरन – 1/2 टेबलस्पूनचांदी का वर्क – 1 टी स्पूनचीनी – 1/2 कप

इसे भी पढ़ें: Palak Paneer Rollups Recipe: ब्रेकफास्ट में बनाएं पालक पनीर रोल अप्स, टेस्टी के साथ रहेंगे हेल्दी, देखें VIDEO

शाही टुकड़ा बनाने की विधि
प्रपोज़ डे पर शाही टुकड़ा बनाने जा रहे हैं तो सबसे पहले रबड़ी तैयार करें. इसके लिए एक नॉनस्टिक पैन में दूध डालकर उसे मीडियम आंच पर उबालें. जब दूध में मलाई जमें तो उसे कड़ाही के किनारों पर लगाते जाएं. दूध को बीच-बीच में चलाते जाएं. दूध को उबलकर आधा होने में लगभग 30 मिनट लगेंगे. इसके बाद इसमें कंडेंस्ड मिल्क और थोड़ा सा ब्रेड का चूरा डाल दें और अब दूध को 15 मिनट तक पकाएं.बीच-बीच में दूध को चलाएं और किनारों की मलाई खुरचकर दूध के साथ पका लें. अब रवड़ी में इलायची पाउडर डालें और उसे ठंडा होने के लिए 10 मिनट तक अलग रख दें. इसके बाद रबड़ी को फ्रिज में आधा घंटे के लिए रख दें जिससे वह गाढ़ी हो जाएगी.अब ब्रेड स्लाइस को लें और उनके चारों किनारों को काट लें. अब हर ब्रेड स्लाइस को तिकोना काटकर दो हिस्से कर लें. इसके बाद एक नॉनस्टिक पैन में देसी घी डालकर उसे मीडियम आंच पर गर्म करें. घी पिघलने के बाद उसमें ब्रेड स्लाइस डालें और उन्हें 3-4 मिनट तक सुनहरा होने तक तलें. इसके बाद ब्रेड स्लाइस को एक प्लेट में निकालकर अलग रख दें.

इसके बाद चाशनी बनाएं और इसके लिए एक बर्तन में एक चौथाई कप पानी और चीनी डालकर गर्म करें. गैस की फ्लेम को इस दौरान तेज रखें. 5 मिनट तक पकाने के बाद एक तार की चाशनी तैयार हो जाएगी. इसके बाद गैस बंद कर दें और उसमें एक चुटकी केसर और इलायची पाउडर डालकर अच्छे से मिक्स कर दें.

इसे भी पढ़ें: हाई ब्लड शुगर है तो खाएं सहजन का अचार, पोषण के साथ स्वाद भी है बेमिसाल, सिंपल तरीके से करें तैयार

इसके बाद तला हुए ब्रेड स्लाइस लें और उसके हर टुकड़े को चाशनी में डुबोकर 1-2 मिनट के लिए छोड़ दें. इससे ब्रेड स्लाइस में चाशनी अच्छी तरह से उतर जाएगी. इसके बाद ब्रेड स्लाइस को सर्विंग डिश में रख दें. इसके बाद ब्रेड स्लाइस के सभी टुकड़ों में टंडी रबड़ी को समान रूप से डाल दें. इनके ऊपर बादाम कतरन, पिस्ता कतरन, सूखे गुलाब की पंखुड़ियां, केसर धागे डालकर गार्निश कर दें. इसके बाद चांदी के वर्क से सजाएं (वैकल्पिक). प्रपोज डे पर अपने पार्टनर को शाही टुकड़ा सर्व करें.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|

Tags: Food Recipe, Lifestyle, Valentine Day, Valentine week

FIRST PUBLISHED : February 08, 2023, 08:04 IST