Trending:
गूगल पर
News18 चुनें

Veg Hot Dog Recipe: ब्रेकफास्ट में बनाएं वेज हॉट डॉग, ये है आसान रेसिपी

Written by:
Last Updated:

Veg Hot Dog Recipes: हॉट डॉग भले ही एक विदेशी फूड आइटम हो लेकिन भारत में ये काफी रच बस गया है. फास्ट फूड के तौर पर हॉट डॉग को काफी पसंद किया जाता है. आज हम आपको हॉट डॉग बनाने की आसान रेसिपी बताने जा रहे हैं.

impact short icon
इम्पैक्ट शॉर्ट्ससबसे बड़ी खबरों तक पहुंचने
का आपका शॉर्टकट
गूगल पर
News18 चुनें
 

वेज हॉट डॉग रेसिपी (Hot Dog Recipe): वेज हॉट डॉग का नाम सुनते ही बच्चे हों या बड़े सभी के मुंह में पानी आने लगता है. विदेशों से आयी हॉट डॉग डिश पारंपरिक तौर पर एक नॉनवेज फूड आइटम रहा है लेकिन भारत में आते ही इस फूड डिश में कई बदलाव हो गए हैं. मार्केट में नॉनवेज और वेज हॉट
डॉग आसानी से मिल जाता है. हमारे यहां फास्ट फूड के तौर पर हॉट डॉग काफी फेमस हो चुका है और किसी भी छोटी या बड़ी जगह पर हॉट डॉग आसानी से मिल जाता है.
वेज हॉट डॉग की डिमांड भी काफी ज्यादा है. अगर आप भी हॉट डॉग खाना पसंद करते हैं और ब्रेकफास्ट में इस रेसिपी को ट्राई करना चाहते हैं तो आज हम आपको वेज हॉट डॉग बनाने की आसान विधि बताने जा रहे हैं. इसकी मदद से आप स्वादिष्ट वेज हॉट डॉग तैयार कर सकते हैं.

ब्रेकफास्ट में बनाएं वेज हॉट डॉग, ये है आसान रेसिपी
वेज हॉट डॉग रेसिपी Hot Dog Recipe.

वेज हॉट डॉग बनाने के लिए सामग्री
हॉट डॉग बन्स – 2
मिक्स वेजिटेबल्स – 1 कप
आलू उबला – 1
चीज़ कद्दूकस – 1 कप
टमाटर कटा – 1
प्याज कटा – 1
चीज स्लाइस – 2
लहसुन पेस्ट – 2 टी स्पून
टमाटर सॉस – 1/4 कप
इटैलियन हर्ब्स – 1 टी स्पून
मक्खन – 2 टी स्पून
नमक – स्वादानुसार

इसे भी पढ़ें: नाश्ते में कुछ नया करना चाहते हैं ट्राई बनाएं अनियन रिंग्स

वेज हॉट डॉग बनाने की विधि
वेज हॉट डॉग बनाने के लिए सबसे पहले हम स्टफिंग तैयार करेंगे. इसके लिए गाजर, गोभी, शिमला मिर्च, फ्रांस बीन्स को लेकर उसके बारीक-बारीक टुकड़े कर लें. इनकी मात्रा इतनी हो की सभी को मिक्स करने के बाद 1 कप हो. अब एक कड़ाही में मक्खन डालकर उसे मीडियम आंच पर गर्म करें. जब मक्खन पिघल जाए तो उसमें बारीक कटा प्याज, बारीक कटे टमाटर डालकर भूनें.

इसे भी पढ़ें: ब्रेकफास्ट में स्वाद से भरपूर मसाला पराठा का लें मज़ा

जब प्याज का रंग लाइट गोल्डन हो जाए तो इसमें उबले कटे आलू, कटी हुई मिक्स वेजिटेबल्स और इटैलियन हर्ब्स डालकर सभी को अच्छी तरह से मिलाएं और कुछ देर तक पकने दें. 2-3 मिनट तक भूनने के बाद स्टफिंग में टमाटर सॉस डालें और मिक्स करें. इसके बाद गैस बंद कर स्टफिंग को ठंडा होने दे. मसाला ठंडा होने के बाद इसमें कद्दूकस चीज मिलाएं और अच्छे से मिक्स कर अलग रख दें.


अब हॉट डॉग बन्स लेकर उन्हें बीच में से आड़ा काटें. इसके बाद बन्स के एक ओर अच्छी तरह से बटर लगाएं. इसके बाद उसमें तैयार स्टफिंग को भर दें और चीज स्लाइस रख दें. अब हॉग डॉग के दूसरे भाग से स्टफिंग को कवर कर दें. अब एक नॉनस्टिक पैन में थोड़ा सा मक्खन डालकर गर्म करें. इस पर तैयार हॉट डॉग को 3-4 मिनट तक सेंक ले. आपका स्वाद से भरा हॉट डॉग तैयार हो चुका है.

About the Author

नीरज हिंदी पत्रकारिता में मास्टर डिग्री होल्डर हैं. इन्होंने EMRC इंदौर से जर्नलिज्म की पढ़ाई की है. पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 13 सालों से काम कर रहे हैं. न्यूज 18 हिंदी में अगस्त 2021 से लाइफस्टाइल वर्टिकल में काम कर रहे हैं. पूर्व में नेशनल, इंटरनेशनल सेक्शन में भी कार्य का अनुभव है. अब तक के करियर में कई मीडिया संस्थानों में काम कर चुके हैं. इसमें इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट और डिजिटल मीडिया शामिल हैं. पूर्व में न्यूज़ ट्रैक, इंदौर समाचार, सिटी न्यूज (एस्सेल ग्रुप), हैथवे न्यूज, ईटीवी भारत, नईदुनिया (जागरण ग्रुप) में सेवाएं दे चुके हैं.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle
ब्रेकफास्ट में बनाएं वेज हॉट डॉग, ये है आसान रेसिपी
और पढ़ें

फोटो

दीपावली के दिन बन रहा दुर्लभ संयोग, मां लक्ष्मी की कृपा से खुलेगा भाग्य

सम्मक्का सारलम्मा मंदिर में डिजिटल हुंडी शुरू, भक्त QR स्कैन कर चढ़ावा भेज सके

तुला समेत 4 राशियों के लिए आज से अच्छे दिन की शुरुआत! पढ़ें आज का टैरो राशिफल

Chhath Puja 2025: संतान की होगी प्राप्ति! तो छठ पूजा में करें यह खास उपाय

और देखें

ताज़ा समाचार

हलवाई भी नहीं जानते लौकी चना दाल की ये सीक्रेट रेसिपी, बस ये 1 चीज डालने पर...

कच्चा पनीर खाना ज्यादा फायदेमंद या फ्राइड पनीर? कब और कैसे खाना फायदेमंद

मंगलवार को शुभ योग का संयोग, हनुमान की विशेष पूजा से दूर होंगे सारे कष्ट

दो कच्चे आलू और एक कप सूजी से बनाएं क्रिस्पी नाश्ता, 10 दिन तक रहेगा फ्रेश

दिवाली पर डायबिटीज के मरीज क्या खाएं, क्या न खाएं? डॉक्टर से समझें पूरी लिस्ट

और पढ़ें
होमफटाफट खबरेंलाइव टीवीलोकल