फेयरवेल पार्टी में हुआ झगड़ा, किराए पर ली थार, फिर जो हुआ कभी सोचा नहीं होगा, पढ़ें दुश्मनी की खौफनाक कहानी
Bhind News: मध्य प्रदेश के भिंड में स्कूल फेयरवेल पार्टी के दौरान हुए विवाद के बाद हर्ष चौरसिया और उसके दोस्तों ने शिव रावत की हत्या कर दी. शिव अपनी मां का इकलौता सहारा था. फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.
- मध्य प्रदेश के भिंड में सनसनीखेज वारदात
- फेयरवेल पार्टी में हुए झगड़े के बाद हत्या
- बदमाशों ने किराए पर ली थी थार
रविरमन त्रिपाठी

भिंड. मध्य प्रदेश के भिंड जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. रौन कस्बे में एक निजी स्कूलों में पढ़ने वाले 2 स्टूडेंट्स के ग्रूप में स्कूल के फेयरवेल पार्टी के दौरान विवाद हुआ. इसके बाद स्कूल प्रबंधन ने दोनों छात्रों को समझाइश दिया और सुलह करा दिया था, लेकिन शायद ये उनकी गलतफहमी थी. दरअसल शिव रावत के पिता की सड़क हादसे में मौत हो गई थी. उसके बाद से वो अपनी मां कविता रावत के साथ मामा के घर रहता था. शिव रावत की स्कूल के ही दूसरे स्टूडेंट हर्ष चौरसिया से विवाद हुआ था. बदला लेने के लिए हर्ष चौरसिया और उसके 2 दोस्त सुमित राजावत और राम राजावत ने खौफनाक प्लानिंग तैयार की.
हर्ष और उसके दोस्तों ने राजीनामा करने के बहाने से शिव को बुलाया. फिर गाड़ी से कुचल कर उसकी हत्या कर दी. हर्ष चौरसिया, सुमित और राम राजावत ने ग्वालियर से 4500 रुपये में किराए पर थार गाड़ी ली. फिर पुराने हुए विवाद का बदला लेने के लिए शिव रावत और उसके 2 दोस्त रिशु और देवांश राजावत को पेट्रोल पंप के पास बने गोदाम पर बुलाया.
मां का इकलौता सहारा था शिव
शिव रावत और उसके दोस्त रिशु और देवांश राजावत बाइक पर पहुंचे. फिर राजीनामा को लेकर दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया. मारपीट भी हुई. इसके बाद बाइक पर सवार होकर शिव और उसके दोस्त रिशु और देवांश राजावत वहां से भाग निकले. ये देखकर आरोपी हर्ष चौरसिया, सुमित और राम राजावत ने थार गाड़ी से उनका पीछा किया. फिर बाइक को पीछे से टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार करीब 20 फीट ऊपर उछलकर जमीन पर गिरे. बदमाश इतने में नहीं रुके. उन्होंने गाड़ी को फिर से रिवर्स किया और जमीन पर तड़प रहे शिव को कुचल दिया. इसके बाद सभी मौके से फरार हो गए.
घटना की जानकारी मिलते ही रौन थाना पुलिस मौके पर पहुंची. फौरन घायलों को इलाज के लिए प्राथमिक उप स्वास्थ्य केंद्र रौन भेजा गया. गंभीर हालत देखते हुए तीनों को ग्वालियर रेफर कर दिया. हालांकि शिव रावत की रास्ते में ही मौत हो गई. शिव अपने घर का इकलौता चिराग था. पिता की सड़क हादसे में मौत के बाद बेसहारा मां के लिए शिव ही एक सहारा था, लेकिन उसे क्या पता कि स्कूल में हुए झगड़े का बदला उसके दोस्त ऐसे लेंगे. इस सनसनीखेज वारदात में एसपी असित यादव ने आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. फिलहाल आरोपी फरार है. पुलिस उनकी तलाश कर रही है.