MP AQI Today: एमपी की हवा अब भी बेहाल, ग्वालियर का इंडेक्स 168 पार, जानें अन्य जिलों का हाल
MP AQI Update Today: देशभर में मौसम बदल रहा है इसी बीच जहां आज कई महीनों बाद देश की राजधानी नई दिल्ली का AQI 100 के नीचे आया है. वहीं प्रदेश की हवा है की सुधारने का नाम ही नही ले रही है. आज एमपी में 120 का AQI दर्ज किया जा रहा है. Local18 की इस खास रिपोर्ट में जानिए मध्यप्रदेश में प्रदूषण और हवा का हाल.

भोपाल. देशभर में एयर क्वालिटी इंडेक्स अधिकतर समय बेकार लेवल पर रहता है. इसमें देश की राजधानी नई दिल्ली का सबसे आगे नाम आता है लेकिन काफी दिनों बाद देश की राजधानी का AQI 100 से नीचे आया है. जबकि दूसरी ओर मध्यप्रदेश मबेकार दौर से गुजर रहा है. आज एमपी के महानगरों में ग्वालियर की हवा सबसे खराब दर्ज हुई है.
एमपी में आज सोमवार (3 मार्च) को सुबह राजधानी भोपाल का AQI लेवल 125 दर्ज किया गया. खराब हवा के मामले में देश के सबसे साफ शहर इंदौर के हाल भी बिगड़े हैं. यहां का AQI 120 के स्तर पर है. एमपी में आए दिन हवा का स्तर बीते दिन का रिकॉर्ड तोड़ता नजर आता है पर आज बात अलग थी. Local18 की इस खास रिपोर्ट में जानिए मध्यप्रदेश के सभी बड़े शहरों की वायु गुणवत्ता.
एमपी के महानगरों में बेहाल हवा
मध्यप्रदेश के बड़े शहरों के हवा की बात करें तो ताजा आकड़ों के मुताबिक आज सोमवार (3 मार्च) को सुबह राजधानी भोपाल में वायु गुणवत्ता 125 AQI दर्ज हुई. इसी के साथ आर्थिक राजधानी इंदौर में सुबह वायु गुणवत्ता 120 पार दर्ज की गई. इसके अलावा बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में वायु गुणवत्ता 100 दर्ज हुई. वहीं, संस्कारधानी जबलपुर में भी हवा सुधरी है और शहर की वायु गुणवत्ता 103 AQI है. इसके बाद पिछले एक महीने से ग्वालियर एमपी का सबसे प्रदूषित शहर बना हुआ है, जहां AQI 168 के स्तर पर है. आप बाकीं शहरों की हवा का हाल भी मध्यप्रदेश प्रदूषण बोर्ड की वेबसाइट www.erc.mp.gov.in पर जाकर बड़ी ही आसानी से देख सकते हैं.
नई दिल्ली की हवा में रिकॉर्ड सुधार
देश की राजधानी नई दिल्ली में काफी समय बाद AQI 100 से नीचे आई है वर्ना देश की राजधानी वो जगह है, जहां लोग सालभर दुनिया के सबसे प्रदूषित शहर में से एक में सांस लेने को मजबूर होते हैं. इसी बीच देश की राजधानी में आज सुबह AQI रिकॉर्ड गिरावट के साथ 92 दर्ज हुआ. इसी के साथ दुनियाभर के सबसे प्रदूषित शहरों की लिस्ट में आज नई दिल्ली 132वें नंबर पर पहुंच गया है.