MP News: एमपी में किसानों की बल्ले-बल्ले, सीएम मोहन यादव ने दिया तोहफा, अब गेहूं और धान पर मिलेगा अतिरिक्त बोनस
MP News: मध्यप्रदेश के किसानों को बड़ी राहत! मुख्यमंत्री मोहन यादव ने गेहूं और धान के समर्थन मूल्य पर बोनस देने की घोषणा की. इससे किसानों को फायदा होगा. इस घोषणा के बाद प्रदेशभर के किसानों में उत्साह है.
भोपाल: मध्यप्रदेश सरकार ने किसानों के लिए बड़ी घोषणा की है. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बालाघाट में किसान सम्मेलन के दौरान गेहूं और धान के समर्थन मूल्य पर बोनस देने की घोषणा की, जिससे लाखों किसानों में खुशी की लहर दौड़ गई है. इस फैसले के प्रति आभार व्यक्त करने के लिए आज रविवार को भोपाल के ‘समत्व भवन’ में किसान आभार सम्मेलन आयोजित किया जाएगा, जिसमें हजारों किसान शामिल होंगे.

धान उत्पादकों को मिलेगा प्रति हेक्टेयर 4,000 रुपये का लाभ
बालाघाट किसान सम्मेलन में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने स्पष्ट किया कि प्रदेश में किसानों के लिए सभी योजनाएं पहले की तरह जारी रहेंगी. उन्होंने घोषणा की कि मुख्यमंत्री कृषक प्रोन्नति योजना के तहत धान उत्पादकों को अब प्रति हेक्टेयर 4,000 रुपये अतिरिक्त राशि मिलेगी.
इसके अलावा, मूल्य संवर्धन योजना के तहत वर्ष 2024 में 6.69 लाख किसानों ने 12.2 लाख हेक्टेयर में उगाई गई धान की बिक्री की है. इस योजना से किसानों को 488 करोड़ रुपये का अतिरिक्त लाभ मिलेगा.
गेहूं उत्पादकों को मिलेगा 175 रुपये प्रति क्विंटल बोनस
मुख्यमंत्री ने गेहूं उत्पादक किसानों को भी बड़ी राहत दी है. उन्होंने घोषणा की कि अब समर्थन मूल्य 2,425 रुपये प्रति क्विंटल के अलावा, 175 रुपये प्रति क्विंटल का अतिरिक्त बोनस भी दिया जाएगा. यानी अब किसानों को 2,600 रुपये प्रति क्विंटल गेहूं के लिए मिलेंगे.
भोपाल में होगा किसान आभार सम्मेलन
इस घोषणा के बाद प्रदेशभर के किसानों में उत्साह है. इस अवसर पर वे मुख्यमंत्री मोहन यादव का आभार व्यक्त करेंगे और सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न किसान हितैषी योजनाओं के लिए धन्यवाद देंगे.
