'मेरी भाषाई भूल थी', एमपी के मंत्री विजय शाह ने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर मांगी माफी
Vijay Shah News : मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री विजय शाह ने माफी मांगते हुए सोशल मीडिया पर वीडियो जारी किया है. उन्होंने कहा कि उनके शब्दों से किसी समुदाय, धर्म या देशवासियों की भावनाएं आहत हुई हैं, जो एक भाषाई भूल थी. शाह ने भारतीय सेना, कर्नल सोफिया और समस्त देशवासियों से हाथ जोड़कर क्षमा मांगी है. पहलगाम हमले के बाद दिए गए उनके अमर्यादित भाषण को लेकर विपक्ष उनके इस्तीफे की मांग कर रहा है.
भोपाल. मध्य प्रदेश सरकार के वरिष्ठ और विवादित मंत्री कुंवर विजय शाह ने अपने अभद्र भाषण के बाद सोशल मीडिया पर सार्वजनिक रूप से माफी मांगते हुए एक वीडियो संदेश जारी किया है. इस वीडियो में उन्होंने खुद को “भाषाई भूल” का दोषी मानते हुए कहा कि उनका उद्देश्य किसी भी धर्म, जाति या समुदाय को ठेस पहुंचाना नहीं था. उनके इस बयान से पहले उनके एक भाषण का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था, जिसमें उन्होंने अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया था.

विजय शाह ने अपने वीडियो में कहा, “जय हिंद. पिछले दिनों पहलगाम में हुए जघन्य हत्याकांड से मैं मन से बहुत दुखी एवं विचलित हूँ. मेरा राष्ट्र के प्रति अपार प्रेम और भारतीय सेना के प्रति आदर एवं सम्मान हमेशा रहा है. मेरे द्वारा कहे गये शब्दों से समुदाय, धर्म, देशवासियों को दुख पहुँचा है. यह मेरी भाषाई भूल थी. मेरा उद्देश्य किसी को ठेस पहुँचाने का नहीं था.” उन्होंने आगे कहा कि वे पूरी भारतीय सेना, बहन कर्नल सोफिया और समस्त देशवासियों से हाथ जोड़कर क्षमा मांगते हैं.
अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया, विपक्ष मांग रहा है इस्तीफा
विजय शाह के बयान से पहले, सोशल मीडिया और राजनीतिक गलियारों में उनके भाषण की कड़ी आलोचना की जा रही थी. विपक्षी दलों ने इसे असंवेदनशील और देशविरोधी बताया और उनके इस्तीफे की मांग की है. कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि “एक जिम्मेदार मंत्री का इस तरह का बयान न केवल सेना का अपमान है, बल्कि देश की सामाजिक एकता के लिए भी खतरा है. यदि उनमें नैतिक जिम्मेदारी है तो उन्हें इस्तीफा देना चाहिए.” इस पूरे विवाद के बीच विजय शाह की माफी को कुछ हलकों में ईमानदारी से लिया गया है, जबकि अन्य इसे राजनीतिक दबाव के चलते दिया गया ‘डैमेज कंट्रोल’ करार दे रहे हैं. सोशल मीडिया पर भी इस मुद्दे पर तीखी बहस छिड़ गई है, जहाँ कुछ लोग मंत्री के माफीनामे को स्वीकार कर रहे हैं, तो कई यूजर्स इसे अपर्याप्त मानते हुए कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
पूरा देश आपके बयान से शर्मिंदा, सुप्रीम कोर्ट ने माफी को “घड़ियाली आँसू” बताया
मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह द्वारा सेना अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी पर की गई विवादास्पद टिप्पणी पर सुप्रीम कोर्ट ने कड़ी प्रतिक्रिया दी. कोर्ट ने उनकी माफी को अस्वीकार करते हुए इसे “घड़ियाली आँसू” करार दिया था और कहा कि “पूरा देश आपके बयान से शर्मिंदा है” . सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले की जांच के लिए तीन वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों की एक विशेष जांच टीम (SIT) गठित करने का आदेश दिया है, जिसमें एक महिला अधिकारी भी शामिल हैं. कोर्ट ने मध्य प्रदेश पुलिस महानिदेशक को निर्देश दिया है कि वे 28 मई तक SIT की रिपोर्ट प्रस्तुत करें . हालांकि, कोर्ट ने विजय शाह की गिरफ्तारी पर फिलहाल रोक लगा दी है, लेकिन उन्हें जांच में सहयोग करने का आदेश दिया है.