Trending:
See this Page in:
app image

News18 ऐप में बेहतर न्यूज़ अनुभव

इंस्टॉल ऐप
browser image

ब्राउज़र में ही

जारी रखें
गूगल पर
News18 चुनें

MP के मुख्यमंत्रीः श्यामा चरण का सपना सच होता तो ‘वेनिस’ की तरह बसता भोपाल, क्यों टूट गया सपना?

Last Updated:

CMs of Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्रियों की लिस्ट में पंडित श्यामाचरण शुक्ल का नाम 3 बार आता है. अविभाजित मप्र की राजधानी भोपाल की खूबसूरती को बतौर सीएम जिस नेता ने सबसे पहली बार परखा, उनमें 'श्यामा भैया' का नाम प्रमुख है. उन्हें प्रदेश में हरित क्रांति का जनक भी माना जाता है. वे भोपाल को दुनिया के खूबसूरत शहरों की लिस्ट में लाना चाहते थे, इसके लिए सपना भी देखा था, मगर एक मुख्यमंत्री का यह आइडिया अमल में क्यों नहीं आ पाया, पढ़ें यह रिपोर्ट.

impact short icon
इम्पैक्ट शॉर्ट्ससबसे बड़ी खबरों तक पहुंचने
का आपका शॉर्टकट
गूगल पर
News18 चुनें
 

भोपाल. पं. श्यामाचरण शुक्ल का नाम मध्य प्रदेश के विजनरी मुख्यमंत्रियों में प्रमुखता के साथ लिया जाता है. वे राज्य में न केवल हरित क्रांति और सिंचाई प्रोजेक्ट्स के जनक माने जाते हैं, बल्कि अर्बन डेवलपमेंट यानी शहरी विकास को लेकर भी उनकी अलग सोच थी. प्रदेश की राजधानी भोपाल को लेकर देखे उनके सपने पर ही गौर करें तो इस शहर की झीलों के उपयोग को लेकर उनका अलग सपना था. वे भोपाल में बाणगंगा इलाके से भदभदा तक और जलमार्ग बनाना चाहते थे. बिल्कुल इटली के वेनिस शहर की तरह. अगर उनका सपना साकार होता तो भोपाल झीलों के दोनों तरफ डेवलप होता.

श्यामा चरण का सपना सच होता तो वेनिस की तरह बसता भोपाल
MP Chunav Trivia पंडित श्यामाचरण शुक्ल का नाम मध्य प्रदेश के दूरदर्शी मुख्यमंत्रियों में शुमार है. वे तीन बार इस पद पर पहुंचने वाले नेताओं में से एक रहे. Photo-News18

प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री पं. रविशंकर शुक्ल के पुत्र श्यामाचरण शुक्ल तीन बार एमपी के मुख्यमंत्री रहे. वे अविभाजित मप्र के राजिम विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते थे. वे 1957, 1962, 1967, 1972, 1990, 1993 और 1998 में इस क्षेत्र से विधायक चुने गए. इस बीच सिर्फ 1977 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा. श्यामा भैया के नाम से लोकप्रिय शुक्ला 1998 में महासमुंद सीट से सांसद चुने गए. अपने मुख्यमंत्री काल में भोपाल को लेकर उनका अलग दृष्टिकोण था.

यह भी पढ़ें- आइना बंगला मनहूस था, इसीलिए किराए के मकान में रहने चले गए डीपी मिश्रा!

जल मार्ग के लिए सर्वे भी कराया
मध्य प्रदेश की राजधानी में जलमार्ग बनाने के लिए उन्होंने बाणगंगा यानी रवींद्र भवन के पास से भदभदा तक जल मार्ग बनाने के लिए सर्वे भी करा लिया था. पंडित शुक्ल का मानना था कि पूरा भोपाल इस जलमार्ग के दोनों तरफ बसाया जाए. इस आइडिया पर उन्होंने काम करना भी शुरू कर दिया था, लेकिन इस पर काम करने के लिए उन्हें ज्यादा समय नहीं मिल सका और भोपाल के वेनिस बनने का सपना भी अधूरा ही रह गया.

जल शक्ति को पहचाने वाले नेता
देश और दुनिया में बीते दो दशक से पानी की ताकत पहचानते हुए काम किए जा रहे हैं. केंद्र में जल शक्ति मंत्रालय काम कर रहा है, लेकिन जल शक्ति को श्यामा चरण शुक्ल बहुत पहले ही भांप गए थे. वे शहरों में आर्थिक विकास के लिए भी पानी की उपयोगिता का विचार रखते थे तो ग्रामीण क्षेत्रों में सिंचाई से हरित क्रांति लाने पर काम करते थे. ग्रामीण क्षेत्र में विकास के लिए वे सिंचाई सुविधाओं को ही सबसे बड़ा जरिया मानते थे. नहरों के विस्तार के साथ ही वे कई छोटे सिंचाई प्रोजेक्ट भी लेकर आए. प्रदेश के तवा, बरगी, बारना और हलाली बांध जैसे सिंचाई प्रोजेक्ट उनके कार्यकाल में ही मूर्त रूप ले सके. यही वजह है कि आज इन परियोजनाओं के किसान समृद्ध रूप में स्थापित हैं.

पर्यावरण संरक्षण के लिए सामाजिक वानिकी प्रोजेक्ट
श्यामा चरण शुक्ल ने सिंचाई के अलावा पर्यावरण संरक्षण के लिए भी काम शुरू किया था. 1975 में लाए सामाजिक वानिकी (सोशल फॉरेस्ट्री) का प्रोजेक्ट भी उनकी परिकल्पना थी. इसके अलावा मेडिकल में प्री एग्जाम का विचार भी उन्हीं का रहा. शुक्ला सबसे पहले मार्च 1969 से जनवरी 1972 तक, इसके बाद दिसंबर 1975 से अप्रैल 1977 तक और फिर दिसंबर 1989 से मार्च 1990 तक तीसरी बार मुख्यमंत्री रहे. काबिले गौर है कि पूर्व मुख्य सचिव एमएन बुच उन्हें एकमात्र विजनरी मुख्यमंत्री मानते थे.

About the Author

Nikhil Suryavanshi is senior Journalist, author & Blogger. He has experienced with giant media groups like Network18, Dainik Bhaskar, Lokmat, Patrika and Free Press. He has written many articles and 3 digital books over Sports.
न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homemadhya-pradesh
श्यामा चरण का सपना सच होता तो ‘वेनिस’ की तरह बसता भोपाल
और पढ़ें

फोटो

वो स्कूल टीचर, उस जमाने में मिलते थे 5000, आज 1 मूवी के लेती है 7 करोड़!

मैदा में मिला दें ये चीज, घर में बनेगा दुकान जैसा समोसा और नमकीन

पूर्णिया के वीआईपी एरिया मे एक है यह एरिया,खूब फेमस

TV की रईस हसीना, 1 एपिसोड की फीस है 18 लाख, 250 करोड़ की संपत्ति करती है राज

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में मौजूद है ऐतिहासिक भीमपुर गेट, देखें फोटों

और देखें

ताज़ा समाचार

छतरपुर में कुत्ते की अंतिम यात्रा, अस्थियां विसर्जन के बाद तेरहवीं का आयोजन

आगर मालवा का बगलामुखी धाम: जहां दर्शन मात्र से मिलती है विजयश्री

हरदा-देवास के नर्मदा घाटों पर रातभर भूतों का मेला, तंत्र-मंत्र देख दंग हैं लोग

उज्जैन में गरबा पंडाल के कड़े नियम, लड़कियों के हाथों में डांडिया की जगह तलवार

अयोध्या धाम के राम मंदिर में दिव्य चमत्कार, भक्त हुए भाव-विभोर

और पढ़ें