MP Congress Protest: भोपाल में कांग्रेस के विधानसभा घेराव के दौरान टूटा मंच, कई नेता पहुंचे अस्पताल
Bhopal News: मध्य प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र के पहले दिन कांग्रेस सदन के घेराव करने निकली. इसी दौरान भोपाल के रंगमहल चोराहे पर प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस का स्टेज की टूट गया. इस हादसे में कई कांग्रेस नेता घायल हो गए हैं. सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.
- भोपाल में कांग्रेस का बड़ा प्रदर्शन
- प्रदर्शन के दौरान भोपाल में टूटा मंच
- हादसे में कई नेता घायल
भोपाल. मध्य प्रदेश कांग्रेस ने बजट सत्र के पहले दिन बीजेपी सरकार के विरोध में विधानसभा का घेराव करने की प्लानिंग की थी. इसके लिए राजधानी भोपाल के रंगमहल चौराहे में मंच भी लगाया गया. इसी कार्यक्रम के दौरान मंच अचानक टूट गया, जिससे कई कांग्रेस के नेता बुरी तरह घायल हो गए. कांग्रेस का मंच टूटने से पार्टी उपाध्यक्ष राजीव सिंह, सेवादल अध्यक्ष योगेंद्र यादव घायल हो गए.सभी घायलों का सिद्धांता अस्पताल में इलाज चल रहा है. इस हादसे में प्रवक्ता विवेक त्रिपाठी समेत कई अन्य कार्यकर्ता भी चोटिल हुए हैं. मंच जब टूटा तो वहां प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी और प्रभारी हरीश चौधरी भी मौजूद थे. हालांकि हादसे में दोनों बाल-बाल बचे. हादसे के वक्त दोनों स्टेज के पास ही मौजूद थे.बता दें कि किसान कांग्रेस आज विधानसभा का घेराव कर रही है.

कांग्रेस विधायक सचिन यादव ने मंच टूटने को बीजेपी की साजिश बताया है. तो वहीं नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार का कहना है कि षडयंत्रकरियों का पता लगाया जाएगा. आप मंच गिरवा सकते हैं, लेकिन कार्यकर्तओं का हौसला नहीं. इस हादसे में कांग्रेस प्रवक्ता शैलेंद्र पटेल भी घायल हुए हैं.