मंत्री नरेंद्र शिवाजी के सामने फफक-फफक कर रो पड़ी महिला कर्मचारी, बोली- बाथरूम में...रोना आता है
Indore News: मध्य प्रदेश के चिकित्सा मंत्री नरेंद्र शिवाजी सरकारी ऑफिस का निरीक्षण करने पहुंचे. इसी दौरान एक महिला उनके सामने रोने लगी. फिर उसने जो कहानी सुनाई उसे सुनकर वहां मौजूद लोग हैरान रह गए.
तुषार कंछल

इंदौर. मध्य प्रदेश के लोक स्वास्थ्य और चिकित्सा मंत्री नरेंद्र शिवाजी शुक्रवार को इंदौर पहुंचे. उन्होंने एमवाय अस्पताल के पास स्थित खाद्य और औषधि विभाग के ऑफिस का निरीक्षण किया. इस दौरान अव्यवस्थाओं को लेकर एक महिला कर्मचारी मंत्री के सामने फूट-फूटकर रोने लगी. हालांकि इस दौरान मंत्री के चेहरे पर स्माइल जरूर थी. अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. महिला ने मंत्री को बताया कि बाथरूम में सांप निकलते हैं. जर्जर बिल्डिंग होने की वजह से कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है. बताया जा रहा है कि यह पहली बार था जब इस ऑफिस में कोई मंत्री पहुंचे थे.
दरअसल इस ऑफिस की हालत बहुत जर्जर है. सालों से यहां सुविधाओं के अभाव में विभाग के अधिकारी कर्मचारी काम करने को मजबूर थे. विभाग जब्त की गई मिलावटी खाद्य सामग्री भी यही रखती है. सालों तक मामलों का निपटारा नहीं होने के कारण यहां जब्त किए गए खाद्य पदार्थ और सामग्री सड़ जाती है. इस वजह से अधिकारी और कर्मचारी बदबू के बीच ही काम करते है. शिकायत पर मंत्री ने खाद्य विभाग के दफ्तर का निरीक्षण किया. यहां उन्होंने अधिकारी और कर्मचारियों से उनके कामकाज की जानकारी ली.
मंत्री के सामने रो पड़ी महिला कर्मचारी
मंत्री नरेंद्र पटेल ऑफिस का निरीक्षण कर रहे थे. इसी दौरान महिला कर्मचारी अपनी परेशानी बताकर रो पड़ी. महिला कर्मचारी ने रोते हुए कार्यालय में होने वाली दिक्कतें बताई. महिला कर्मचारी नंदा पवार ने रोते हुए मंत्री को इस जर्जर भवन की पूरी कहानी बयां की.
महिला कर्मचारियों ने बताया कि 1998 से इसी भवन में ऑफिस चल रहा है. यहां सुविधाओं का अभाव है. कार्यालय की शुरुआती दौर में यहां बॉथरूम तक की सुविधा तक नहीं थी. कोई इस बात को पूछता है तो आज रोना आता है. कई बार यहां बाथरूम की सफाई तक हमने की है. बाथरूम और ऑफिस खुले में है. ऐसे में कई बार यहां सांप तक निकल आते हैं. हमारा हेड ऑफिस भोपाल में है. वहां सारी सुविधाएं हैं. यहां कोई सुविधा नहीं है. मैं चाहती हूं कि मेरे बाद यहां जो लोग आएं उनके लिए ऑफिस में सारी सुविधाएं हो.