खुशी-खुशी बॉयफ्रेंड के साथ निकली शादीशुदा महिला, अचानक बिगड़ी बात, फिर बेटी के सामने कर दिया हमला
Jabalpur News: मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक शख्स ने अपनी शादीशुदा प्रेमिका पर चाकू से हमला कर दिया. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. राहगीरों ने घायल महिला को अस्पताल पहुंचाया. फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.
- मध्य प्रदेश के जबलपुर में चौंकाने वाला मामला
- शादीशुदा प्रेमिका पर प्रेमी ने किया हमला
- पुलिस कर रही आरोपी युवक की तलाश
जबलपुर. मध्य प्रदेश के जबलपुर के बरगी क्षेत्र में एक सिरफिरे आशिक ने अपनी शादीशुदा प्रेमिका की मासूम बेटी के सामने उस पर चाकू से हमला कर दिया. प्रेमिका को जान से मारने की नीयत से हमला करने के बाद प्रेमी उसे घायल हालत में छोड़कर मौके से भाग निकला. बहरहाल मासूम बच्ची के रोने की आवाज सुनकर राहगीर मौके पर पहुंचे और महिला को अस्पताल भिजवाया. जानकारी के मुताबिक कोतवाली थाना क्षेत्र में रहने वाली कविता गुप्ता की एक साल पहले पड़ोस में रहने वाले नमन विश्वकर्मा से दोस्ती हो गई.

दोनों के बीच में अक्सर फोन पर बातचीत होती थी. रविवार को नमन ने कविता से बरगी डैम घूमने के लिए साथ चलने कहा. इसके बाद कविता अपनी 2 साल की बेटी को लेकर नमन के साथ बाइक पर बरगी के बरबटी गांव पहुंची थी.
पुलिस कर रही आरोपी की तलाश
कुछ देर घूमने के बाद नमन ने कविता से शादी करने की बात कही, लेकिन कविता ने पति और बेटी का हवाला देते हुए शादी करने से इनकार कर दिया. इससे आक्रोशित होकर नमन ने चाकू से कविता पर जानलेवा हमला कर दिया. नमन ने कविता की 2 साल की बेटी के सामने ही उसकी कमर और पीठ पर 6 बार हमला कर दिया.
ये भी पढ़ें: Sheopur News: नशे में कार ड्राइवर ने किया हंगामा, 2 लोगों को रौंदा, ग्वालियर रेफर
जानलेवा हमले के बाद कविता लहूलुहान हो गई और नीचे जमीन पर गिर गई. इसके बाद वह फरार हो गई. मासूम बच्ची बार-बार मां को चलने के लिए कह रही थी. जब कविता नहीं उठी तो मासूम बच्ची रोने लगी. इसके बाद राहगीरों ने महिला को एम्बुलेंस के जरिए अस्पताल पहुंचाया. बहरहाल पुलिस ने इस मामले में नमन के खिलाफ FIR दर्ज करते हुए उसकी तलाश शुरू कर दी है.