Summer Camp: गर्मी की छुट्टियों में बच्चों को मिलेगा नया हुनर, फ्री समर कैंप में सीखें डांस से लेकर योगा तक!
Summer Camp in Khargone: खरगोन के भीकनगांव स्थित अरहम इंटरनेशनल स्कूल में फ्री समर कैंप शुरू हुआ है, जो 5 जून 2025 तक चलेगा. कैंप में बच्चों को डांस, क्राफ्ट, कैलीग्राफी, स्पोकन इंग्लिश, सेल्फ डिफेंस, योगा और पर्सनालिटी डेवलपमेंट जैसी गतिविधियां सिखाई जाएंगी.
खरगोन. अगर आप भी गर्मी की छुट्टियों में अपने बच्चों को पढ़ाई के अलावा कुछ नया और रोचक सिखाना चाहते हैं, तो यह खबर आपके काम की है. दअरसल, खरगोन जिले फ्री समर कैंप शुरू हो हुआ है. यह कैंप 5 जून 2025 तक चलेगा. सुबह 8 बजे से 10:30 बजे तक बच्चों के लिए अलग-अलग एक्टिविटी कराई जाएंगी. खास बात ये है कि इसमें किसी तरह की फीस नहीं ली जाएगी, लेकिन बच्चों को पहले रजिस्ट्रेशन करवाना होगा.

गौरलतलब है कि, जिल के भीकनगांव के टेमला गांव में स्थित अरहम इंटरनेशनल में यह समर कैप लग रहा है. इस समर कैंप में बच्चों को डांस, क्राफ्ट, सेल्फ डिफेंस, हैंडराइटिंग और कैलीग्राफी सिखाई जाएगी. इसके साथ ही स्पोकन इंग्लिश, पर्सनालिटी डेवलपमेंट और योगा-मेडिटेशन जैसी एक्टिविटी भी होंगी. इन सब चीजों से बच्चों को नया सीखने मिलेगा और उनका आत्मविश्वास भी बढ़ेगा. टेलेंट को निखारने का अवसर भी मिलेगा. छुट्टियां मस्ती के साथ-साथ सीखने वाली भी बनेंगी.
कैसे करें रजिस्ट्रेशन ?
स्कूल एक महीने के इस समर कैंप में जो भी बच्चे भाग लेना चाहते हैं, उन्हें पहले रजिस्ट्रेशन करवाना होगा. रजिस्ट्रेशन के लिए मोबाइल नंबर 8085011503 पर संपर्क किया जा सकता है. स्कूल का इंस्टाग्राम पेज @arhamschool पर भी सारी जानकारी मिल जाएगी. बिना रजिस्ट्रेशन किए बच्चे कैंप में शामिल नहीं हो सकेंगे.
आने-जाने के लिए बस भी फ्री
बता दें कि, यह समर कैंप अरहम इंटरनेशनल स्कूल, ग्राम टेमला (भीकनगांव) में लगाया जा रहा है. स्कूल दादा जी मंदिर के सामने है, जहां आसानी से पहुंचा जा सकता है. स्कूल ने बच्चों के आने-जाने के लिए भीकनगांव बस स्टैंड से बस सुविधा भी रखी है. स्कूल ने सभी बच्चों और उनके माता-पिता से अपील की है कि वे इस फ्री समर कैंप का फायदा जरूर उठाएं.