राजस्थान का लड़का, ओरछा में करता था नौकरी, दोस्तों के साथ गया घूमने, अचानक हुआ हादसा, 2 दिन बाद मिली बुरी खबर
Orchha News: मध्य प्रदेश के ओरछा में जामनी नदी में नहाने गए युवक की डूबने से मौत हो गई. शहजाद राजस्थान का रहने वाला था और ओरछा की फ्लाई एक्स फैक्ट्री में काम करता था. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
- मध्य प्रदेश के ओरछा में बड़ी वारदात
- डूबने से राजस्थान के युवक की गई जान
- पुलिस कर रही मामले की जांच
ह्रदेश तिवारी

ओरछा. मध्य प्रदेश के निवाड़ी जिले की ओरछा तहसील क्षेत्र में जामनी नदी एक बार फिर हादसे की गवाह बनी. सोमवार की शाम को नदी में नहाने गए एक युवक की गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई. मृतक अपने दोस्तों के साथ यहां सेर सपाट करने के लिए पहुंचा था. पुलिस ने शव को बरामद कर मामले में जांच शुरू कर दी है. युवक की पहचान शहजाद कुरैशी के रूप में हुई है, जो राजस्थान के नागौद का निवासी था और ओरछा के प्रतापपुर में स्थित फ्लाई एक्स फैक्ट्री में कार्यरत था.
मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार को शहजाद अपने 4 पुरुष और 2 महिला दोस्तों के साथ जामनी नदी पर घूमने और नहाने के इरादे से पहुंचा था. सभी लोग मस्ती के मूड में थे और नदी में उतर गए. इसी दौरान अचानक शहजाद गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा.
दोस्तों ने की थी बचाने की कोशिश
साथी युवक-युवतियों ने बचाने की कोशिश की, लेकिन जब तक कोई मदद मिलती, वह पानी में समा चुका था. घटना के बाद दोस्तों ने फौरन ओरछा थाना पुलिस को सूचना दी. रात होने के कारण रेस्क्यू में परेशानी आई, लेकिन मंगलवार सुबह होते ही पुलिस और स्थानीय गोताखोरों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया. कुछ घंटों की मशक्कत के बाद शहजाद का शव बरामद कर लिया गया.
ओरछा थाना प्रभारी रामबाबू शर्मा ने बताया कि मृतक शहजाद ओरछा के प्रतापपुर में स्थित फ्लाई एक्स फैक्ट्री में काम करता था. वह कुछ समय से यहां रह रहा था. जैसे ही पुलिस को जानकारी मिली फौरन मौके पर पहुंचकर सर्च ऑपरेशन शुरू कराया गया और सुबह उसका शव निकाला गया. पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दे दी है. शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. हादसे के बाद से दोस्तों और फैक्ट्री कर्मचारियों में भी शोक की लहर है.