Trending:
गूगल पर
News18 चुनें

Ujjain: महाकाल मंदिर परिसर में खुदाई में निकल रहे नरकंकाल, क्या कह रहे पुरातत्वविद

Last Updated:

Ujjain News: महाकाल मंदिर (Mahakal Templa) के विस्तारीकरण के काम के दौरान मंदिर परिसर में खुदाई जारी है. मंदिर परिसर में खुदाई के दौरान नरकंकाल निकल रहे हैं. मुख्य पुजारी महेश पुजारी ने कहा कि ऐसे नरकंकाल मिलना शोध का विषय है.

impact short icon
इम्पैक्ट शॉर्ट्ससबसे बड़ी खबरों तक पहुंचने
का आपका शॉर्टकट
गूगल पर
News18 चुनें
 

उज्जैन. उज्जैन (Ujjain) में स्मार्ट सिटी (Smart City) और महाकाल मंदिर (Mahakal) के विस्तारीकरण का काम जारी है. मंदिर परिसर में खुदाई के दौरान नरकंकाल और हड्डियां निकल रही हैं. इससे हड़कंप मच गया और मजदूर घबरा गए. हालांकि ये शोध का विषय हैं कि ये किन लोगों के हैं. इनकी जांच करायी जाएगी कि ये कितने पुराने हैं. पुरातत्वविदों का कहना है कहीं ये मुगलों के अत्याचार के प्रमाण तो नहीं या साधु संतों के अवशेष भी हो सकते हैं.

Ujjain महाकाल मंदिर परिसर में खुदाई में निकल रहे नरकंकाल, क्या कह रहे जानकार
Ujjain. महाकाल मंदिर में खुदाई के दौरान अब तक मंदिर के अवशेष मूर्तिया मिल चुके हैं.

महाकालेश्वर मंदिर में 11 वीं शताब्दी के मंदिर और मूर्तियां निकलने के बाद अब मंदिर परिसर की जमींन में से नरकंकाल निकल रहे हैं. इससे वहां काम कर रहे मजदूर ज़रूर सहमे हुए हैं. महाकाल मंदिर विस्तारीकरण कार्य के दौरान मंदिर मिला था. उसके बाद एक माह से भोपाल पुरातत्व विभाग की देखरेख में खुदाई का काम चल रहा है. खुदाई में पहले कुछ मूर्तियां निकलीं और अब नर कंकाल और हड्डियां मिल रही हैं. अब मंदिर के अग्र भाग में खुदाई के दौरान नर कंकाल मिलने की खबर सामने आने के बाद संभवतः फॉरेंसिक या जियोलॉजी के अधिकारियो से जांच कराई जाए.

मूर्ति-मंदिर और अब कंकाल
उज्जैन में स्मार्ट सिटी के तहत महाकाल मंदिर विस्तारीकरण का काम किया जा रहा है. मई से खुदाई शुरू की गयी है. शुरुआत में पहले तो खुदाई में छोटी-छोटी मूर्तियां और कुछ दीवारें मिलीं. जब यह पता लगा कि यह मूर्तियां अति प्राचीन हैं तो उज्जैन कलेक्टर ने भोपाल पुरातत्व विभाग की टीम को उज्जैन बुलवाया और उन्हीं की देखरेख और संरक्षण में यह खुदाई करवाई गई. धीरे-धीरे खुदाई में परमार कालीन समय में बनवाई गई भगवानों की अलग-अलग मूर्तियां और करीब 1000 वर्ष पुराना मंदिर का ढांचा मिला. लेकिन अब जैसे-जैसे खुदाई गहरी होती जा रही है वो कई चौंकाने वाले रहस्य उगल रही है. खुदाई में अब जगह जगह से मानव नर कंकाल और नर कंकाल की हड्डियां निकल रही हैं जो कि एक बड़ा शोध का विषय है.

कहीं मुगलों के अत्याचार का प्रमाण तो नहीं
खुदाई कर रहे शोधकर्ता डॉ गोविंद सिंह बताते हैं कि खुदाई के दौरान मानव नर कंकाल और उसकी हड्डियां निकलना सामान्य है. लेकिन फिर भी इनका अलग से परीक्षण किया जाना चाहिए. 1000 वर्ष पुराना मंदिर का ढांचा निकला है. उस समय की इन पुरातत्व धरोहरों से यह पता चलता है कि मुगलों ने जब मंदिरों पर हमला कर लूटपाट की थी उसके प्रमाण इन मंदिरों में मिल रहे हैं. उस समय मुगल आतताइयों ने नरसंहार भी किए थे. यह प्राचीन नर कंकाल और मानव हड्डियां उन नरसंहारों का प्रमाण तो नहीं हैं. लेकिन इस बात का पुख्ता प्रमाण भी पुरातत्व विभाग की जांच के बाद ही पता चलेगा.

पहले भी मिल चुके हैं 3 नर कंकाल
महाकाल मंदिर में सन 2012 -13 में सिंहस्थ के लिए महाकाल मंदिर में बनायी जा रही टनल की खुदाई के दौरान भी तीन नर कंकाल मिले थे. लेकिन सिंहस्थ के शोर में बात दब गयी और उन कंकालों की जांच नहीं की गयी. इस बार जब पुरातत्व की टीम उज्जैन में बनी हुई है और उन्ही की देख रेख में काम चल रहा है ऐसे में नर कंकालों और हड्डियों की जांच की जाना चाहिए ताकि वर्षो पुराने राज सामने आ सकें.

शोध जारी
भोपाल पुरातत्व विभाग के गोविन्द सिंह जोधा ने कहा महाकाल मंदिर में खुदाई के दौरान पुरातत्व भोपाल की टीम को अब तक 11 वीं शताब्दी का परमार कालीन मंदिर, शिव परिवार की मूर्तियां, मंदिर स्थापत्य खंड उसके भाग, वास्तु खंड, मंजरी, कलश, आमलक, मंदिर के ऊपर 6 फ़ीट का मिटटी का डिपोसिट मिला है. 11 वीं शताब्दी का मंदिर है इससे कल्चर का पता चलेगा. खुदाई में मानव की हड्डियां मिली हैं इनकी स्टडी के बाद ही पता चलेगा कि ये किस वक्त की हैं.

साधु संतों के हो सकते हैं कंकाल
महाकाल मंदिर के मुख्य पुजारी महेश पुजारी ने कहा ऐसे नर कंकाल मिलना शोध का विषय है. संभवतः महाकाल मंदिर के आगे के भाग में पहले कई साधु संत रहते थे और उस दौरान संतों की समाधि होती थी. ये भी हो सकता है कि ये कंकाल या हड्डिया उन साधु संतो की हों.

न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homemadhya-pradesh
Ujjain: महाकाल मंदिर परिसर में खुदाई में निकल रहे नरकंकाल, क्या कह रहे जानकार
और पढ़ें

फोटो

इलाहाबाद विवि में 5 शिक्षकों की नियुक्ति, 59 की हुई पदोन्नति

SBI CBO Result 2025: 2,964 पदों के लिए नतीजे घोषित, अब इंटरव्यू की बारी

IB JIO Admit Card 2025: जूनियर इंटेलिजेंस ऑफिसर की परीक्षा का हॉल टिकट जारी

दांतों का डॉक्टर बन गया Apple में इंजीनियर, सिर्फ 11 साल में बदल डाला करियर

और देखें

ताज़ा समाचार

इंदौर के पास सांवेर में ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी, 3 की दर्दनाक मौत, 2 दर्जन घायल

MSME Convention 2025: ‘भारत सोने का बाज’, सीएम मोहन यादव ने दिए 197 करोड़ रुपए

भोपाल में 50 मीटर सड़क धंसी! 20 फीट गहरा गड्ढा बना, सवालों के घेरे में MPRDC

छतरपुर शहर की स्थापना की कहानी, 1,000 साल पुराना इतिहास छिपा है यहां

ग्रहण में बाहर आ जाए गर्भवती महिला, तो क्या विकलांग हो जाता है बच्चा? जानें सच

और पढ़ें
होमफटाफट खबरेंलाइव टीवीलोकल