महाराष्ट्र सरकार ने गणेश उत्सव के अगले दिन ईद-ए-मिलाद की छुट्टी की घोषणा की
इस घोषणा के बाद राज्य में बृहस्पतिवार और शुक्रवार के अवकाश के बाद सप्ताहांत होगा और दो अक्टूबर को महात्मा गांधी जयंती की छुट्टी होगी.
मुंबई: महाराष्ट्र सरकार ने मुस्लिम नेताओं के अनुरोध पर 29 सितंबर को ईद-ए-मिलाद की छुट्टी की घोषणा की है. इस साल अनंत चतुर्दशी और दस दिवसीय गणेश उत्सव का अंतिम दिन 28 सितंबर को है और इसी दिन पैगंबर मोहम्मद के जन्मदिन के रूप में मनाये जाने वाला त्योहार ईद-ए-मिलाद है. एक बयान के अनुसार अनंत चतुर्दशी और ईद-ए-मिलाद के अवसर पर मुंबई और अन्य स्थानों पर जुलूस निकाला जाता है और इसके मद्देनजर ऑल इंडिया खिलाफत के प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से कोई रास्ता निकालने का अनुरोध किया.

शिंदे ने एक वक्तव्य में कहा, ‘‘प्रतिनिधिमंडल ने अनुरोध किया है कि 29 सितंबर, शुक्रवार को छुट्टी की घोषणा की जाए ताकि पुलिस दोनों दिन (28 और 29 सितंबर) जुलूस के लिए बंदोबस्त कर सके. राज्य सरकार ने शुक्रवार को भी सरकारी अवकाश घोषित करने का निर्णय लिया है.’’
इस घोषणा के बाद राज्य में बृहस्पतिवार और शुक्रवार के अवकाश के बाद सप्ताहांत होगा और दो अक्टूबर को महात्मा गांधी जयंती की छुट्टी होगी. इस तरह इस बार मुंबईवासियों को लगातार पांच दिन छुट्टी मिलेगी. इन लॉन्ग वीकेंड को देखते हुए मुंबmumbaoईवासी आसपास के इलाकों में टूर पर निकल सकते हैं.
(इनपुट भाषा)