पुणे में भारी बारिश ने मचाई तबाही, बीच सड़क पर बह गई इनोवा कार, वीडियो देख कांप जाएगी रूह
Pune Rain Video:पुणे के दौंड तालुका में भारी बारिश से हालात गंभीर हैं. पुणे-सोलापुर हाईवे पर एक इनोवा कार बह गई, लेकिन लोग सुरक्षित हैं. प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है. IMD ने अगले 48 घंटों तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है.
न्यूज18 मराठी
Pune Rain: पुणे के दौंड तालुका में पिछले चार दिनों से हो रही लगातार बारिश ने हालात को बेहद गंभीर बना दिया है. सबसे चौंकाने वाला वीडियो रविवार को सामने आया जब पुणे-सोलापुर स्टेट हाईवे पर स्वामी चिंचोली इलाके में एक इनोवा कार तेज बहाव में बह गई. सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो को देखकर किसी की भी रूह कांप जाए. पानी के तेज बहाव में कार सड़क छोड़ देती है और कुछ ही सेकंड में बेकाबू होकर दूर तक बहती चली जाती है. गनीमत रही कि कार में बैठे लोग समय रहते बाहर निकल गए और कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ.

दौंड तालुका में बारिश ने ऐसी तबाही मचाई है कि कई नदियां और नाले उफान पर हैं. स्वामी चिंचोली सहित कई गांवों में भारी जलजमाव हो गया है. प्रशासन के अनुसार इलाके में दो से तीन छोटे पुल भी बह चुके हैं. जिससे अंदरूनी गांवों का संपर्क पूरी तरह टूट गया है. लगातार बारिश ने पुणे-सोलापुर जैसे महत्वपूर्ण हाइवे पर ट्रैफिक को भी ठप कर दिया है.
घरों में कैद लोग, अलर्ट पर प्रशासन
लगातार हो रही बारिश की वजह से राजमार्ग पर लंबा जाम लग गया है. पानी का बहाव इतना तेज है कि अब प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे अनावश्यक यात्रा से बचें और खतरे वाले इलाकों में न जाएं. स्थानीय पुलिस और बचाव दल सक्रिय हैं लेकिन तेज बहाव और बारिश ने राहत कार्यों को चुनौतीपूर्ण बना दिया है.
बारिश का जारी रहेगा कहर
पुणे और आसपास के क्षेत्रों में लगातार हो रही बारिश थमने का नाम नहीं ले रही है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अगले 48 घंटों तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. नदियों और नालों के उफान पर रहने की संभावना जताई गई है, जिससे निचले इलाकों में जलभराव और बाढ़ जैसे हालात और बिगड़ सकते हैं. प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे सुरक्षित स्थानों पर रहें और अनावश्यक यात्रा से बचें.
दिलचस्प बात यह है कि केरल में रिकॉर्ड समय से पहले पहुंचे दक्षिण-पश्चिम मानसून ने अब महाराष्ट्र को भी चौंकाते हुए तय समय से पहले दस्तक दे दी है. IMD के मुताबिक मानसून की उत्तरी सीमा अब महाराष्ट्र तक पहुंच चुकी है और आने वाले दिनों में यह पूरे राज्य को कवर कर सकता है. इससे बारिश की तीव्रता और बढ़ने की आशंका है.