मोदी कैबिनेट: मोदी सरकार में नंबर 2 बने अमित शाह, मिली ये बड़ी जिम्मेदारी
मोदी कैबिनेट में शामिल हुए अमित शाह ने लोकसभा चुनाव 2014 और 2019 में NDA को प्रचंड बहुमत दिलाया था. अटकलें वित्त मंत्रालय मिलने की थीं, बने गृह मंत्री
BJP अध्यक्ष अमित शाह ने मोदी मंत्रिमंडल में कैबिनेट मंत्री के तौर पर जब शपथ ली, तबसे उनके मंत्रालय को लेकर अटकलें लगाई जा रही थीं. आखिर उनका मंत्रालय तय हो गया. अमित शाह मोदी सरकार में नंबर दो की भूमिका में रहेंगे. उन्हें गृह मंत्री बनाया गया है. हालांकि अटकलें वित्त मंत्री बनने को लेकर भी थीं. लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने उनके लिए गृह जैसा अहम मंत्रालय चुना. मोदी के पिछले कार्यकाल में राजनाथ सिंह गृह मंत्री थे.

गुजरात के गृह मंत्री रह चुके हैं शाह
अमित शाह गुजरात के गृह मंत्री रह चुके हैं. साल 2002 में अमित शाह के अच्छे कामों को देखते हुए उन्हें गुजरात में गृह और ट्रांसपोर्ट मंत्रालय दिया गया था. इसके बाद 2007 में भी अमित शाह को एक बार फिर गुजरात कैबिनेट में शामिल किया गया और उन्हें गृह मंत्रालय के साथ-साथ ट्रांसपोर्ट, संसदीय कार्य, लॉ और एक्साइज डिपार्टमेंट का कार्यभार सौंपा गया.
ये भी पढ़ें- LIVE: एस जयशंकर, अमित शाह, स्मृति, राजनाथ, पासवान और बाबुल सुप्रियो समेत ये है मोदी कैनबिनेट 2.0 की पूरी लिस्ट
अरुण जेटली ने लिखी थी चिट्ठी
पिछली मोदी सरकार में वित्त मंत्री रह चुके अरुण जेटली इस बार दोबारा किसी मंत्रालय का जिम्मा उठाने को तैयार नहीं थे. अपनी खराब सेहत का हवाला देते जेटली ने नरेंद्र मोदी काे चिट्ठी लिखकर कहा था, 'मैं पिछले 18 महीनों से गंभीर बीमारी से पीड़ित हूं. चुनाव प्रचार खत्म होने के बाद जब आप केदारनाथ जा रहे थे, तब मैंने आपको औपचारिक तौर पर कहा था कि स्वास्थ्य कारणों से आगे मैं कोई जिम्मेदारी उठाने में असमर्थ रहूंगा.'
यह भी पढ़ें-
मोदी के इन दो मंत्रियों के नाम पर हैरान हुई दुनिया
एक क्लिक में देखें किस मंत्री को मिला कौन सा मंत्रालय
एक क्लिक और खबरें खुद चलकर आएंगी आपके पास, सब्सक्राइब करें न्यूज़18 हिंदी WhatsApp अपडेट्स