स्टेज पर दूल्हे को देख खुद को नहीं रोक पाई दुल्हन, की ऐसी हरकत शरम से लाल हो गया लड़का
दुल्हन ने मराठी गाने पर डांस करते हुए शादी में धमाकेदार एंट्री की, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है. वीडियो को लाखों लाइक्स मिल चुके हैं और नेटिज़न्स इसे बार-बार देख रहे हैं.
Dulha Dulhan Viral Video: सोशल मीडिया पर आए दिन शादी के कई वीडियो वायरल होते रहते हैं. पिछले कुछ दिनों में मजेदार वीडियो वायरल हुए हैं. आजकल शादी में हर इवेंट को खास बनाने की तैयारी होती है. खासकर दूल्हा-दुल्हन की एंट्री के लिए.अब शादी के मंडप में दुल्हन की एंट्री कैसे होगी, इस पर सभी की नजरें टिकी रहती हैं. इसके लिए खास इंतजाम किए जाते हैं. परिवार के लोग कई दिनों तक डांस की प्रैक्टिस करते हैं और शादी के दिन सबके सामने पेश करते हैं. पिछले कुछ दिनों से दुल्हन की शादी में एंट्री का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

जैसा कि हम सब जानते हैं कि यह एक ऐसा मौका होता है, जब शादी में आए ज्यादातर लोग दूल्हा और दुल्हन को पहली बार देखते हैं. इसलिए शादी के मंडप में आने का यह खास मौका सभी को यादगार बनाने की कोशिश होती है. ऐसी ही धमाकेदार एंट्री की है एक दुल्हन ने.
पढ़ें- होटल में ठहरा था शख्स, बाथरूम में घुसते ही निकल पड़ी चीख, सच्चाई जान लोगों ने पीट लिया माथा
दुल्हन ने क्या किया जो हो गई वायरल
शादी में दूल्हा-दुल्हन की एंट्री के मामले में पहले से काफी बदलाव आ गए हैं. अब दूल्हा दुल्हन का हाथ पकड़कर या दुल्हन शर्माते हुए सिर झुकाकर एंट्री नहीं करती. चाहे अरेंज मैरिज हो या लव मैरिज, शादी में दूल्हा-दुल्हन की एंट्री देखने लायक होती है. इसी तरह एक दुल्हन ने अपनी सहेलियों के साथ मराठी गाने पर डांस करते हुए जबरदस्त एंट्री की है. “आली ठुमकत नार लचकत मान मुरडत हिरव्या रानी” इस गाने पर दुल्हन का डांस सबका ध्यान खींच रहा था. यह वीडियो नेटिज़न्स को बहुत पसंद आ रहा है और वे इसे अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर कर रहे हैं.
हम अक्सर देखते हैं कि दुल्हन फूलों की चादर लेकर आती है या डोली में बैठकर आती है. या फिर दुल्हन आती है और उसके आसपास उसके भाई-बहन, दोस्त खड़े होते हैं और उस पर फूलों की पंखुड़ियों की बारिश करते हैं. इसलिए डांस करते हुए दुल्हन की एंट्री बहुत अलग साबित हुई है. वायरल वीडियो में दिख रहा है कि शादी के मंडप में बाराती दुल्हन का इंतजार कर रहे हैं. तभी अचानक “आली ठुमकत नार लचकत” गाना बजने लगता है. गाने के साथ ही दुल्हन के परिवार के लोग एक-एक करके नाचते हुए बाहर आते हैं. आखिर में दुल्हन की दमदार एंट्री होती है. उसके आते ही उसके साथ दो रिश्तेदार भी नाचने लगते हैं.
दुल्हन का यह वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर हुआ है और यह नेटिज़न्स का ध्यान खींचते हुए जबरदस्त हिट हो गया है. कुछ ही दिनों में इस वीडियो को लाखों लाइक्स मिल चुके हैं और नेटिज़न्स बार-बार इस सुंदर डांस को देख रहे हैं.