Weather Update: दिल्ली-NCR में रेड अलर्ट के बीच आया बवंडर, 79 KM/घंटा की हवाएं, बारिश और ओले भी… मेट्रो रोकी गई
Delhi-NCR Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में बुधवार शाम अचानक तेज आंधी के साथ बारिश आई. कई जगह ओले भी गिरे. IMD ने दो घंटे के लिए रेड अलर्ट जारी किया है.
नई दिल्ली: लगातार कई दिनों तक 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर के तापमान झेलने के बाद बुधवार शाम दिल्ली-NCR में मौसम ने अचानक करवट ली. राजधानी और आसपास के इलाकों में तेज हवाओं, बारिश और ओलों ने लोगों को चौंका दिया. सफदरजंग में 79 किमी प्रति घंटे तक की रफ्तार वाली हवाएं दर्ज की गईं. पालम में भी हवाओं की रफ्तार 72 किमी प्रति घंटे तक पहुंच गई. मौसम विभाग ने दिल्ली के लिए शाम 7:30 से 9:30 बजे तक रेड अलर्ट जारी किया है.

Delhi NCR Weather: दिल्ली मेट्रो रोकी गई
तेज आंधी-बारिश की वजह से तीन मूर्ति मार्ग पर एक बड़ा पेड़ गिर गया, जबकि लोधी रोड क्षेत्र में ओले गिरने की पुष्टि हुई है. इस खराब मौसम का असर मेट्रो सेवाओं पर भी पड़ा. दिल्ली मेट्रो ने कहा, ‘शहर में तेज़ तूफान के चलते मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) के तहत मेट्रो की मूवमेंट को नियंत्रित किया गया है.’ कई रूटों पर मेट्रो कुछ देर के लिए रुकी रही या धीमी गति से चलाई गई.
नोएडा, गाजियाबाद, करनाल… हर जगह वही हाल
नोएडा और ग्रेटर नोएडा वेस्ट में आंधी-तूफान के साथ तेज बारिश और ओलावृष्टि हुई. सेक्टर 10 में धूलभरी आंधी के चलते लोग खुद को बचाने की कोशिश करते नजर आए. बिजली की गड़गड़ाहट के साथ बारिश का सिलसिला जारी रहा.
गाजियाबाद और करनाल (हरियाणा) समेत कई जगहों पर तेज हवाएं, बारिश और बिजली चमकने की घटनाएं रिपोर्ट की गईं. मौसम विभाग के अनुसार, यह बदलाव हरियाणा के पास बने एक चक्रवाती परिसंचरण की वजह से हुआ है, जो पंजाब से बांग्लादेश तक फैले ट्रफ में स्थित है. इस ट्रफ को अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से नमी मिल रही है, जिससे मौसम में भारी बदलाव आया है.
मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले कुछ घंटों तक दिल्ली-NCR में इसी तरह की तेज हवाएं और बारिश जारी रह सकती है. लोगों को खुले में न निकलने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी गई है.

