कश्मीर: मुजाहिदीन कमांडर की धमकी, पंचायत चुनावों में हिस्सा लेने वालों पर फेकेंगे तेजाब
हिजबुल मुजाहिदीन कमांडर रियाज नाइकू ने कश्मीर के लोगों को चेतावनी दी है कि वे आगामी पंचायत चुनावों में हिस्सा न लें.
हिजबुल मुजाहिदीन कमांडर रियाज नाइकू ने कश्मीर के लोगों को चेतावनी दी है कि वे आगामी पंचायत चुनावों में हिस्सा न लें. आतंकी रियाज ने कहा है कि उसके संगठन ने तेजाब पहले से खरीद रखा है कि जो भी चुनावों में शामिल होगा उसके ऊपर हम तेजाब फेंक देंगे.

मुजाहिदीन कमांडर ने कश्मीर की जनता को धमकी देगी. इस वीडियो में आतंकी ने कहा है कि एक वो दौर था जब लोग हिंदुस्तानी फौजों से डरा करते थे लेकिन अब लोग फौज पर पत्थरबाजी करते हैं. पत्थरबाजों की तारीफ करते हुए उन्हें भारतीय सेना के खिलाफ मुजाहिदीन कमांडर ने कश्मीर के लोगों को भड़काया है. आतंकी ने कश्मीर के लोगों से ज्यादा से ज्यादा फौज के खिलाफ काम करने के लिए अपील की है.
ये भी पढ़ें-
DMK अध्यक्ष बनते ही बोले स्टालिन- मोदी सरकार को हमें सबक सिखाना है
भीमा कोरेगांव हिंसा: देश भर में छापे, नक्सलियों से संबंध के शक में वरवरा राव भी हिरासत में