Mumbai Attack: तहव्वुर राणा को सजा दिलाने की कमान सरकार ने किसे दी, जानिए टीम में कौन-कौन वकील?
Mumbai attack: मुंबई हमले के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा के खिलाफ मुकदमा चलाने की जिम्मेदारी तुषार मेहता को दी गई है. राणा पाकिस्तानी मूल का कनाडाई नागरिक है और एनआईए की गिरफ्त में है.
मुंबई हमले के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा के गुनाहों का हिसाब बहुत जल्द होगा. तहव्वुर राणा को उसके किए की सजा दिलाने की कमान भारत सरकार ने तुषार मेहता को दी है. जी हां, केंद्र सरकार ने गुरुवार को सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता की अगुवाई में वकीलों की एक टीम बनाई है. वकीलों की यह टीम 26/11 के मुंबई हमलों की जांच के सिलसिले में तहव्वुर राणा के खिलाफ मुकदमा चलाएगी. तहव्वुर राणा पिछले महीने ही अमेरिका से भारत लाए या है. वह पाकिस्तानी मूल का कनाडाई नागरिक है और अभी एनआईए की गिरफ्त में है.

गृह मंत्रालय ने एक नोटिफिकेशन में कहा कि केंद्र सरकार ने तुषार मेहता की अगुआई में स्पेशल पब्लिक प्रॉसीक्यूटर की एक टीम नियुक्त की है. वकीलों की इस टीम में एडिशनल सॉलिसिटर जनरल एसवी राजू, सीनियर वकील दयान कृष्णन और वकील नरेंद्र मान भी होंगे. ये टीम दिल्ली की एनआईए स्पेशल कोर्ट, दिल्ली हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में एनआईए यानी राष्ट्रीय जांच एजेंसी की तरफ से पेश होगी.यह टीम मुंबई अटैक से जुड़े एनआईए केस और दूसरे मामलों को देखेगी. यह नियुक्ति इस नोटिफिकेशन के जारी होने की तारीख से 3 साल के लिए या फिर केस का ट्रायल पूरा होने तक, जो भी पहले हो, के लिए की गई है.’
यहां बताना जरूरी है कि एडवोकेट कृष्णन और एडवोकेट मान को पिछले महीने ही इस केस में स्पेशल प्रॉसीक्यूटर नियुक्त किया गया था. अमेरिकी सरकार ने 10 अप्रैल को आतंकी तहव्वुर राणा को भारत को सौंप दिया था. इसके बाद एनआईए ने उसे गिरफ्तार कर लिया था. एनआईए ने तहव्वुर राणा से 30 दिनों तक पूछताछ की थी. इसके बाद पिछले हफ्ते उसे तिहाड़ जेल भेज दिया गया था.
एनआईए ने अपने कोर्ट डॉक्यूमेंट्स में दावा किया है कि आतंकी राणा 2006 से ही 26/11 के मुंबई हमलों की साजिश में शामिल था. वह 13 से 21 नवंबर 2008 के बीच भारत भी आया था. हमलों से ठीक पहले वह दुबई में था और अपने हैंडलर और पाकिस्तानी सेना के पूर्व अधिकारी अब्दुर रहमान पाशा से मिला था. इसके बाद वह चीन गया था. राणा चीन से हमलों के पहले दिन यानी 26 नवंबर, 2008 को अमेरिका वापस चला गया था. राणा पर अमेरिकी नागरिक हेडली को मुंबई में लश्कर के लिए संभावित हमलों की जगहों की रेकी करने के लिए कवर देने का आरोप है.

