Trending:
4.5
38.9K रिव्यू
10M+
डाउनलोड
3+
रेटिड फॉर 3+

ब्राउज़र में ही

जारी रखें
गूगल पर
News18 चुनें

वक्फ बिल...अबकी तो कमाल हो गया, 100% से ज्यादा कामकाज, टूट गया पिछला रिकॉर्ड, जानिए कैसा रहा संसद सत्र

Written by:
Agency:एजेंसियां
Last Updated:

Parliament Busget Session: संसद के बजट सत्र में 16 बिल पास हुए. लोकसभा और राज्यसभा में क्रमशः 118% और 119% कामकाज हुए. वक्फ संशोधन विधेयक सहित कई महत्वपूर्ण विधेयक पारित किए गए.

ख़बरें फटाफट
गूगल पर
News18 चुनें

संसद के बजट सत्र का शुक्रवार को समापन हो गया. संसद सत्र में इस बार खूब काम हुए. काम इतने हुए कि पिछला सत्र इसके सामने बौना साबित हो गया. लोकसभा और राज्यसभा ने संसद के बजट सत्र में 16 बिल पास किए. संसद के बजट सत्र के दौरान लोकसभा की कुल 26 बैठकें हुईं और इस दौरान वक्फ (संशोधन) विधेयक सहित 16 विधेयक पारित किये गए वहीं. लोकसभा में 118 प्रतिशत कामकाज हुआ. जबकि रज्यसभा में 119 प्रतिशत कामकाज हुआ. यहां ध्यान देने वाली बात है कि संसद के शीतकालीन सत्र में लोकसभा में 52 फीसदी और राज्यसभा में 39 फीसदी कामकाज हुआ था. इसलिए यह बजट सत्र कामकाज के लिए लिहाज से शानदार रहा. चलिए जानते हैं बजट सत्र क्यों था अहम.

वक्फ बिल और...संसद में तो कमाल हो गया, 100 से ज्यादा कामकाज, टूट गया रिकॉर्ड
लोकसभा और राज्यसभा ने शुक्रवार को समाप्त हुए बजट सत्र के दौरान 16 विधेयक पारित किए

  • संसद का बजट सत्र दो चरणों में था, जिसकी शुरुआत 31 जनवरी को हुई थी. इस दौरान दोनों सदनों ने वक्फ संशोधन विधेयक सहित कुछ महत्वपूर्ण कानूनों को पारित किया. इस संसद सत्र की सबसे बड़ी उपलब्धि रही कि मोदी सरकार ने वक्फ बिल को पास करवा लिया. अब राष्ट्रपति की मंजूरी मिलते ही यह कानून बन जाएगा. संसदीय कार्य मंत्रालय के एक आधिकारिक बयान के अनुसार, बजट सत्र के दौरान लोकसभा और राज्यसभा की प्रोडक्टिविटी यानी उत्पादकता क्रमशः करीब 118 प्रतिशत और 119 प्रतिशत रही. 31 जनवरी को शुरू हुआ संसद का बजट सत्र 2025 शुक्रवार को अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया.
  • केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू के मुताबिक, बजट सत्र के पहले भाग में लोकसभा और राज्यसभा की कुल 9 बैठकें हुईं. सत्र के दूसरे भाग में दोनों सदनों की 17 बैठकें हुईं. पूरे बजट सत्र के दौरान कुल 26 बैठकें हुईं. बजट सत्र की शुरुआत 31 जनवरी को राष्ट्रपति के संबोधन के साथ हुई थी.
  • लोकसभा सचिवालय के बयान के मुताबिक, सत्र के दौरान सदन में पारित किये गए अहम विधेयकों में वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2025 के अलावा वित्त विधेयक, 2025, विनियोग विधेयक, 2025, त्रिभुवन सहकारी यूनिवर्सिटी विधेयक, 2025 तथा आप्रवास और विदेशियों विषयक विधेयक, 2025 शामिल हैं.
  • लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की मानें तो बजट सत्र के दौरान कार्य उत्पादकता लगभग 118 प्रतिशत रही. कुल 26 बैठकें हुईं, जो 160 घंटे 48 मिनट तक चलीं. जबकि राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा कि इस दौरान सदन में वक्फ (संशोधन) विधेयक सहित कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई. उन्होंने बताया कि सत्र के दौरान 159 घंटे में 119 प्रतिशत कामकाज हुआ. इस सत्र में 49 निजी विधेयक पेश किए गए.
  • लोकसभा और राज्यसभा में वक्फ सशोधन बिल पेश किया गया था. दोनों सदनों से इसे पास करा दिया गया. लोकसभा में जहां 10 घंटे तक चर्चा हुई, वहीं राज्यसभा में वक्फ बिल पर 13 घंटे से अधिक समय तक चर्चा हुई.
  • मणिपुर में राष्ट्रपति शासन की उद्घोषणा का अनुमोदन करने वाले सांविधिक संकल्प को भी सत्र के दौरान पारित किया गया. राष्ट्रपति (द्रौपदी मुर्मू) के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर 17 घंटे 23 मिनट चर्चा हुई और जिसमें 173 सदस्यों ने भाग लिया.
  • मौजूदा (18वीं) लोकसभा का चौथा सत्र 31 जनवरी 2025 को शुरू हुआ था, जो शुक्रवार को संपन्न हो गया. बजट सत्र के दो चरण थे. पहला चरण 13 फरवरी को संपन्न हुआ था. वहीं, दूसरा चरण 10 मार्च को शुरू हुआ था. लोकसभा अध्यक्ष ने शुक्रवार दोपहर सदन की कार्यवाही अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दी.
  • लोकसभा में केंद्रीय बजट 2025-26 पर चर्चा 16 घंटे 13 मिनट तक चली और इसमें 169 सदस्यों ने भाग लिया. सदन में 10 सरकारी विधेयक पुरःस्थापित किये गए और 16 विधेयक पारित किये गए. राज्यसभा में भी कि इस सत्र के दौरान राष्ट्रपति के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव और बजट पर लंबी चर्चा हुई. राष्ट्रपति के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा तीन दिन तक चली और इसमें 73 सदस्यों ने हिस्सा लिया. जबकि बजट 2025-26 पर भी तीन दिन तक चर्चा हुई जिसमें 89 सदस्यों ने हिस्सा लिया.
  • इस सत्र के दौरान राज्यसभा में वक्फ़ (संशोधन) विधेयक 2025, आपदा प्रबंधन (संशोधन) विधेयक 2024, बैंककारी विधियां (संशोधन) विधेयक 2024, आप्रवास एवं विदेशी विषयक विधेयक 2025, तेलक्षेत्र (विनियमन तथा विकास) संशोधन विधेयक 2024, वायुयान वस्तुओं में हित संरक्षण विधेयक 2025 तथा त्रिभुवन सहकारी यूनिवर्सिटी विधेयक 2025 जैसे महत्वपूर्ण विधेयक पारित किए गए.
  • इस सत्र के दौरान कुल 11 विधेयक (लोकसभा में 10 और राज्यसभा में 1) पेश किए गए. लोकसभा ने 16 विधेयक पारित किए और राज्यसभा ने 14 विधेयक पारित/वापस किए. संसद के दोनों सदनों द्वारा पारित विधेयकों की कुल संख्या 16 है. बजट सत्र, 2025 के दौरान लोकसभा की उत्पादकता लगभग 118 प्रतिशत और राज्यसभा की उत्पादकता लगभग 119 प्रतिशत रही.

About the Author

Shankar Pandit has more than 10 years of experience in journalism. Before News18 (Network18 Group), he had worked with Hindustan times (Live Hindustan), NDTV, India News Aand Scoop Whoop. Currently he handle homepage (Central Desk) at hindi.news18.com . As per his interest he majorly focuses Politics, National, International and Current affairs news. He has Studied Journalism from Indian Institute of Mass Communication (IIMC), New Delhi. Shankar originally belongs to Muzaffarpur district of Bihar.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homenation
वक्फ बिल और...संसद में तो कमाल हो गया, 100% से ज्यादा कामकाज, टूट गया रिकॉर्ड
और पढ़ें

फोटो

क्या आप भी सीखना चाहते हैं हाईटेक खेती? राजस्थान सरकार दे रही है बड़ा मौका

पिता कश्मीरी पंडित, UK से आई बेटी, 1 KISS से एक्ट्रेस ने दी थी सनसनी

ठंड बढ़ने से पहले ही शुरू करें ये 7 धांसू बिजनेस, भर-भरकर होगी कमाई!

शुभमन-बुमराह समेत 4 खिलाड़ी टेस्ट सीरीज के लिए आज कोलकाता पहुंचेंगे- रिपोर्ट

छतरपुर के 5 चमत्कारी मंदिर, जहां शादी, संतान और स्वास्थ्य तीनों का मिलता वरदान

और देखें

ताज़ा समाचार

ढाका में लॉकडाउन! यूनुस के आवास पर भारी पुलिस तैनात, सड़कें बनीं छावनी

तेजस्वी से आहत हैं तेज प्रताप, बोले- रिश्ता हमेशा के लिए खत्म; मिली Y+ सुरक्षा

'हक' ने दूसरे दिन की डबल कमाई, लाखों में सिमटा 'जटाधारा' का कलेक्शन

साढ़े 6 लाख का इनामी डकैत ‘ठोकिया’! डॉक्टर बनने वाला लड़का कैसे बना खौफनाक

India China के लिए आज बड़ा दिन, आसमान में उड़ेगी नई 'दोस्ती'

और पढ़ें
होमफटाफट खबरेंलाइव टीवीलोकल