PM मोदी की गोद में बैठा यह बच्चा कौन है? प्रधानमंत्री कार्यालय में खूब लगाई दौड़
ओमप्रकाश धनखड़ ने परिवार संग पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. पीएम मोदी ने उनके पोते तेजस को स्नेह दिया और रिया-आशुतोष को विवाह की शुभकामनाएं दीं. धनखड़ ने इसे यादगार बताया.
- ओमप्रकाश धनखड़ ने परिवार संग पीएम मोदी से मुलाकात की.
- पीएम मोदी ने पोते तेजस को स्नेह दिया.
- धनखड़ ने मुलाकात को यादगार बताया.
नई दिल्ली. बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव ओमप्रकाश धनखड़ ने अपने परिवार के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सौजन्य भेंट की. इस मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने ओमप्रकाश धनखड़ के परिवार को आशीर्वाद दिया और उनके पोते तेजस को विशेष रूप से स्नेह दिया. यह भेंट न केवल निजी स्तर पर हृदयस्पर्शी रही, बल्कि राजनीतिक और सामाजिक नजरिये से भी महत्वपूर्ण मानी जा रही है. भाजपा के वरिष्ठ नेता ओमप्रकाश धनखड़ ने इस अवसर को यादगार बताते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपनी भावनाएं व्यक्त कीं. उन्होंने लिखा कि ‘परिवार को मिला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आशीर्वाद. तेजस को स्नेह, रिया व आशुतोष के विवाह उपरांत का आशीर्वाद, जीना आदित्य को परिश्रम की प्रेरणा और मां बावजी की शानदार चर्चा.’ इस पोस्ट ने कार्यकर्ताओं और समर्थकों के बीच उत्साह पैदा किया है.

सूत्रों के अनुसार, इस मुलाकात में धनखड़ ने अपने परिवार के सदस्यों- पोते तेजस, बेटी रिया, दामाद आशुतोष, और जीना आदित्य के साथ प्रधानमंत्री से उनके आवास पर भेंट की. प्रधानमंत्री ने सभी से आत्मीयता के साथ बातचीत की और विशेष रूप से तेजस को दुलार किया. रिया और आशुतोष, जिनका हाल ही में विवाह हुआ, को भी प्रधानमंत्री ने सुखमय दांपत्य जीवन के लिए शुभकामनाएं दीं. इसके अलावा, जीना आदित्य को मेहनत और समर्पण की प्रेरणा दी गई, जो युवाओं के लिए एक प्रेरक संदेश है.
मुलाकात का एक विशेष क्षण तब आया जब धनखड़ की मां के बारे में चर्चा हुई. प्रधानमंत्री ने उनकी सादगी और सामाजिक योगदान की सराहना की, जिसे धनखड़ ने गर्व का विषय बताया. यह भेंट न केवल पारिवारिक स्नेह का प्रतीक रही, बल्कि यह भी दर्शाती है कि प्रधानमंत्री मोदी अपने व्यस्त कार्यक्रम के बावजूद कार्यकर्ताओं और उनके परिवारों के साथ व्यक्तिगत जुड़ाव बनाए रखते हैं.
धनखड़ हरियाणा के प्रमुख भाजपा नेताओं में से एक हैं. उन्होंने इस मुलाकात को अपने परिवार के लिए अविस्मरणीय बताया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का आशीर्वाद और प्रेरणा उनके परिवार को नई ऊर्जा प्रदान करेगा. इस मुलाकात ने एक बार फिर यह साबित किया कि प्रधानमंत्री मोदी न केवल एक कुशल प्रशासक हैं, बल्कि एक संवेदनशील और पारिवारिक मूल्यों को महत्व देने वाले नेता भी हैं.