Trending:
See this Page in:
app image

News18 ऐप में बेहतर न्यूज़ अनुभव

इंस्टॉल ऐप
browser image

ब्राउज़र में ही

जारी रखें
गूगल पर
News18 चुनें

राहुल गांधी ने खेत में धान रोपी, ट्रैक्टर चलाया, किसान महिलाएं बोलीं- अपना घर दिखाओ तो यह दिया जवाब- देखें Video

Translated by:
Last Updated:

Rahul gandhi video: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने हरियाणा के सोनीपत स्थित मदीना गांव का एक वीडियो जारी किया है, जिसमें वह किसानों के साथ खेत पर काम करते दिखे. 12 मिनट के यूट्यूब वीडियो में किसानों और उनके परिवारों के साथ उनकी बातचीत, खेतों की जुताई, धान रोपने और एक चारपाई पर किसानों के साथ भोजन करते हुए दिखाया है. इसमें एक महिला जब कहती है 'अपना घर दिखाओ' तो राहुल ने जवाब दिया- 'मेरा घर नहीं है, सरकार ने छीन लिया है...'

impact short icon
इम्पैक्ट शॉर्ट्ससबसे बड़ी खबरों तक पहुंचने
का आपका शॉर्टकट
गूगल पर
News18 चुनें
 

नई दिल्ली. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने खेतों में ट्रैक्टर चलाते, धान रोपते और किसानों से बातें करते हुए एक और वीडियो जारी किया है. इसमें वह किसानों के घर पर खाना खाते हुए भी दिख रहे हैं. उन्होंने अपने ट्विटर पर जो वीडियो शेयर किया है, वह हरियाणा के सोनीपत के खेतों का है. इसमें राहुल गांधी किसानों के साथ खेतों में काम करते भी दिख रहे हैं. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को कहा कि किसान भारत की ताकत हैं और उनके दृष्टिकोण को सुनकर और समझकर देश में कई मुद्दों का समाधान किया जा सकता है. वह आठ जुलाई को हरियाणा के सोनीपत में स्थित मदीना गांव के खेतों में गए थे.

'घर नहीं है, सरकार ने छीन लिया', राहुल ने शेयर किया किसानों से बातचीत का Video
राहुल गांधी ने हरियाणा सोनीपत के मदीना गांव का एक वीडियो जारी किया जिसमें वह किसानों के साथ खेत पर काम करते दिखे.Image Congress Twitter

राहुल गांधी ने लगभग 12 मिनट के यूट्यूब वीडियो में किसानों और उनके परिवारों के साथ उनकी बातचीत, खेतों की जुताई, धान के पौधे लगाने और एक चारपाई पर किसानों के साथ भोजन करते हुए दिखाया है. उन्होंने वीडियो की एक छोटी क्लिप साझा करते हुए हिंदी में ट्वीट किया, ‘धान की रोपाई, मंजी पर रोटी – किसान हैं भारत की ताकत’.

राहुल ने लिखा, ‘सोनीपत, हरियाणा में मेरी मुलाकात दो किसान भाइयों, संजय मलिक और तसबीर कुमार से हुई. वो बचपन के जिगरी दोस्त हैं, जो कई सालों से एक साथ किसानी कर रहे हैं. उनके साथ मिलकर खेतों में हाथ बटाया, धान बोया, ट्रैक्टर चलाया, और दिल खोलकर कई बातें हुईं. गांव की महिला किसानों ने अपने परिवार की तरह प्यार और सम्मान दिया, और घर की बनी रोटियां खिलाईं.’


राहुल गांधी ने किसानों को कहा ‘सच्चा और समझदार’
किसानों के लिए राहुल गांधी ने लिखा, ‘सच्चे और समझदार हैं भारत के किसान- अपनी मेहनत भी जानते हैं, अपने अधिकार भी पहचानते हैं. जरूरत आने पर काले कानूनों के खिलाफ डट जाते हैं तो साथ में MSP और बीमा की सही मांग भी उठाते हैं. अगर हम उन्हें सुनें, उनकी बात समझें तो देश की कई समस्याएं भी सुलझ सकती हैं.’

जब महिला ने राहुल से पूछा अपना घर दिखाओ!
इस बातचीत के दौरान एक महिला ने राहुल गांधी से सवाल पूछते हुए कहा, ‘आप हमारे बारे में पूछताछ कर रहे हैं, इसलिए हमें अपने बारे में भी बताएं.’ इसके जवाब में 53 वर्षीय नेता ने कहा, ‘मैं दिल्ली से हूं. जब महिलाओं ने उनसे उन्हें दिल्ली के आसपास और अपने घर को दिखाने का अनुरोध किया, तो राहुल गांधी ने जवाब दिया, ‘मेरे पास घर नहीं है, सरकार ने इसे ले लिया.’

कांग्रेस ने साझा किया राहुल का वीडियो
कांग्रेस ने भी ट्विटर पर कहा, ‘भारत को एकजुट करने में किसानों का बहुत बड़ा योगदान है- वे जो अनाज पैदा करते हैं, वह देश की हर थाली का हिस्सा होता है, लेकिन उनकी ‘तपस्या’ को वह सम्मान नहीं मिलता, जिसका वह हकदार है. राहुल गांधी का वीडियो साझा करते हुए कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि राहुल गांधी ने अपनी भारत जोड़ो यात्रा को आगे बढ़ाते हुए किसानों और खेतिहर मजदूरों से मुलाकात की. उन्होंने कहा, ‘उन्होंने उनके साथ समय बिताया, उनकी बात सुनी और उनके संघर्षों, समस्याओं और शिकायतों को समझा.

राहुल से बोले किसान, मेरे बच्चों के भी सपने हैं, लेकिन…
राहुल गांधी को किसानों ने बताया कि वे किस तरह की समस्याओं का सामना कर रहे हैं. खेती पहले से कहीं अधिक चुनौतीपूर्ण क्यों हो गई है. वे महंगाई की मार से कैसे परेशान हैं और कृषि क्षेत्र में निजीकरण से किसे फायदा हो रहा है? उन्होंने कहा कि उनके भी कुछ सपने हैं. वे अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा भी देना चाहते हैं, लेकिन सरकार की ओर से कोई मदद नहीं मिल रही है.

हमें किसानों की बात विनम्रता से सुननी चाहिए
किसानों के साथ काम करते हुए और बात करने के बाद राहुल गांधी ने कहा, ‘हम किसानों और कृषि श्रमिकों के संघर्ष को सलाम करते हैं. हम स्पष्ट रूप से मानते हैं कि किसान हमारे देश की रीढ़ हैं. हमें उनकी हर बात सम्मान और विनम्रता के साथ सुननी चाहिए.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homenation
'घर नहीं है, सरकार ने छीन लिया', राहुल ने शेयर किया किसानों से बातचीत का Video
और पढ़ें

फोटो

दिल्ली की ये हैं सबसे सुरक्षित जगहें, परिंदा भी नहीं मार पाता पर, देखें Photos

अनुष्का शर्मा-विराट कोहली क्यों आए भगवान के करीब? जया किशोरी ने खोला राज

हर 6 महीने में दूसरी तरफ घूमता माता का सिर...पैरेलिसिस-पोलियो का होता इलाज!

सुपर फूड से कम नहीं यह बीज, ब्लड शुगर को कंट्रोल कर हडि्डयों को बनाता है मजबूत

नवरात्रि में एनर्जी बूस्ट का जादू है ये फूड,1 चम्मच से आती है चीते जैसी फुर्ती

और देखें

ताज़ा समाचार

महागठबंधन में सीएम फेस पर पप्पू यादव ने फिर बढ़ा दी तेजस्वी यादव की टेंशन

फसल को सड़ने से बचाने का घरेलू नुस्खा, एक एकड़ में आएगा सिर्फ ₹1000 का खर्च

नवरात्रि के दूसरे दिन मां ब्रह्मचारिणी के दर्शन को उमड़ा सैलाब!

अक्षत, रोली, हल्दी ही नहीं, मां को करना है प्रसन्न तो पूजा की थाली में रखें ये

ऋषभ पंत वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर, नहीं मिलेगी टीम में जगह

और पढ़ें