Una Gujarat Election Result Live: ऊना से बीजेपी के कालूभाई चानाभाई राठौड़ 43526 वोटों से जीते
Una Gujarat Election Result 2022 Live: ऊना विधानसभा चुनाव (Una Vidhansabha Election) के वोटों की गिनती खत्म हो गई है. ऊना से बीजेपी के कालूभाई चानाभाई राठौड़ 43526 वोटों से जीते हैं. यहां चुनाव के पहले चरण में 1 दिसंबर को वोट डाले गए थे.
Una Gujarat Election Result 2022 Live: गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 मतगणना जारी है. ऊना से बीजेपी के कालूभाई चानाभाई राठौड़ 43526 वोटों से जीते हैं. ऊना सीट पर 1 दिसंबर को पहले चरण में वोट डाले गए थे. ऊना विधानसभा सीट गिर सोमनाथ जिला और संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली सीट है. इस सीट पर कांग्रेस ने सबसे ज्यादा चुनाव जीते हैं. इस बार कांग्रेस ने सीटिंग विधायक वंश पुंजाभाई भीमाभाई (Vansh Punjabhai Bheemabhai) पर फिर से भरोसा जताया था. उन्हें 52334 वोट मिले. बीजेपी ने कालूभाई चानाभाई राठौड़ (केसी राठौड़) ( Kalubhai Chanabhai Rathore) (KC Rathore) को मैदान में उतारा. उन्होंने 95860 (करीब 57 फीसदी) मत मिले. आम आदमी पार्टी ने सेजल बेन खूंट (Sejal Ben Khunt) को चुनावी रण में 12922 वोट मिले.

कांग्रेस ने जीते हैं सबसे ज्यादा चुनाव
गुजरात की ऊना विधानसभा सीट कांग्रेस (Congress) के वर्चस्व वाली सीटों में गिनी जाती है. 2007 के चुनाव को छोड़ दें तो इस सीट से कांग्रेस ने 1980 से लगातार सभी चुनाव जीते हैं. हालांकि इस बार बीजेपी (BJP) और आम आदमी पार्टी (AAP) के प्रयास के चलते चुनाव त्रिकोणीय रहा.
ऐसा था पिछले चुनाव का हाल
पिछले चुनाव की बात की जाए तो साल 2017 में इस सीट पर कांग्रेस के वंश पुंजाभाई भीमाभाई को 72,775 वोट हासिल हुए थे. वहीं बीजेपी के हरीभाई बाघाभाई सोलंकी को 67,847 वोटो के साथ हार मिली थी. दोनों के बीच जीत हार का अंतराल 4928 वोटों का रहा था.
ढाई लाख से ज्यादा है मतदाताओं की संख्या
ऊना विधानसभा सीट पर कुल मतदाताओं की संख्या 26 7043 है. इसमें 130241 महिला मतदाता हैं. पुरुष मतदाताओं की संख्या 136799 है. इस सीट पर अन्य मतदाताओं की कुल संख्या 3 है.