एक तरफ पाकिस्तान वाली और दूसरी ओर भारत वाली... ज्योति मल्होत्रा से ज्यादा हैरान करनी वाली है जासूस हारून की कहानी
Spying Case: यूपी एटीएस ने हारून को अरेस्ट किया है और इस जासूस का परिवार दिल्ली में रहता है. बताया जा रहा है कि हारून की दो पत्नियां हैं एक पाकिस्तान में रहती है और एक दिल्ली में. बताया जा रहा है कि जासूसी कनेक्शन पर ATS की जांच जारी है और सोशल मीडिया अकाउंट्स से खुल सकते हैं कई राज...
नई दिल्ली. चार साल पहले यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा जब पाकिस्तान गई थीं और वहां से लौटकर भारत के खिलाफ जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार हुई थीं, तो पूरे देश में हड़कंप मच गया था. लेकिन अब जो कहानी सामने आई है, वह उससे भी ज्यादा चौंकाने वाली है, क्योंकि इस बार आरोपी की ‘पाकिस्तानी कनेक्शन’ वाली पत्नी तो पहले से ही वहां थी!

सीलमपुर के के-ब्लॉक में रहने वाले हारून को यूपी एटीएस ने गिरफ्तार किया है. उस पर देश से जुड़ी संवेदनशील जानकारी पाकिस्तान भेजने का आरोप है लेकिन यह कहानी सिर्फ हारून तक सीमित नहीं है. इसकी परछाई उसके पूरे परिवार पर पड़ चुकी है.
पाकिस्तानी बीवी, दो पत्नियां और दोहरी ज़िंदगी
हारून की मां और भाई ने बताया कि उसका पाकिस्तान से रिश्ता नया नहीं, बल्कि पारिवारिक है. हारून की मां ने भावुक लहजे में कहा कि उसकी पाकिस्तानी बीवी हमारी ही बुआ की बेटी है. जानकारी के मुताबिक, हारून की पत्नी पाकिस्तान के पंजाब, गुजरांवाला में रहती है और उसने अपने पहले पति से तलाक लेने के बाद हारून से शादी की थी. वहीं दिल्ली में हारून की एक और पत्नी रहती है. शबाना परवीन, जिससे हारून के तीन बच्चे हैं. शबाना को चार साल पहले ही हारून की दूसरी पत्नी के बारे में पता चला था. वह तब से खामोश थी, लेकिन अब जब पूरा मामला उजागर हुआ है, तो वह सदमे में है.
अगर जासूसी करते तो अमीर होते: मां का तंज
हारून की मां ने कैमरे के सामने कहा कि हमने कोई जासूसी नहीं की. अगर की होती तो हमारी बिल्डिंग खड़ी हो गई होती! एक पड़ोसी ने बताया कि हारून और उसके बच्चे हमारे जैसे ही थे. वो तो स्क्रैप का काम करता था. ऐसी कोई हरकत नहीं देखी कि वो देशद्रोह जैसे मामले में फंसेगा.
ATS को मिले पुख्ता सबूत
सूत्रों के अनुसार, हारून की गिरफ्तारी तब हुई जब उसके और पाकिस्तान दूतावास में काम कर चुके मुजम्मिल हुसैन के बीच कनेक्शन मिले हैं. दोनों मिलकर वीज़ा लगवाने के नाम पर लोगों से पैसे वसूलते थे और उसी कवर में संवेदनशील जानकारी की अदला-बदली भी शक के घेरे में है.
अब ATS के निशाने पर सोशल मीडिया
हारून के सोशल मीडिया अकाउंट्स से भी कई बड़े राज़ खुलने की उम्मीद जताई जा रही है। सूत्रों के मुताबिक, हारून ने 5 अप्रैल से 25 अप्रैल तक पाकिस्तान में वक्त बिताया था। अब जांच एजेंसियां यह जानने में जुटी हैं कि वहां वह किससे मिला और उसकी बीवी का किन पाकिस्तानी एजेंटों से संपर्क था?