ऑपरेशन सिंदूर के चलते उत्तर पश्चिम रेलवे का बड़ा फैसला, कई ट्रेनें रद्द और रीशेड्यूल, देखें लिस्ट
Operation Sindoor: उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण ने बताया कि जैसलमेर, बाड़मेर और बीकानेर जैसे सीमावर्ती क्षेत्रों में संचालित कई रेलसेवाएं आंशिक रूप से रद्द, रीशड्यूल या पूरी तरह प्रभावित रहेंगी.
भारत-पाकिस्तान सीमा पर बढ़ते तनाव और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद उत्तर पश्चिम रेलवे ने सुरक्षा कारणों से रेल यातायात में व्यापक बदलाव की घोषणा की है. उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण ने बताया कि जैसलमेर, बाड़मेर और बीकानेर जैसे सीमावर्ती क्षेत्रों में संचालित कई रेलसेवाएं आंशिक रूप से रद्द, रीशड्यूल या पूरी तरह प्रभावित रहेंगी.

गाड़ी संख्या 14661 बाड़मेर-जम्मूतवी एक्सप्रेस 09 मई 2025 को बाड़मेर से अपने निर्धारित समय सुबह 12:20 बजे के बजाय सुबह 06:00 बजे रवाना होगी. गाड़ी संख्या 74840 बाड़मेर-भगत की कोठी रेलसेवा 09 मई 2025 को बाड़मेर से सुबह 03:30 बजे के बजाय सुबह 06:30 बजे प्रस्थान करेगी.इसी तरह गाड़ी संख्या 15013 जैसलमेर-काठगोदाम रेलसेवा 09 मई 2025 को जैसलमेर से सुबह 02:40 बजे के बजाय सुबह 07:30 बजे रवाना होगी.
यह ट्रेन रहेगी आंशिक रद्द
गाडी संख्या 12468 जयपुर – जैसलमेर रेलसेवा जो दिनांक 08.05.25 को जयपुर से प्रस्थान है वह बीकानेर तक संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा बीकानेर-जैसलमेर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी. गाडी संख्या 12467 जैसलमेर – जयपुर रेलसेवा जो दिनांक 09.05.25 को जैसलमेर के स्थान पर बीकानेर से संचालित होगी. अर्थात् यह रेलसेवा जैसलमेर – बीकानेर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.
यह ट्रेन पूरी तरह से रहेगी रद्द
गाडी संख्या 14895 भगत की कोठी – बाड़मेर रेलसेवा दिनांक 09.05.25 को रद्द रहेगी. गाडी संख्या 14896 बाड़मेर – भगत की कोठी रेलसेवा दिनांक 09.05.25 को रद्द रहेगी. इसी तरह गाडी संख्या 04880 मुनाबाव – बाड़मेर रेलसेवा दिनांक 09.05.25 को रद्द रहेगी. गाडी संख्या 54881 बाड़मेर – मुनाबाव रेलसेवा दिनांक 09.05.25 को रद्द रहेगी.


