4 भाईयों ने घर को बना दिया हरियाली, अब 1000 से अधिक पौधों की करते हैं देखभाल, साथ में देते लोगों को सीख
भरतपुर के बयाना कस्बे में एक परिवार ने अपने घर को 1000 से ज्यादा पौधों से ढककर पर्यावरण संरक्षण की मिसाल पेश की है. चार भाई मिलकर इस गार्डन की देखभाल करते हैं और लोगों को जागरूक भी करते हैं.

भरतपुर:- भरतपुर जिले के बयाना कस्बे में एक परिवार ने ऐसा अद्भुत कार्य किया है, जो पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में मिसाल बन गया है. यह परिवार अपने घर को हरियाली से इस कदर ढक चुका है कि अब उनका घर एक छोटे से गार्डन जैसा दिखाई देता है. इस घर के आंगन, छत, कॉरिडोर और हर कोने में करीब 1000 से ज्यादा पौधे हैं. ये पौधे केवल सजावट के लिए नहीं लगाए गए, बल्कि यह इस परिवार की प्रकृति के प्रति गहरी निष्ठा और प्रेम का प्रतीक है.
इस पूरे हरे-भरे स्वर्ग की देख-रेख चार भाई रूपेंद्र सिंह, नरेंद्र सिंह, डॉ. शैलेन्द्र गुर्जर और जितेंद्र पटेल मिलकर करते हैं. वे रोजाना समय निकालकर पौधों को पानी देते हैं. उनकी नियमित देखभाल करते हैं. यही नहीं, इस गार्डन में फूलों से लेकर औषधीय और सजावटी पौधों की कई दुर्लभ प्रजातियां भी देखने को मिलती हैं, जिससे यह स्थान जैव विविधता का एक सुंदर उदाहरण बन गया है.
आसपास के वातावरण को रखता स्वच्छ
इस प्रयास की खास बात यह है कि इस घर का तापमान आसपास के अन्य घरों की तुलना में 5 से 6 डिग्री सेल्सियस तक कम रहता है. यह अपने आप में साबित करता है कि हरियाली केवल सौंदर्य नहीं, बल्कि जीवनदायिनी भी है. इसके अलावा इस घर की हरियाली ने न केवल इसके निवासियों की जीवनशैली को बेहतर बनाया है, बल्कि आस-पड़ोस के पर्यावरण को भी शुद्ध और ताजगी से भर दिया है.
ये भी पढ़ें:- राजस्थान में 5वीं तक के सिलेबस में होने जा रहा बदलाव, 32 लाख बच्चे पढ़ेंगे ये नई किताब, इस महीने उपलब्ध
लोगों को करते हैं जागरूक
घर को गार्डन में बदलने की यह अनोखी पहल अब बयाना और भरतपुर क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गई है. जो भी इस घर से गुजरता है, वह इसकी हरियाली से प्रभावित हुए बिना नहीं रह पाता. यह स्थान अब केवल एक निवास नहीं, बल्कि पर्यावरण प्रेम सामूहिक प्रयास और सकारात्मक सोच का प्रतीक बन गया है. इसके साथ इस घर के लोग पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक भी करते हैं. इस परिवार का यह सराहनीय कार्य समाज के लिए एक प्रेरणा है कि यदि हम चाहे, तो अपने सीमित संसाधनों में भी प्रकृति से प्रेम कर सकते हैं.