Dholpur News: मौसी के घर आए युवक के सीने में उतारी गोली, मौके पर ही हुई मौत, खौफ में आ गया पूरा गांव
Dholpur Latest News : धौलपुर के बाड़ी थाना इलाके के छावरीपुरा गांव में अरुण गुर्जर नामक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. वह मध्यप्रदेश के भिंड जिले का निवासी था और अपनी मौसी के घर आया था. हत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है. इस वारदात से पूरे गांव में खौफ का माहौल हो गया है.
हरवीर शर्मा.

धौलपुर. धौलपुर जिले के बाड़ी थाना इलाके के छावरीपुरा गांव में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतक का नाम अरुण गुर्जर था. वह मध्यप्रदेश के भिंड जिले के गुलियापुरा गांव का रहने वाला था. अरुण अपनी मौसी के घर छावरीपुरा आया हुआ था. बताया जाता है कि वह सोमवार को गांव में कुछ समय के लिए रुका था. तभी अचानक गोली चलने की आवाज गूंजी. गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग दहशत में आ गए. वे जब मौके पर पहुंचे तो अरुण खून से लथपथ पड़ा मिला. उसके सीने में गोली लगी हुई थी. गोली लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई. यह घटना इतनी तेजी से हुई कि किसी को कुछ समझ ही नहीं आया.
लोगों ने तुरंत स्थानीय पुलिस को सूचना दी. खबर मिलते ही बाड़ी कोतवाली और सदर थाना पुलिस समेत सीओ बाड़ी महेंद्र मीणा मौके पर पहुंचे. पुलिस ने घटनास्थल और आसपास के इलाके को घेर लिया. फोरेंसिक साइंस लैबोरेट्री (एफएसएल) की टीम को बुलाया गया. एफएसएल ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं. पुलिस ने अरुण के शव को पोस्टमार्टम के लिए स्थानीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. वहां आज उसका पोस्टमार्टम करवाया जाएगा.
हत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है
अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि अरुण को गोली किसने और क्यों मारी? गांव में इसको लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं. कोई इसे पुरानी रंजिश का नतीजा बता रहा है तो कोई इसे आपसी विवाद से जोड़ रहा है. लेकिन पुलिस ने अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है. पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच चल रही है और जल्द ही हत्या के पीछे की वजह और आरोपी का पता लगाया जाएगा. पुलिस ने कुछ लोगों से पूछताछ भी शुरू कर दी है जो उस वक्त घटनास्थल के आसपास मौजूद थे.
पूरे गांव में दहशत का माहौल
इस घटना ने पूरे गांव में दहशत का माहौल बना दिया है. लोग अपने घरों में सहमे हुए हैं. अरुण के परिवार वाले सदमे में हैं. बताया जा रहा है कि अरुण सीधा-सादा युवक था और उसका किसी से कोई झगड़ा नहीं था. ऐसे में इस हत्या ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं. क्या यह कोई सुनियोजित साजिश थी? या फिर कोई और वजह. पुलिस अब हर एंगल से पूरे मामले की जांच कर रही है.