BREAKING: राजस्थान में ई-सिगरेट के उत्पादन और बिक्री पर लगी रोक
स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि युवाओं में नशे की लत को रोकने के मकसद से कोर लगाई गई है. अब राज्य में ई-सिगरेट के विज्ञापन और ऑनलाइन खरीद बिक्री पर भी पाबंदी लग गई है.
सीएम अशोक गहलोत ने विश्व तंबाकू दिवस के मौके पर बड़ा फैसला लेते हुए प्रदेश में ई-सिगरेट पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है. इस प्रतिबंध में ई सिगरेट के उत्पादन, बिक्री पर रोक लगा दी गई है. सीएमओ में स्वास्थ्य विभाग की बैठक में ये अहम फैसला लिया गया है. साथ ही स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि युवाओं में नशे की लत को रोकने के मकसद से कोर लगाई गई है. अब राज्य में ई-सिगरेट के विज्ञापन और ऑनलाइन खरीद बिक्री पर भी पाबंदी लग गई है.

क्या है ई-सिगरेट
ई-सिगरेट या वाष्पीकृत सिगरेट एक बैटरी चालित उपकरण है जो निकोटीन या गैर-निकोटीन के वाष्पीकृत होने वाले घोल की सांस के साथ सेवन की जाने वाली खुराक प्रदान करता है. यह सिगरेट, सिगार या पाइप जैसे धुम्रपान वाले तम्बाकू उत्पादों का एक विकल्प है.
ई-सिगरेट से कैंसर का भी खतरा
आपको बता दें कि कई लोग ऐसा मानते हैं कि ई-सिगरेट सामान्य सिगरेट की तरह नुकसान नहीं करती लेकिन हाल ही में हुई एक स्टडी के मुताबिक, ई सिगरेट में इस्तेमाल होने वाले फ्लेवरिंग लिक्विड दिल को नुकसान पहुंचा सकते हैं.


